Stock Market: बढ़त के साथ शेयर बाजार की हुई शुरुआत, निवेशकों को मिली राहत

Stock Market
locationभारत
userचेतना मंच
calendar23 Jan 2023 03:49 PM
bookmark
Stock Market: मजबूत वैश्विक संकेतों के साथ घरेलू शेयर बाजार सोमवार को उछाल करने के बाद खुल गया था।सुबह 09:16 बजे BSE Sensex पर 249.67 अंक यानी 0.41 फीसदी की बढ़त के बाद 60,871.44 अंक के स्तर पर कारोबार जारी हो गया था। इसी तरह NSE Nifty पर 74.05 अंक यानी 0.41 फीसदी की तेजी के साथ 18,101.70 अंक पर पहुंच कर ट्रेंड हो रहा था।

सेंसेक्स पर शुरुआती कारोबार में इन शेयरों में दिखा उछाल

BSE Sensex पर शुरुआती कारोबार के दौरान टाटा मोटर्स (Tata Motors) में सबसे अधिक 1.33 फीसदी उछाल के साथ कारोबार जारी हो गया था। इसी तरह इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank), ICICI Bank, कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank), टाटा स्टील (Tata Steel), पावरग्रिड, एसबीआई (SBI), महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M), एक्सिस बैंक (Axis Bank), इन्फोसिस (Infosys), टीसीएस (TCS), सन फार्मा (Sun Pharma) के शेयरों 0.50 फीसदी से ज्यादा बढ़त पर कारोबार हो गया था। इनके अलावा एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), टेक महिंद्रा (Tech Mahindra), एचसीएल टेक (HCL Tech), एचडीएफसी (HDFC) और रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) में बढ़त के साथ ट्रेंड कर रहा था।

इन शेयरों में दिखी टूट

शुरुआती कारोबार में एशियन पेंट्स (Asian Paints), बजाज फिनजर्व (Bajaj Finserv), अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement), आईटीसी (ITC), एनटीपीसी (NTPC) और मारुति (Maruti) में लाल निशान पर कारोबार जारी था। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की बात करें तो सोमवार को मजबूती देखी जा रही है। रुपया 0.22 फीसदी मजबूत होकर 80.94 के स्तर पर पहुंच गया था। इससे पिछले सत्र में यह 81.12 के स्तर पर बंद हो गया था।
अगली खबर पढ़ें

Political News : वीआईएसएल संयंत्र को बंदी से रोकें पीएम मोदी : देवेगौड़ा

Deve gauda
PM Modi should stop VISL plant from closure: Deve Gowda
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 08:21 AM
bookmark
बेंगलुरु। पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनुरोध किया है कि वह कर्नाटक के भद्रावती में स्थित इस्पात संयंत्र वीआईएसएल को बंद करने का प्रस्ताव वापस लेने के निर्देश इस्पात मंत्रालय को दें। इस बाबत देवेगौड़ा ने पीएम मोदी को एक पत्र लिखा है।

Delhi News : दिल्ली के सरकारी स्कूलों को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बनाना चाहते हैं : केजरीवाल

Political News : Former Prime Minister HD Deve Gowda

देवेगौड़ा ने कहा कि गैर-रणनीतिक क्षेत्रों में केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रमों का निजीकरण करने अन्यथा बंद करने की नीति के तहत स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) प्रबंधन वीआईएसएल को बंद करने की कवायद शुरू कर चुका है। उन्होंने कहा कि इस संयंत्र की स्थापना महान इंजीनियर सर एम विश्वेसरैया ने की थी।

Cricket News : तीसरे एक दिवसीय मैच के लिए इंदौर पहुंचीं भारत और न्यूजीलैंड की टीमें

Political News : Steel Plant VISL

देवेगौड़ा ने रविवार को एक ट्वीट में इस पत्र का ब्योरा देते हुए कहा कि कर्नाटक में सार्वजनिक क्षेत्र की इकलौती इस्पात कंपनी वीआईएसएल है। अगर यह संयंत्र बंद हो गया तो इससे 20 हजार लोगों की आजीविका पर प्रतिकूल असर पड़ेगा। उन्होंने 15 जनवरी को लिखे पत्र में कहा है कि कुछ करोड़ रुपये के निवेश से इस कंपनी को एक लाभदायक उद्यम के रूप में बदला जा सकता है। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें। News uploaded from Noida #ChetnaManch  #चेतनामंच
अगली खबर पढ़ें

Adani Group : अगले 7 साल में 10 करोड़ पौधे लगाएगा अडानी उद्योग समूह

15 16
Adani Group
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 06:17 PM
bookmark

Adani Group : मुंबई/नई दिल्ली। भारत ही नहीं दुनियाभर में कारोबार करने वाले अडानी उद्योग समूह ने एक बड़ी घोषणा की है। समूह ने जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से निपटने के मकसद से वर्ष 2030 तक भारत में दस करोड़ पेड़ पौधे लगाने का फैसला किया है।

Adani Group

यह घोषणा Adani Group के आफिसियल ट्विटर हैंडल पर की गई है। इससे पूर्व इस समूह के संस्थापक व प्रसिद्ध उद्योगपति गौतम अडानी ​वैश्विक स्तर के एक मंच पर भी यह घोषणा कर चुके हैं। उनका कहना था कि जलवायु परिवर्तन की समस्या पूरे विश्व के लिए बड़ी समस्या है।

इस समस्या से निपटने के लिए दुनियाभर के वैज्ञानिकों द्वारा दिए गए सुझावों के अनुरुप अडानी उद्योग समूह बड़े पैमाने पर वैज्ञानिक ढंग से पेड़ व पौधें लगाने का अभियान चलाने जा रहा है। इस अभियान के तहत वर्ष 2030 में 10 करोड़ नए पेड़ पौधें लगाए जाएंगे।

Exclusive Chetna Manch : हत्यारे व बलात्कारी बाबा राम रहीम के चरणों में दंडवत पूरा सरकारी सिस्टम

Sports News : दुनिया पर राज करना है तो लाइन लेंथ पर काम करो, शमी की उमरान को सलाह

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें। News uploaded from Noida  #ChetnaManch  #चेतनामंच