Mosharraf Hossain: बांग्लादेशी पूर्व स्पिनर का हुआ निधन, ऐसा रहा मुशर्रफ हुसैन का करियर

Mosharraf 15970484371
(Mosharraf Hossain) Source: Mykhel
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 12:26 AM
bookmark
नई दिल्ली; बांग्लादेश के पूर्व बाएं हाथ के स्पिनर मुशर्रफ हुसैन (Mosharraf Hossain) लेकर चौंकाने वाली खबर मिली है। ढाका में 40 साल की उम्र में उनका निधन हो चुका है। यह खबर आने के बाद क्रिकेट जगत में काफी शोक मनाया जा रहा है। वह ब्रेन कैंसर से पीड़ित हो गए थे । उन्हैं कैंसर की बीमारी का पता मार्च 2019 में पता चल गया था। वह इलाज के बाद एकदम स्वस्थ (Mosharraf Hossain) हो गए थे, लेकिन नवंबर 2020 में ट्यूमर फिर से फैल गया जिसकी वजह से उनका स्वस्थ काफी बिगड़ गया था। मुशर्रफ पिछले कुछ हफ्तों से अस्पताल में भर्ती थे, लेकिन हाल ही में कीमोथेरेपी करवाने के बाद घर के लिए चले गए थे।

2013 रहा था काफी शानदार

मुशर्रफ बांग्लादेश में प्रथम श्रेणी क्रिकेट की बात करें तो 3000 रन बनाने के अलावा और 300 विकेट हासिल करने वाले सात क्रिकेटरों में से एक हो गए हैं। उनके करियर का सबसे शानदार दाैर 2013 बांग्लादेश प्रीमियर लीग फाइनल में प्लेयर-ऑफ-द-मैच का अवार्ड का खिताब हासिल करना था जिसकी लिए उनकी काफी प्रशंसा भी हुई थी। वह बीपीएल फाइनल में अवार्ड जीतने वाले तीन बांग्लादेशी क्रिकेटरों में से पहले खिलाड़ी बन गए थे, अन्य तमीम इकबाल (2019) और आलोक कपाली (2015) भी सूची में शामिल हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ खेला करियर का आखरी मैच

मुशर्रफ बांग्लादेश के क्रिकेटर हैं। 2008 में अपनी पहली सीरीज में डेब्यू करने के बाद उन्हें दोबारा 2016 में खेलने का माैका मिल गया था जब उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए चुन लिया गया था। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ एक वनडे भी खेला था, जो उनका अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच था। 2016 तक बात करें तो मुशर्रफ हुसैन ने बांग्लादेश के लिए 5 वनडे मैच खेल लिया था, जिसमें 4 विकेट शामिल हो गए हैं। इनमें से तीन विकेट उन्होंने एक ही मैच में हासिल किया था।

घरेलू क्रिकेट में काफी बेहतर रहा प्रदर्शन

मुशर्रफ ने 2001-02 सीजन में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पहला मैच खेला था, जबकि वह ढाका विश्वविद्यालय के छात्र बने हुए थे। वह एक घरेलू दिग्गज की श्रेणी में पहुंच गए और राष्ट्रीय क्रिकेट लीग और ढाका प्रीमियर लीग जैसी लीग में अधिक विकेट लेने वाले टाॅप 5 गेंदबाजों की सूची में शामिल हो गए थे। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में मुशर्रफ ने खेलने वाले 112 मैचों में 3305 रन बनाने में कामयाब हुए थे, जिसमें 2 शतक भी लगाए हैं। वहीं 392 विकेट भी चटका दिया था। वहीं लिस्ट ए क्रिकेट में उनके नाम 104 मैचों में 120 तो 56 टी20 मैचों में 60 विकेट लिया है। मुशरर्फ का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट भले ही ज्यादा मैच खेलना का नहीं मिला, लेकिन घरेलू में उनका प्रदर्शन काबिले तारीफ था।
अगली खबर पढ़ें

