Greater Noida News : टाउनशिप के हर भूखंड से पाइप के जरिए प्लांट तक पहुंचेगा कूड़ा

IMG 20220912 WA0214 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 09:10 AM
bookmark
    Greater Noida : ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath) ने आईआईटीजीएनएल की इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप (Integrated Industrial Township of IITGNL) का जायजा लिया। उन्होंने ऑटोमेटिक वेस्ट कलेक्शन प्लांट को भी देखा। उसे चलवाकर अत्याधुनिक तकनीक के बारे में जानकारी ली। टाउनशिप के हर भूखंड से पाइप के जरिए इस प्लांट तक कूड़े को लाने की प्रक्रिया को समझा। कूड़े को प्रोसेस करने से प्राप्त होने वाली मीथेन गैस का इस्तेमाल बिजली बनाने में किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप में बिजली आपूर्ति के सिस्टम को भी समझा। उन्होंने टाउनशिप के प्लग एंड प्ले सिस्टम की सराहना की। बता दें कि पूर्व में इस टाउनशिप की प्लग एंड प्ले सिस्टम की प्रधानमंत्री भी सराहना कर चुके हैं। मुख्यमंत्री के समक्ष प्रधानमंत्री के स्पीच का वीडियो भी प्ले किया गया। इसके बाद मुख्यमंत्री के समक्ष आईआईटीजीएनएल और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के इंफ्रास्ट्रक्चर पर प्रस्तुतिकरण भी हुआ। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ व मेरठ मंडल के आयुक्त सुरेन्द्र सिंह ने अधीनस्थ अफसरों की मौजूदगी में प्रस्तुतिकरण दिया। योगी आदित्यनाथ ने औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने के लिए स्मार्ट इंडस्ट्रियल टाउनशिप को एक सराहनीय कदम बताया। इस दौरान औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, जिलाधिकारी सुहास एलवाई, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी दीप चंद्र, अमनदीप डुली व प्रेरणा शर्मा, प्रभारी जीएम प्रोजेक्ट सलिल यादव आदि मौजूद रहे।
अगली खबर पढ़ें

Stock Market: शानदार शुरुआत के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स में 294 अंक की हुई बढ़त

Images 88
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 08:01 PM
bookmark
मुंबई: शेयर बाजार की शुरुआत (Stock Market) आज बेहद मजबूती के साथ हो चुकी है। बीएसई का 30 स्टॉक्स वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 294 अंकों के फायदे करने के बाद 60408 के स्तर पर पहुंचकर खुल गया था। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज निफ्टी की शुरुआत भी हरे निशान के साथ हो चुकी है । जानकारी के मुताबिक अमेरिकी शेयर बाजार (Stock Market) का प्रमुख संवेदी सूचकांक डाऊ जोंस सोमवार 229 अंकों की बढ़त के बाद बंद हो गया था। नैस्डैक कंपोजिट में 1.27 प्रतिशत की उछाल हो चुकी है। कारोबार के अंत में 154 अंकों की छलांग करने के बाद 12266 पर और एसएंडपी 43 अंक या 1.06 अंक ऊपर बंद हुआ था। शुरुआती कारोबार में काफी बढ़त हुई। सेंसेक्स पर एशियन पेंट्स को छोड़ सभी स्टॉक हरे निशान में पहुंच गए थे। सेंसेक्स 317 अंकों की तेजी के साथ 60432 के स्तर पर पहुंच गया था। जबकि, निफ्टी 93 अंकों की बढ़त के साथ 18029 के स्तर पर बना हुआ है। शेयर बाजारों में सोमवार को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में तेजी हुई थी। बीएसई सेंसेक्स करीब 322 अंक चढ़कर 60,000 अंक के पार पहुंचकर बंद हो गया था। वैश्विक बाजारों के सकारात्मक रुख और बैंक, सूचना प्रौद्योगिकी तथा ऊर्जा कंपनियों के शेयरों में लिवाली से बाजार में तेजी होना शुरू हो गई है। तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 321.99 अंक यानी 0.54 प्रतिशत की मजबूती के साथ तीन सप्ताह के उच्चस्तर 60,115.13 अंक पर बंद हो गया था।
अगली खबर पढ़ें

Noida News : निजी अस्पतालों को सब्सिडी दे सरकार: डॉ. डीके गुप्ता

IMG 20220912 WA0226 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 01:54 AM
bookmark
Noida : नोएडा। फेलिक्स अस्पताल(Felix Hospital)  के चेयरमैन डॉ. डीके गुप्ता और डा. रश्मि गुप्ता ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अस्पतालों के संचालन के लिए सब्सिडी देने की मांग की। डॉ. गुप्ता ने कहा कि अभी अस्पताल को खोलने के लिए महंगी दरों पर भूमि खरीदने के साथ कामर्शियल दरों पर कर्ज लेकर इंफ्रास्ट्रक्चर और संसाधन खरीदना काफी महंगा पड़ता है। इससे मरीजों को सस्ती दरों पर इलाज करना काफी मुश्किल हो जाता है। इसलिए जरूरी है कि पीपीपी मॉडल पर गांव और शहर की स्वास्थ्य सेवाओं को निजी अस्पतालों की भागीदारी की मदद से बेहतर बनाया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान में सरकार ने पहले ही इन मांगों पर कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा दिया है।