MURDER IN RAMGARH: रामगढ़ उपचुनाव के शोर में गुम हो गए आजसू नेता, हत्या

Ajsu party 8107
MURDER IN RAMGARH
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 03:48 AM
bookmark
MURDER IN RAMGARH: रामगढ़। झारखंड के रामगढ़ में उपचुनाव के प्रचार के शोर के बीच आजसू पार्टी के पतरातू प्रखंड उपाध्यक्ष मनोज मुंडा की अपराधियों ने रात में गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

MURDER IN RAMGARH

पुलिस सूत्रों ने बताया कि मुंडा की हत्या अमझारिया गांव के झांजी टोली के साप्ताहिक बाजार में हुई। उन्होंने कहा कि आशंका है कि मुंडा की हत्या चुनावी रंजिश की वजह से की गई है। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मनोज मुंडा साप्ताहिक हाट में थे, तभी तीन अपराधी उन्हें जबरदस्ती हाट से दूर ले गये और रिवाल्वर से सिर में गोली मार दी। उन्होंने बताया कि गोली लगने के बाद मुंडा गंभीर रूप से घायल हो गये, जिनकी अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गयी। पुलिस ने बताया कि अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है, लेकिन पुलिस दोषियों को पकड़ने के लिये लगातार छापेमारी कर रही है। रामगढ़ में 27 फरवरी को उपचुनाव होना है।

BOLLYWOOD NEWS: अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने सपा नेता फहद से की शादी

SONBHADRA NEWS: दो पक्षों में खूनी संघर्ष, महिला की मौत

KERLA NEWS: हत्यारोपी के फेसबुक पोस्ट से बढ़ा सियासी पारा

अगली खबर पढ़ें

KERLA NEWS: हत्यारोपी के फेसबुक पोस्ट से बढ़ा सियासी पारा

Capture7 8
KERLA NEWS
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 10:33 PM
bookmark
KERLA NEWS: तिरुवनंतपुरम। केरल में पांच साल पहले युवा कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या के आरोपी द्वारा सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट ने सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) को कटघरे में खड़ा कर दिया है। कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को सत्तारूढ़ दल पर हमला करते हुए पूरे प्रकरण की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से कराने की मांग की।

