Business News : वैश्विक रुख, मानसून की प्रगति से तय होगी शेयर बाजार की दिशा

11 24
Global trend, progress of monsoon will determine direction of stock market
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 03:41 AM
bookmark
नयी दिल्ली। शेयर बाजारों की दिशा इस सप्ताह काफी हद तक वैश्विक शेयर बाजारों के रुख, विदेशी कोषों की कारोबारी गतिविधियों और मानसून की प्रगति पर निर्भर करेगी। इसके अलावा निवेशकों की निगाह रुपये के उतार-चढ़ाव और कच्चे तेल की कीमतों पर भी रहेगी। शुक्रवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर बंद हुए थे।

Business News

विदेशी कोष के प्रवाह से भी बाजार को मिली मदद बाजार विश्लेषकों ने कहा कि अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में बढ़ोतरी नहीं की है, जिससे स्थानीय बाजार की धारणा मजबूत हुई। इसके अलावा सकारात्मक वैश्विक संकेतों तथा विदेशी कोषों के प्रवाह से भी बाजार को मदद मिली।

Political News : पीएसयू में दो लाख से अधिक नौकरियां खत्म, युवाओं की उम्मीदें कुचल रही सरकार : राहुल

मानसून की प्रगति पर है बाजार की नजर स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक प्रवेश गौर ने कहा कि भारतीय बाजार की मानसून की प्रगति पर नजर है। वैश्विक स्तर पर, आने वाले सप्ताह में अमेरिकी बाजार में उतार-चढ़ाव बढ़ सकता है। इसकी वजह यह है कि फेडरल रिजर्व के चेयरमैन को अमेरिकी कांग्रेस में अर्द्ध वार्षिक ब्योरा देना है। विश्लेषकों के अनुसार, वैश्विक बाजारों, विशेष रूप से अमेरिकी बाजार में सतत सुधार से पिछले सप्ताह स्थानीय शेयर बाजार भी चढ़ गए। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 758.95 अंक या 1.21 प्रतिशत के लाभ में रहा।

Business News

घरेलू संस्थागत निवेशकों से तय होगी बाजार की दिशा मास्टर कैपिटल सर्विसेज लि. के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंदर सिंह नंदा ने कहा कि इस सप्ताह शेयर बाजार की दिशा घरेलू और वैश्विक संकेतकों, कच्चे तेल के दाम, वैश्विक बाजारों का रुख और विदेशी और घरेलू संस्थागत निवेशकों के प्रवाह से तय होगी। बीते सप्ताह शुक्रवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 466.95 अंक या 0.74 प्रतिशत चढ़कर 63,384.58 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। इससे पहले एक दिसंबर, 2022 को सेंसेक्स 63,284.19 अंक के स्तर स्तर पर बंद हुआ था।

UP News : CM योगी ने Twitter पर बना डाला महा रिकॉर्ड, जानें क्या किया

महत्वपूर्ण रहेगी अमेरिकी बाजारों की भूमिका इसी तरह निफ्टी 137.90 अंक या 0.74 प्रतिशत चढ़कर 18,826 के नए रिकॉर्ड पर बंद हुआ। निफ्टी का पिछला रिकॉर्ड स्तर 18,812.50 अंक का था। रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष-तकनीकी शोध अजित मिश्रा ने कहा कि हमारा मानना है कि आगे चलकर अमेरिकी बाजारों की भूमिका महत्वपूर्ण रहेगी। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Business News : एक साल में 3 गुना रिटर्न देना वाला शेयर, पैसा लगाना है तो जानिए कंपनी के बारे में

8 9
Share giving 3 times return in a year, if you want to invest money then know about the company
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 07:08 PM
bookmark
मुंबई। इस कंपनी के शेयर ने बीते एक साल में निवेशकों को 3 गुना रिटर्न दिया है। कारोबारी साल 2023 नतीजों के लेकर शानदार रहा है। कंपनी में कई बड़े म्यूचुअल फंड्स ने निवेशक किया है। विदेशी संस्थागत निवेशकों के पास भी इस कंपनी में हिस्सेदारी है।

