नई दिल्ली: मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में आईपीएल (IPL News) के 6वा मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हुआ था । लो स्कोरिंग मैच को बेंगलुरु ने जीत लिया था, लेकिन आखिरी ओवर मे आखिरी पलों में की गई गलती कोलकाता पर भारी पड़ गया था। पहले बल्लेबाजी करने वाली केकेआर ने आरसीबी के सामने 129 का टारगेट रख दिया था।
केकेआर (KKR) की ओर से टिम साउथी और उमेश ने अच्छी गेंदबाजी कर टीम को मैच में वापसी दिलाने में कामयाब हुए थे। साउथी ने 3 और उमेश ने 2 विकेट हासिल किया था। बेंगलुरु का टॉप ऑर्डर तो बिखरता नजर आ रहा था, पर मिडल ऑर्डर में शाहबाज और रदरफोर्ड ने 39 रन की साझेदारी करने के बाद स्कोर को 100 पार किया था। इसके बाद दिनेश कार्तिक और हर्षल पटेल ने टीम को जीत तक पहुंचाने में कामयाब हुए थे।
केकेआऱ ने 19वें ओवर में गंवा दिया बड़ा मौका
19वें ओवर (IPL News) की दूसरी गेंद में देखा जाए तो केकेआर ने एक बड़ा मौका गंवाया था। दरअसल, दिनेश कार्तिक ने शॉट खेला और हर्षल पटेल तेजी से रन के भाग गए थे।
हालांकि कार्तिक अपनी जगह पर ही खड़े हुए ते दोनों बल्लेबाज एक ही छोर पर थे, लेकिन उमेश यादव का खराब थ्रो कोई बैक अप नहीं होने की वजह से केकेआर के हाथ से रन आउट का मौका निकलता दिख रहा था। बाद में कार्तिक और हर्षल की जोड़ी मैच फिनिश करके मैदान से बाहर लौटती दिख रही थी।
11वें ओवर की पांचवीं गेंद पर देखा जाए तो आंद्रे रसेल ने मैच में 3 विकेट ले चुके हसरंगा के खिलाफ काउ-कॉर्नर की दिशा में 94 मीटर का छक्का लगा दिया था। रसेल अपनी पारी में 3 छक्के लगाने के बाद हर्षल पटेल की गेंद पर आउट हो गए थे। अपने 400वें टी-20 मैच में रसेल ने 25 रन बना लिया था।