KERLA NEWS

कन्नूर में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता एस.पी.सुहैब की वर्ष 2018 में हुई हत्या के मुख्य आरोपी आकाश थिल्लेनकेरी ने बुधवार को फेसबुक पोस्ट में आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ माकपा के कन्नूर में मौजूद स्थानीय नेतृत्व ने उसे यह अपराध करने का निर्देश दिया था। यह स्तब्ध करने वाला खुलासा थिल्लेनकेरी ने कन्नूर के मत्तानूर में डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया के स्थानीय नेता के पोस्ट का जवाब देते हुए किया। फेसबुक पोस्ट में थिल्लेनकेरी ने दावा किया कि इदयान्नूर के पार्टी नेताओं ने उसे और उसके गिरोह को अपराध करने का निर्देश दिया था। उसने कहा कि अगर उसने मुंह खोल दिया तो वे (माकपा नेता) मुंह दिखाने लायक नहीं रहेंगे। आरोपी ने यह भी आरोप लगाया कि जिन लोगों ने हत्या का आदेश दिया था उन्हें पार्टी द्वारा संचालित कई सहकारी निकायों में नौकरी मिली है जबकि उन्हें गरीबी में धकेल दिया गया और उपेक्षित रवैये की वजह से वे सोना तस्करी जैसे अपराध में संलिप्त हुए। गौरतलब है कि फेसबुक पोस्ट के माध्यम से पिछले कुछ समय से डीवाईएफआई नेताओं और थिल्लेनकेरी समर्थकों के बीच कुछ स्थानीय मुद्दों को लेकर जुबानी जंग चल रही है। सुहैब की हत्या को लेकर थिल्लेनकेरी द्वारा किए गए खुलासे से राजनीति पारा चढ़ गया है। कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को पांच साल पहले हुई हत्या के इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष वी डी सतीशन ने कहा कि माकपा ‘आंतकवादी संगठन’ और माफिया गिरोह में तब्दील हो गई है और उसकी पार्टी के शासन में आपराधिक गिरोह फल-फूल रहे हैं। उन्होंने यहां जारी बयान में कहा कि केरल का समाज सबसे बड़े खतरे का सामना कर रहा है। उन्होंने कहा, अब स्पष्ट हो गया है कि माकपा क्यों सुहैब हत्याकांड की सीबीआई जांच का विरोध कर रही थी। आम आदमी के कर के पैसे पर सरकार ने सीबीआई जांच का विरोध करने के लिए उच्चतम न्यायालय में शीर्ष वकीलों की सेवाएं लीं। सतीशन ने कहा कि अगर जांच की गई तो मार्क्सवादी पार्टी के कई नेता पकड़े जाएंगे और इसलिए सीबीआई जांच अपरिहार्य है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमेश चेन्निथला और के मुरलीधरन ने भी वाम सरकार पर कड़ा प्रहार किया और मामले की केंद्रीय एजेंसी से जांच कराने की मांग की। कन्नूर में विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेतृत्व ने भी अपने माकपा समकक्ष से मांग की कि वह आरोपी के सनसनीखेज खुलासे के बाद राज्य सरकार से सीबीआई जांच कराने की मांग करे। हालांकि, माकपा के कन्नूर जिला सचिव एम वी जयराजन ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि पार्टी का युवा कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या से कोई लेना देना नहीं है और न ही किसी अपराधी को उनकी ओर से मदद की गई। उन्होंने इस खुलासे के बाद पुलिस से थिल्लेनकेरी के खिलाफ जांच शुरू करने की मांग की। गौरतलब है कि सुहैब की 12 फरवरी 2018 को कन्नूर के मत्तानूर में एक गिरोह ने हत्या कर दी थी।

JAIPUR NEWS: दीवार गिरने से एक मजदूर की मौत, 3 घायल

अगली खबर पढ़ें

JAIPUR NEWS: दीवार गिरने से एक मजदूर की मौत, 3 घायल

1600x960 1149276 wall collapsed in jaipur
JAIPUR NEWS
locationभारत
userचेतना मंच
calendar17 Feb 2023 12:34 AM
bookmark
JAIPUR NEWS: जयपुर। राजस्थान में अजमेर जिले के क्लॉक टावर थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार को एक पुरानी इमारत की दीवार गिरने से मलबे के नीचे दबे एक मजदूर की मौत हो गई जबकि तीन अन्य मजदूर घायल हो गये। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है। वैसे अभी तक इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है।

JAIPUR NEWS

कार्यवाहक थानाधिकारी केसाराम ने बताया कि स्टेशन रोड स्थित अल्लारखा बिल्डिंग की एक दीवार गिरने से उसके मलबे में दबकर मजदूर जगदीश (52) की मौत हो गई जबकि तीन अन्य मजदूर घायल हो गये। उन्होंने बताया कि घायल मजदूरों को अजमेर के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उनके अनुसार मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है। वैसे अभी तक इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है। केसाराम के अनुसार पुलिस मामले की जांच कर रही है।

NIKKI MURDER CASE: परिजनों की मांग,त्वरित अदालत में हो सुनवाई

TAMILNADU NEWS: बीच समुद्र में 6 मछुआरों पर हमला कर लूटपाट

Deepika Padukone- इकोनॉमी क्लास में दीपिका पादुकोण को सफर करते देख हैरान हुए फैंस, वीडियो वायरल

GANGSTER VISHNOI: गैंगस्टर बिश्नोई 23 फरवरी तक पुलिस रिमांड पर

HELICOPTER NEWS: हेलीकॉप्टर पुजों के लिए एचएएल का अर्जेंटीना वायु सेना से अनुबंध

Political News : जी20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर दिल्ली पुलिस के लिए साल 2023 अहम : शाह