IPL 2022:आईपीएल पर भी कोरोना का कहर

1016009 ipl 2022
IPL 2022 BCCI to organize closing ceremony after IPL ends for the first time since 2019
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:01 AM
bookmark
Mumbai: मुंबई (एजेंसी)। इंडियन प्रीमियर लीग IPL-2022) के 15वें सीजन में भी कोरोना की एंट्री हो गई है। हाल ही में दिल्ली कैपिटल्स के फिजियो पैट्रिक फरहार्ट कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। उसी के चलते अब पूरी दिल्ली टीम को क्वारंटीन कर दिया गया है। टीम का अगला मैच पुणे में होना है। इसके लिए टीम को रवाना होना था, लेकिन उन्हें होटल में ही रोक दिया गया है। अब सभी खिलाडिय़ों का बारी-बारी से दो दिन तक कोरोना टेस्ट होगा। इसके बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक, ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स टीम(Delhi Capitals) को अपना अगला मैच पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ खेलना है। यह मुकाबला 20 अप्रैल को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच के लिए दिल्ली टीम को 18 अप्रैल को ही पुणे के लिए रवाना होना था, लेकिन टीम मुंबई स्थित अपनी होटल में ही क्वारंटीन कर दिया गया है। हाल ही में दिल्ली टीम के फिजियो पैट्रिक फरहार्ट कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पैट्रिक के बाद रैपिड एंटिजन टेस्ट में दिल्ली टीम का एक प्लेयर भी पॉजिटिव पाया गया है। यही वजह रही है कि दिल्ली फ्रेंचाइजी ने यह बड़ा कदम उठाया है। अब सभी खिलाडिय़ों का दो दिन तक क्रञ्ज-क्कष्टक्र  टेस्ट कराया जाएगा। इसके बाद ही कोई फैसला होगा.। पिछले ढ्ढक्करु सीजन की शुरुआत भी भारत में ही हुई थी, जिसे कोरोना महामारी के चलते 4 मई 2021 को बीच में सस्पेंड कर दिया गया था. तब तक लीग में सिर्फ 29 मैच हुए थे। पिछले सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद (स्क्र॥) के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा और दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनर अमित मिश्रा कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इसी के कारण आईपीएल को बीच में सस्पेंड किया गया था। बाद में बीसीसीआई ने बाकी बचे मुकाबलों को  ्रश्व में सफलतापूर्वक आयोजित कराया था। कोरोना के कारण ही आईपीएल के 2020 सीजन को भी पूरी तरह से  ्रश्व में ही कराया गया था। कोरोना के बीच यह सभी आईपीएल सीजन बायो-बबल में ही कराए गए।
अगली खबर पढ़ें

IPL 2022: इस बार IPL खत्म होने पर समापन समारोह का आयोजन करेगी BCCI

1016009 ipl 2022
IPL 2022 BCCI to organize closing ceremony after IPL ends for the first time since 2019
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:34 AM
bookmark
IPL 2022: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Board of Control for Cricket in India - BCCI) ने शनिवार को IPL 2022 के समापन समारोह के आयोजन के प्रस्ताव के लिए अनुरोध जारी करने की घोषणा की. आपको बता दू कि, 2019 के बाद से IPL में कोई उद्घाटन या समापन समारोह नहीं हुआ है, लेकिन BCCI इस सीज़न के अंत में एक होने की उम्मीद कर रहा है, बशर्ते देश में COVID-19 की स्थिति नियंत्रण में हो. BCCI निविदा प्रक्रिया के माध्यम से IPL 2022 के समापन समारोह के आयोजन के लिए प्रतिष्ठित संस्थाओं से बोलिया आमंत्रित करेगी >> ये भी पढ़े:- 108 feet tall Hanuman statue Unveil: PM मोदी ने हनुमान जी की 108 फीट ऊंची मूर्ति का किया अनावरण बोर्ड के आधिकारिक बयान में कहा गया, “निविदा प्रक्रिया को नियंत्रित करने वाले विस्तृत नियम और शर्तें, पात्रता आवश्यकता, बोलियों को प्रस्तुत करने की प्रक्रिया, अधिकारों और दायित्वों आदि सहित ‘प्रस्ताव के लिए अनुरोध’ (“RFP”) में निहित हैं, जो एक के भुगतान की प्राप्ति पर उपलब्ध कराया जाएगा प्रेस रिलीज में कहा गया, “1,00,000 रुपए का गैर-वापसी योग्य शुल्क (Non-Refundable Fee) और कोई भी लागू माल और सेवा कर. RFP दस्तावेजों को प्राप्त करने की प्रक्रिया इस दस्तावेज के अनुलग्नक ए में सूची बद्ध है. RFP 25 अप्रैल, 2022 तक खरीद के लिए उपलब्ध रहेगा.” >> ये भी पढ़े:- COVID-19 4th Wave: IIT ने किया था जून में कोरोना की चौथी लहर आने का दावा, अब XE वैरिएंट ने बढ़ाया डर आगे कहा गया, “इच्छुक पार्टियों से अनुरोध है कि वे अनुलग्नक में निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार RFP की खरीद के लिए किए गए भुगतान का विवरण rfp@bcci.tv पर ई-मेल करें. यह स्पष्ट किया जाता है कि भुगतान की पुष्टि होने पर ही RFP दस्तावेजों को साझा किया जाएगा. गैर-वापसी योग्य RFP शुल्क का.” “बोली जमा करने के इच्छुक किसी भी इच्छुक पार्टी को RFP खरीदना आवश्यक है. हालांकि, RFP में निर्धारित पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले और उस में निर्धारित अन्य नियमों और शर्तों के अधीन केवल वे ही बोली लगाने के पात्र होंगे. यह स्पष्ट किया जाता है कि केवल RFP  खरीदने से कोई व्यक्ति बोली लगाने का हकदार नहीं हो जाता है .” BCCI की ओर से ये साफ किया गया कि बोर्ड बिना कोई कारण बताए किसी भी स्तर पर बोली प्रक्रिया को रद्द या संशोधित करने का अधिकार सुरक्षित रखता है. >> ये भी पढ़े:- Free Electricity to Punjab: पंजाब में एक जुलाई से हर घर को मिलेगी 300 यूनिट फ्री बिजली