Dadri Political News : भाजपा के दो छुटभैये नेताओं ने लाँघीं सारी मर्यादाएं गुर्जर समाज को दी बड़ी बड़ी गालियां

Mahesh sharma pic
locationभारत
userचेतना मंच
calendar24 Nov 2025 09:25 PM
bookmark
Dadri : दादरी ।राजनीतिक पार्टी चाहे कोई सी भी हो किन्तु हर पार्टी में आपको ऐसे कुछ छुटभैया नेता मिल जाएंगे जो न केवल अपनी पार्टी के लिए घातक होते हैं बल्कि पूरे समाज के लिए भी बहुत बड़ा सिरदर्द बन जाते हैं । भारतीय जनता पार्टी के ऐसे ही दो छुटभैये नेताओं की एक ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है । इस ऑडियो में भारतीय जनता पार्टी के दादरी मंडल के अध्यक्ष महेश शर्मा व इसी पार्टी के तथाकथित जिला महामंत्री दीपक भारद्वाज बातचीत करते हुए सुनाई पड़ रहे हैं ।दोनों ही छुटभैया नेता बातचीत में सामान्य शिष्टाचार की सारी मर्यादाएं तोड़ते हुए साफ़ साफ़ सुने जा सकते हैं बात यहीं पर ख़त्म नहीं होती । दीपक भारद्वाज नाम का छुटभैया नेता तो पूरे गुर्जर समाज को ही गाली दे रहा है ।वह भी उस गुर्जर समाज को जिस समाज का गौतमबुद्ध नगर ज़िले में बाहुल्य हैं । यही नहीं जिस दादरी क्षेत्र में बैठकर ये दोनों बात कर रहे हैं वह क्षेत्र तो गुर्जर समाज की राजधानी माना जाता है इसके बावजूद इन नेताओं ने बदतमीज़ी की सारी सीमाएं लांघी हैं ।इस ऑडियो क्लिप को सुनने वाले कह रहे हैं कि भाजपा के इन दोनों तथाकथित नेताओं का अपराध चर्चित गुंडे श्रीकांत त्यागी के बराबर ही है । [playlist type="video" ids="34521"]
अगली खबर पढ़ें

Greater Noida News : दुनिया के अग्रणी दुग्ध उत्पादक के रूप में स्थापित है भारत

Pic 6 1 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar25 Nov 2025 01:53 PM
bookmark
Greater Noida : ग्रेटर नोएडा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narender Modi )  12 सितंबर को ग्रेटर नोएडा में आईडीएफ वल्र्ड डेयरी समिट का उदघाटन करने आ रहे हैं। अंतर्राष्ट्रीय स्तर की इस समिट का भारत में 48 साल बाद आयोजन हो रहा है। भारत में 1974 में इंटरनेशनल डेयरी कांफ्रेंस का आयोजन हुआ था। इस वर्ष इसको आयोजित करने का सौभाग्य उत्तर प्रदेश को मिला है जो देश में दुग्ध उत्पादन का तकरीबन 15 फीसदी हिस्सा बनाता है। समिट में भारतीय एवं विश्व स्तरीय डेयरी उद्योग के विशेषज्ञ, किसान व नीति निर्माता हिस्सा लेंगे। भारत दुनिया के दुग्ध उत्पादन में 23 फीसदी योगदान देता है। 210 एमटी सालाना उत्पादन करने वाले भारत में 8 करोड़ डेयरी किसान हैं। आईडीएफ वल्र्ड डेयरी समिट को केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह तथा मछलीपालन, पशुपालन एवं डेयरी के लिए केन्द्रीय मंत्री परषोत्तम रूपाला व उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे। इंटरनेशनल डेयरी फेडरेशनल के अध्यक्ष पियरक्रिस्टियानो, आईडीएफ की महानिदेशक मिस कैरोलीन एमंड, आईडीएफ की भारतीय राष्ट्रीय समिति के सचिव एवं राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड के अध्यक्ष मीनेश शाह भी सम्मेलन में मौजूद रहेंगे।  . उत्तर प्रदेश, जो देश में सबसे ज़्यादा दुग्ध उत्पादन करने वाले राज्यों में से एक है और देश के कुल उत्पादन का तकरीबन 15 फीसदी हिस्सा बनाता है। भारत छोटे डेयरी किसानों से लेकर सहकारी रणनीति के आधार अपनी बदलावकारी यात्रा का प्रदर्शन करेगा। चार दिवसीय आईडीएफ डब्ल्यूडीएस 22 से पहले कारोबार बैठकों की एक श्रृंखला का आयोजन भी किया जाएगा। तीन दिनों तक चलने वाली बैठकों के दौरान भारत के 8 करोड़ से अधिक छोटे एवं सीमांत डेयरी किसानों (जिनके पास औसतन 2 मवेशी होते हैं) के योगदान पर चर्चा की जाएगी, जिन्होंने सालाना 210 एमटी उत्पादन के साथ भारत को दुनिया के अग्रणी दुग्ध उत्पादक के रूप में स्थापित किया है। 1903 में अपनी शुरूआत के बाद से पहला आईडीएफ वर्ल्ड डेयरी समिट है, जिसने जलवायु के अनुकूल स्थायी डेयरी उद्योग के प्रति डेयरी सेक्टर की प्रतिबद्धता को दर्शाने के लिए कार्बन न्यूट्रेलिटी को अपनाने का प्रयास किया है। सम्मेलन के दौरान 'डेयरी फॉर न्यूट्रिशन एण्ड लिवलीहुड' विषय पर 24 सत्रों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें डेयरी उद्योग से जुड़े विभिन्न पहलुओं को कवर किया जाएगा। इसके अलावा तीन टेकनिकल सत्र भी आयोजित किए जाएंगे, 91 विदेशी एवं 65 भारतीय प्रवक्ताओं सहित कुल 156 प्रवक्ता इन सत्रों को सम्बोधित करेंगे। साथ ही निर्धारित किए गए विषय पर एक पोस्टर सत्र का आयोजन भी होगा। आईडीएफ डब्ल्यूडीएस 2022 (IDF WDS 2022) को दुनिया भर से बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। 50 देशों से लगभग 1433 प्रतिभागियों ने सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए नामांकन किया है। यूएसए (29), फ्रांस (36), जर्मनी (25), कनाडा (15) और बेल्जियम(12) से बड़ी संख्या में भागीदारी के लिए पंजीकरण प्राप्त हुए हैं। इसके अलावा, 60 से अधिक प्रख्यात गणमान्य व्यक्तित्व भी सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।. ''अमूल (गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन) और 'नंदिनी (कर्नाटक मिल्क फेडरेशन)।ÓÓ कार्यक्रम एनडीडीबी की पूर्ण स्वामित्व की सब्सिडी मदर डेयरी, दिल्ली द्वारा पावर्ड है। अन्य स्पॉसर्स में डेयरी कोऑपरेटिव फेडरेशन, मिल्क प्रोड्युसर कंपनियां, निजी डेयरियां, डेयरी उपकरण निर्माता आदि शामिल हैं। वल्र्ड डेयरी समिट डेयरी किसानों, नेताओं, विशेषज्ञों, वैज्ञानिकों, पेशेवरों, पत्रकारों और अकादमिकों को सीखने, एक दूसरे के साथ जुडऩे और प्रेरित होने का मौका देगा। यह सम्मेलन विश्वस्तरीय डेयरी सेक्टर की सालाना बैठक है, जिसमें दुनिया भर से तकरीबन 1500 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। इन प्रतिभागियों में डेयरी प्रसंस्करण कंपनियों के सीईओ से लेकर कर्मचारी, डेयरी किसान, डेयरी उद्योग के आपूर्तिकर्ता, अकादमिक एवं सरकारी प्रतिनिधि शामिल होंगे। डब्ल्यूडीएस भारतीय उद्योग को विश्वस्तरीय एक्सपोजऱ देने का बेहतरीन मंच है, जो भारत की दुग्ध उत्पादक प्रणाली को आकर्षित करने और जागरुकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। 2500 वर्गमीटर क्षेत्रफल में फैले प्रदर्शनी स्थल में कई गतिविधियां आयोजित की जाएगी। आईडीएफ वल्र्ड डेयरी समिट उद्योग जगत के विशेषज्ञों को ऐसा मंच प्रदान करेगा जहां उन्हें अपने विचार प्रस्तुत करने का मौका मिलेगा। यह मंच दुनिया को बताएगा कि किस तरह यह सेक्टर सुरक्षित एवं स्थायी डेयरी प्रथाओं के साथ दुनिया को पोषण प्रदान करने में योगदान दे सकता है।
अगली खबर पढ़ें

