दुनिया की सबसे महंगी डिश,1 किलो की कीमत में आ जाएगा 1 फ्लैट,फायदे ऐसे कि सुनकर चौंक जाएंगे

Kaviyar
Rich man's dish caviar eggs
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 06:50 PM
bookmark

Rich man's dish caviar eggs : दुनिया मे कई लोग बेहतरीन खाने के शौक़ीन होते हैं और जो दुनिया के किसी भी कोने में जा कर अपने मन पसंद टेस्टी फूड खाने के लियें लाखों खर्च कर सकतें हैं । ये खबर उन खाने के शौक़ीन लोगो के लिये हैं । आज हम बात करेंगे उस एक ऐसे फूड आइटम के बारें मे जिसकी कीमत हीरे की कीमत के बराबर हैं । ये एक खास तरह की मछली का अंडा हैं जो दुनिया का सबसे महंगा फूड आइटम माना जाता हैं । जिसे उसके दाम की वजह से 'अमीरों की डिश' कहा जाता हैं ।

अमीरों की डिश कैवियार एग्स :

खाने-पीने में  दिलचस्पी रखने वालों ने इस 'अमीरों की डिश' का नाम जरुर सुना होगा। खाने के शौकीन वे लोग, जो अलग-अलग किस्म के ज्यादा से ज्यादा जायकों का स्वाद लेना चाहते हैं, जो इनके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते हैं, उनकी लिस्ट में इस डिश का नाम जरूर शामिल होता है।सिल्की टेक्सचर वाले छोटे-छोटे दानें देखकर कोई भी इनका टेस्ट लेना चाहेगा, लेकिन कीमत सुन अमीर इंसान भी अपने दांतों तले उंगलियां दबा लेगा। ये महंगी डिश एक खास प्रकार की मछली के अंडे हैं जिसका नाम कैवियार हैं । आइये जानते हैं कि ये डिश इतनी खास और महंगी क्यों हैं ।

क्या है कैवियार एग्स:

कैवियार को 'अनफर्टिलाइज्ड सॉल्ट ऐग' के रूप में उल्लेखित किया जा सकता है । जिन्हें फ़िश रो' के नाम से भी जाना जाता हैं  । ये स्वाद में नमकीन होते हैं और इन्हें ठंडा ही परोसा जाता हैं । आमतौर पर ये दिखने में ब्लैक, ऑलिव ग्रीन, ग्रे और ऑरेंज कलर के होते हैं।असली कैवियार जंगली स्टरजन मछलियों  के अंडे को कहा जाता है। एक लंबे समय तक कैस्पियन सी और काला सागर ने दुनिया मे कैवियार मछली को पहुंचाया । लेकिन जरुरत से ज्यादा मछली पकड़ने के कारण इनकी आबादी कम होती जा रही हैं । जिसकी वजह से अब कृषि-उत्पादित कैवियार मशहूर होता जा रहा है । बता दें, मछली के आकार के आधार पर, एक स्टर्जन एक बार में कई मिलियन अंडे दे सकती है। इस प्रजाति को विलुप्त होने से बचाने के लिए शिकार पर रोक लगा दी गई और इस वजह से इसकी इन अंडों की कीमत और भी ज्यादा बढ़ गई।

कैवियार की कीमत क्या होती हैं:Rich man's dish caviar eggs

बाजार में कई अलग-अलग तरह के कैवियार मिलते हैं, जिसकी कीमत क्वालिटी पर निर्भर करती है। जानकारी के अनुसार 30 ग्राम कैवियार अंडों की कीमत लगभग 5 हजार से 8000 या इससे ज्यादा हो सकती है। वहीं किलों में बात करें तो इसकी कीमत 24 लाख से भी ज्यादा हो सकती है, क्योंकि इसके दाम क्वालिटी पर निर्भर करते हैं। इनमें बेलुगा कैवियार सबसे महंगा होता है, जिसकी कीमत इससे कहीं ज्यादा हो सकती है।

कैवियार एग्स का स्वाद और खासियत:

कैवियार खाने में बहुत स्मूद और बटरी होता है । स्वाद मे हल्का नमकीन होता हैं । कैवियार को टोस्ट या बिस्किट के साथ परोसा जा सकता है। आप चाहें तो इसमें थोड़ी सी फ्रेश क्रीम, कटे हुए प्याज और सजाने के लिए फ्रेश हर्ब्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इनको जितने ज्यादा समय तक स्टोर रखेंगे इनमें गुण और स्वाद उतना ही बढ़ जाता है । कैवियार एग पोषक तत्वों के मामले में भी कम नहीं हैं. इसमें ओमेगा 3 फैटी एसिड, विटामिन बी12, विटामिन सी, ए, ई, जिंक, मैग्नीशियम, आयरन और कैल्शियम भी अच्छी मात्रा में पाया जाता है। Rich man's dish caviar eggs