Business News

इस कंपनी की है बंपर कमाई कंडक्टर, वायर, स्पेश्यालिटी ऑयल से लेकर पॉलीमर और लुब्रिकेंट बनाने वाली कंपनी Apar Industries ने इस साल अब तक निवेशकों की बंपर कमाई कराई है। आज हम इस कंपनी के बार में हर जरूरी जानकारी देंगे, जो आपके लिए जानना की जरूरत है। इस कंपनी का सबसे पुराना कारोबार कंडक्टर बनाने का है। भारत ही नहीं, बल्कि ग्लोबल स्तर पर अपनी पहचान बनाने वाली इस कंपनी ने कंडक्टर कारोबार के लिए CTC-Global के साथ करोबार किया है। कंपनी का 50% कारोबार एक्सपोर्ट से आता है। अफ्रीक, उत्तरी और दक्षिणी अमेरिका से लेकर एशिया तक के कई देशों में इस कंपनी का कारोबार है। कई देशों में करती है एक्सपोर्ट कंपनी का दूसरा कारोबार सेगमेंट स्पेश्यालिटी ऑयल और लुब्रिकेंट बनाने का है और तीसरा सेगमेंट वैश्विक स्तर पर ट्रांसफॉर्मर के लिए ऑयल बनाने का है। ये कंपनी ने भारत समेत कई देशों में कोरोसिव सल्फर स्टैंडर्ड की ट्रांसफॉर्मर ऑयल बनाती और एक्सपोर्ट करती है। कंपनी का कस्टमर बेस बहुत बड़ा है और ग्राहकों की लिस्ट में फार्मा, टायर, कॉस्मेटिक्स से लेकर ऑटो लुब्रिकेंट तक का कारोबार है।

Political News : कांग्रेस के बिना भाजपा विरोधी कोई मोर्चा नहीं हो सकता प्रभावी : रालोद

कंपनी ने शुरू किया केबल कारोबार कंपनी ने केबल कारोबार भी शुरू किया है, जो कि मोटे तौर पर इंडस्ट्रियल केबल बनाती है और इसमें लगातार अपने कारोबारी स्तर को बढ़ा रही है। कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद को अपने लाइट ड्यूटी केबल रेंज के लिए एंडॉर्स किया है। Apar Industries स्पेश्यालइज्ड केबल बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी है। इसके अलावा वायर और केबल एक्सपोर्ट करने वाली भी सबसे बड़ी कंपनी है। न्यूक्लियर पावर, डिफेंस और रेलवे सेक्टर के लिए कंपनी अपने प्रोडक्ट्स सप्लाई करती है।

Business News

बीते कुछ सालों में एक्सपोर्ट में सबसे ज्यादा ग्रोथ कंपनी की आय और कामकाजी मुनाफे का पूरा कारोबार में हिस्सा सबसे ज्यादा है। आय के हिसाब से स्पेश्यालिटी ऑयल दूसरा सबसे बड़ा कारोबार है। लेकिन, कारोबारी साल 2023 में EBITDA और मार्जिन के लिहाज से दूसरा सबसे बड़ा कारोबार केबल सेगमेंट रहा। बीते कुछ सालों में कंपनी ने एक्सपोर्ट में सबसे ज्यादा ग्रोथ किया है। कारोबारी साल 2023 में केबल का प्रीमियम प्रोडक्ट्स रेंज करीब 44% तक बढ़ा है।

Biperjoy Effect : राजस्थान में बिपरजॉय का कहर, 36 घंटे से मूसलाधार बारिश जारी, 3 की मौत

कोविड के बाद बाजार में दिखा बेहतर माहौल प्रति यूनिट के लिहाज से कंडक्टर कारोबार का EBITDA प्रति MT बढ़कर 44,114 रुपये रहा। कोविड के बाद बाजार में बेहतर माहौल की वजह से इसमें तेजी देखने को मिली है। स्पेश्यालिटी ऑयल और लुब्रिकेंट कारोबार में EBITDA प्रति KL 4,781 रुपये प्रति KL रहा। सालाना आधार पर इसमें हल्की गिरावट देखने को मिली है। कारोबारी साल 2023 में कंपनी का एक्सपोर्ट करीब एक तिहाई से बढ़कर अब करीब 50% तक बढ़ चुका है। कन्वेंशनल और प्रीमियम कंडक्टर, केबल वॉल्यूम और डिमांड बढ़ने से कारोबारी कंपनी का फायदा मिला है। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Business News : एफपीआई ने जून में अब तक भारतीय शेयरों में 16,405 करोड़ रुपये डाले

5 9
FPIs put Rs 16,405 crore into Indian stocks so far in June
locationभारत
userचेतना मंच
calendar27 Nov 2025 06:38 PM
bookmark
नयी दिल्ली। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) का भारतीय शेयर बाजारों में निवेश का सिलसिला जून में लगातार चौथे महीने जारी है। देश की अर्थव्यवस्था के पुनरुद्धार और सकारात्मक वृद्धि परिदृश्य के बीच जून में अबतक विदेशी निवेशकों ने भारतीय शेयर बाजार में 16,405 करोड़ रुपये का निवेश किया है। डिपॉजिटरी के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।

Business News

मई में हुआ 43,838 करोड़ रुपये का निवेश एफपीआई ने मई में शेयरों में 43,838 करोड़ रुपये का निवेश किया था। यह उनके निवेश का नौ माह का उच्चस्तर था। अप्रैल में उन्होंने शेयरों में 11,631 करोड़ रुपये और मार्च में 7,936 करोड़ रुपये डाले थे। इससे पहले जनवरी-फरवरी के दौरान एफपीआई ने शेयरों से 34,000 करोड़ रुपये से अधिक की निकासी की थी।

Weather Update : भीषण गर्मी की चपेट में उत्तर भारत, यूपी, बिहार में 98 लोगों की मौत

जून में बनी रहेगी एफपीआई की रुचि वित्तीय सलाहकार कंपनी क्रेविंग अल्फा के प्रमुख भागीदार मयंक मेहरा ने कहा कि मौजूदा निवेश के रूझान को देखते हुए उम्मीद है कि एफपीआई की रुचि पूरे जून महीने में भारतीय बाजारों के प्रति बनी रहेगी। मौजूदा आर्थिक सुधार, कंपनियों की सकारात्मक आय और अनुकूल नीतिगत माहौल की वजह से एफपीआई का भारतीय बाजारों में सकारात्मक प्रवाह जारी रहेगा।

Business News

मूल्यांकन को लेकर हो सकती है चिंता मॉर्निंगस्टार इंडिया के एसोसिएट निदेशक-प्रबंधक शोध हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा कि भारतीय बाजार लगातार ऊपर चढ़ रहे हैं, जिसकी वजह से मूल्यांकन को लेकर चिंता पैदा हो सकती है। इसके अलावा सख्त नियामकीय नियमों की वजह से भी भारतीय बाजार में विदेशी पूंजी का प्रवाह प्रभावित हो सकता है। आंकड़ों के मुताबिक, एक से 16 जून के दौरान एफपीआई ने भारतीय शेयरों में शुद्ध रूप से 16,406 करोड़ रुपये का निवेश किया।

Delhi News : दक्षिण-पश्चिम दिल्ली में दो महिलाओं की गोली मारकर हत्या

बॉन्ड बाजार में पीएफआई ने किया 8,100 करोड़ का निवेश शेयरों के अलावा एफपीआई ने समीक्षाधीन अवधि में ऋण या बॉन्ड बाजार में भी 550 करोड़ रुपये डाले हैं। इस साल यानी 2023 में अबतक विदेशी निवेशक भारतीय शेयरों में 45,600 करोड़ रुपये का निवेश कर चुके हैं। वहीं बॉन्ड बाजार में उनका निवेश 8,100 करोड़ रुपये रहा है। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।