MP News एंबुलेंस रास्ते में रोककर ड्राइवर ने पी शराब, इसके बाद हुआ ये ...

Baby died in womb drunk drive
MP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar10 Sep 2022 09:23 PM
bookmark

MP News:  मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में एंबुलेंस के चालक की बड़ी लापरवाही सामने आई हैं। एक गर्भवती महिला को ले जा रही एंबुलेंस के ड्राइवर ने एंबुलेंस को रास्ते में रोककर शराब का सेवन किया और नशे की हालत में एंबुंलेंस को चलाया, परिणाम स्वरूप एंबुलेंस पेड़ से टकराकर खाई में पलट गई। इस हादसे में गर्भ में पल रही बच्चे की मौत हो गई है, जबकि गर्भवती महिला समेत कई लोग घायल हो गए। जिसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

MP News

मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के बड़वाह सरकारी अस्पताल से गर्भवती महिला को जिला अस्पताल ला रही एंबुलेंस रास्ते में अनियंत्रित हो गई और पेड़ से टकराने के बाद खाई में गिर गई। इस हादसे में एंबुलेंस में सवार गर्भवती महिला, उसका पति और उनके रिश्तेदार घायल हो गए। दूसरी ओर, जिला अस्पताल में घायल प्रसूता को मृत बच्ची पैदा हुई। इसे लेकर पीड़ित महिला और परिजनों ने आरोप लगाया कि एंबुलेंस चालक के शराब पीने की वजह से यह हादसा हुआ। पीड़िता ने बताया कि चालक और उसके साथी ने रास्ते में एंबुलेंस रोककर शराब पी थी।

आपको बता दें कि बड़वाह के बरझर गांव की रहने वाली महिला मौसम नागराज सात महीने से गर्भवती थी। उसे इलाज के लिए पहले बड़वाह अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी ब्लीडिंग को देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रैफर कर दिया। महिला को उसका पति राहुल, बहन सारिका और जीजा गोपाल बड़वाह से लेकर खरगोन निकले थे। बीच रास्ते एंबुलेंस अनियंत्रित हो गई और पेड़ से टकराने के बाद खाई में गिर गई।

परिजन जब मौसम को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे तो उसकी बच्ची की गर्भ में ही मौत हो चुकी थी। इसके बाद कोहराम मच गया। परिजनों ने आरोप लगाया कि एंबुलेंस ड्राइवर ने रास्ते में अपने साथी के साथ शराब पी थी। शराब के नशे में उसके हाथ से गाड़ी का संतुलन चला गया और गाड़ी पेड़ से टकरा गई। स्वास्थ्य विभाग ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।