कोरियन ड्रामा के हैं शौकीन, ओटीटी पर देखें ये धमाकेदार ड्रामा

ग्रेटर नोएडा - नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।

अगली खबर पढ़ें

दुनिया की सबसे महंगी डिश,1 किलो की कीमत में आ जाएगा 1 फ्लैट,फायदे ऐसे कि सुनकर चौंक जाएंगे

Kaviyar
Rich man's dish caviar eggs
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 06:50 PM
bookmark

Rich man's dish caviar eggs : दुनिया मे कई लोग बेहतरीन खाने के शौक़ीन होते हैं और जो दुनिया के किसी भी कोने में जा कर अपने मन पसंद टेस्टी फूड खाने के लियें लाखों खर्च कर सकतें हैं । ये खबर उन खाने के शौक़ीन लोगो के लिये हैं । आज हम बात करेंगे उस एक ऐसे फूड आइटम के बारें मे जिसकी कीमत हीरे की कीमत के बराबर हैं । ये एक खास तरह की मछली का अंडा हैं जो दुनिया का सबसे महंगा फूड आइटम माना जाता हैं । जिसे उसके दाम की वजह से 'अमीरों की डिश' कहा जाता हैं ।

अमीरों की डिश कैवियार एग्स :

खाने-पीने में  दिलचस्पी रखने वालों ने इस 'अमीरों की डिश' का नाम जरुर सुना होगा। खाने के शौकीन वे लोग, जो अलग-अलग किस्म के ज्यादा से ज्यादा जायकों का स्वाद लेना चाहते हैं, जो इनके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते हैं, उनकी लिस्ट में इस डिश का नाम जरूर शामिल होता है।सिल्की टेक्सचर वाले छोटे-छोटे दानें देखकर कोई भी इनका टेस्ट लेना चाहेगा, लेकिन कीमत सुन अमीर इंसान भी अपने दांतों तले उंगलियां दबा लेगा। ये महंगी डिश एक खास प्रकार की मछली के अंडे हैं जिसका नाम कैवियार हैं । आइये जानते हैं कि ये डिश इतनी खास और महंगी क्यों हैं ।

क्या है कैवियार एग्स:

कैवियार को 'अनफर्टिलाइज्ड सॉल्ट ऐग' के रूप में उल्लेखित किया जा सकता है । जिन्हें फ़िश रो' के नाम से भी जाना जाता हैं  । ये स्वाद में नमकीन होते हैं और इन्हें ठंडा ही परोसा जाता हैं । आमतौर पर ये दिखने में ब्लैक, ऑलिव ग्रीन, ग्रे और ऑरेंज कलर के होते हैं।असली कैवियार जंगली स्टरजन मछलियों  के अंडे को कहा जाता है। एक लंबे समय तक कैस्पियन सी और काला सागर ने दुनिया मे कैवियार मछली को पहुंचाया । लेकिन जरुरत से ज्यादा मछली पकड़ने के कारण इनकी आबादी कम होती जा रही हैं । जिसकी वजह से अब कृषि-उत्पादित कैवियार मशहूर होता जा रहा है । बता दें, मछली के आकार के आधार पर, एक स्टर्जन एक बार में कई मिलियन अंडे दे सकती है। इस प्रजाति को विलुप्त होने से बचाने के लिए शिकार पर रोक लगा दी गई और इस वजह से इसकी इन अंडों की कीमत और भी ज्यादा बढ़ गई।

कैवियार की कीमत क्या होती हैं:Rich man's dish caviar eggs

बाजार में कई अलग-अलग तरह के कैवियार मिलते हैं, जिसकी कीमत क्वालिटी पर निर्भर करती है। जानकारी के अनुसार 30 ग्राम कैवियार अंडों की कीमत लगभग 5 हजार से 8000 या इससे ज्यादा हो सकती है। वहीं किलों में बात करें तो इसकी कीमत 24 लाख से भी ज्यादा हो सकती है, क्योंकि इसके दाम क्वालिटी पर निर्भर करते हैं। इनमें बेलुगा कैवियार सबसे महंगा होता है, जिसकी कीमत इससे कहीं ज्यादा हो सकती है।

कैवियार एग्स का स्वाद और खासियत:

कैवियार खाने में बहुत स्मूद और बटरी होता है । स्वाद मे हल्का नमकीन होता हैं । कैवियार को टोस्ट या बिस्किट के साथ परोसा जा सकता है। आप चाहें तो इसमें थोड़ी सी फ्रेश क्रीम, कटे हुए प्याज और सजाने के लिए फ्रेश हर्ब्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इनको जितने ज्यादा समय तक स्टोर रखेंगे इनमें गुण और स्वाद उतना ही बढ़ जाता है । कैवियार एग पोषक तत्वों के मामले में भी कम नहीं हैं. इसमें ओमेगा 3 फैटी एसिड, विटामिन बी12, विटामिन सी, ए, ई, जिंक, मैग्नीशियम, आयरन और कैल्शियम भी अच्छी मात्रा में पाया जाता है। Rich man's dish caviar eggs

कोरियन ड्रामा के हैं शौकीन, ओटीटी पर देखें ये धमाकेदार ड्रामा

ग्रेटर नोएडा - नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।

अगली खबर पढ़ें

वेलेंटाइन डे लुक स्पेशल :ये लुक बिगाड़ सकती हैं आपकी वेलेंटाइन डे डेट, एक बार जरूर जान लें

Valentines day date outfit
Valentine Day Date Look
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 01:06 AM
bookmark
Valentine Day Date Look : वेलेंटाइन डे हर कपल के लिए बेहद खास होता है। वेलेंटाइन डे के मौके पर आप अपने पार्टनर को सबसे खूबसूरत दिखना चाहती हैं। लेकिन कई बार आप डेट पर जल्दबाजी में तैयार होकर चली तो जाती हैं और जल्दबाजी में तैयार होने के चक्कर में आप अपना पूरा लुक बेकार कर लेती हैं। जिसके कारण थोड़े देर बाद आप काफी भद्दी नजर आने लगती हैं और आपको सबके सामने शर्मिंदा होना पड़ता है। आज हम आपके लिए कुछ ऐसी जानकारी लेकर आए हैं जो आपके बहुत काम आने वाली है।

लुक को थीम के हिसाब से स्टाइल करें

अगर आप अपने पार्टनर के साथ वेलेंटाइन डे डेट पर जा रही है तो आपको अपने लुक को थीम के हिसाब से ही स्टाइल करना चाहिए। उदाहरण के तौर पर यदि आप वेस्टर्न या फिर मॉर्डन आउटफिट पहन रही हैं तो आपको अपना स्टाइल भी उसी हिसाब से करना चाहिए।

इन कलर के कपड़े पहनें

यदि आप अपने पार्टनर के साथ वेलेंटाइन डे में नाइट डेट पर जा रही हैं  तो आपको अपने आउटफिट के कलर का खास ख्याल रखना चाहिए। उदाहरण के तौर पर आपको वेलेंटाइन डे पर ब्लैक, पिंक, रेड, पर्पल कलर के आउटफिट को कैरी करना चाहिए क्योंकि ये कलर रात के वक्त काफी अच्छा लुक देते हैं।

दिन में पहनें इस कलर के कपड़े

यदि आप वेलेंटाइन डे के खास मौके पर पार्टनर के साथ डे डेट पर जा रही हैं तो आपको पीच, ब्लू, ब्लैक कलर के कपड़े पहनने चाहिए। ये कलर चेहरे पर दिन के समय एकदम उभरकर आते हैं जो आपको बेहद खूबसूरत लुक देते हैं।

स्किन टोन मेकअप के हिसाब से चुनें

जब भी आप मेकअप करती हैं तो आपको मेकअप के दौरान इस बात का खास ख्याल रखना है कि आप कलर कॉम्बिनेशन को स्किन टोन और आउटफिट के हिसाब से ही स्टाइल करें।

लिपस्टिक का खास ध्यान रखें

यदि आप डेट पर रेड कलर की आउटफिट पहनकर जा रही हैं तो आपको इस दौरान इस बात का खास ख्याल रखना है कि आप रेड कलर की आउटफिट के साथ गलती से भी डार्क रेड लिपस्टिक न लगाएं आप डार्क रेड लिपस्टिक की बजाए लाइट रेड या फिर कोई डार्क कलर की न्यूड लिपस्टिक लगा सकती हैं।

ये फुटवियर पहनें

यदि आपको फुटवियर का चुनाव करने में काफी समय लगता है तो आपको वेस्टर्न ड्रेस के साथ हाई हील्स पहननी चाहिए क्योंकि वेस्टर्न ड्रेस के साथ हाई हील्स काफी अच्छा लुक देती है।

इन हेयर स्टाइल को करें ट्राई

अगर आप वेस्टर्न ड्रेस में अपने बालों को थोड़ा मेसी लुक देंगी तो आपकी खूबसूरती निखर के आएगी इसके अलावा आप अपने बालों को खुला भी छोड़ सकती हैं।

वैलेंटाइन डे पर दिखना चाहती हैं खास, ऐसे मेकअप करने से दिखेंगी खूबसूरत

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें