Lata Dinanath Mangeshkar Award : बुधवार को बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को ‘लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार’ (Lata Deenanath Mangeshkar Award) से नवाजा गया। इस इवेंट में कई दिग्गज सितारों ने शिरकत कर इवेंट में चार चांद लगाया।
Lata Dinanath Mangeshkar Award
बॉलीवुड को अपनी अनगिनत फिल्में देकर करोड़ों के दिल में राज करने वाले अभिनेता Amitabh Bachchan को कौन नहीं जानता। अपने दमदार किरदार से फिल्मों में जान फूंकने वाले बिग बी को बुधवार को ‘लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया। Big B ने अपनी मौजूदगी से इवेंट में चार चांद लगाया साथ ही अपने पिता और मशहूर कवि हरिवंशराय बच्चन के बारे में भी जिक्र किया। इवेंट में उन्होंने बताया कि पिछले साल भी उन्हें न्योता मिला था लेकिन वो किसी कारण से नहीं आ पाए थे। मुम्बई में हुए इस समारोह में बिग बी के अलावा म्यूशियन एआर रहमान और अभिनेता रणदीप हुड्डा भी शामिल रहें।
क्या होता है ‘लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार’?
Lata Deenanath Mangeshkar Award साल 2022 की शुरूआत संगीत की दुनिया की मशहूर गायिका (स्वर कोकिला) लता मंगेशकर के निधन के बाद उनके परिवार और ट्रस्ट ने उनकी याद में की थी। ‘लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार’ से उन शख्सियत को नवाजा जाता है जो हर साल देश, उसके लोगों और समाज के लिए सराहनीय योगदान करता है। Lata Deenanath Mangeshkar Award से सबसे पहले माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सम्मानित किया गया था। समारोह में लता मंगेशकर के चारों भाई- बहन शामिल होते हैं और पुरस्कार प्रेजेंट करते हैं। प्रधानमंत्री के बाद साल 2023 में आशा भोंसले को ‘लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार’ से नवाजा गया।
इवेंट में Big B ने किया पिता को याद
बुधवार को Lata Deenanath Mangeshkar Award समारोह का आयोजन मायानगरी मुम्बई में किया गया। जिसमें कई बड़ी हस्तियां शामिल रहे। अमिताभ बच्चन को उषा मंगेशकर ने ‘लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार’ से सम्मानित किया। जिसमें Big B ने अपने पिता को याद करते हुए बताया कि उनके पिता और मशहूर कवि हरिवंश राय बच्चन, लता मंगेशकर की आवाज की तुलना “शहद की धार” से किया करते थे। इसके अलावा अमिताभ ने अपनी स्पीच को आगे बढ़ाते हुए ये भी कहा कि उनके लिए पुरस्कार मिलना सौभाग्य की बात है।
कौन-कौन रहा शामिल?
बता दें इवेंट में Big B के अलावा म्यूजिशियन एआर रहमान और बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा भी शामिल रहें। जाने-माने म्यूजिशियन एआर रहमान को भी ‘लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार’ से नवाजा गया। वहीं अभिनेता रणदीप हुड्डा को एक विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया। बता दें Lata Deenanath Mangeshkar Award में लगभग मंगेशकर परिवार के सभी सदस्य शामिल रहें लेकिन आशा भोंसले अस्वस्थ होने के कारण समारोह से नदारद रहीं।
‘मैं भाग्यशाली हूं’-बिग बी
Amitabh Bachchan ने हिंदी सिनेमा को ऐसी कई यादगार फिल्में दी हैं जो आने वाले सालों में शायद ही कोई अभिनेता दे पाए। अपने फिल्मी करियर में अमिताभ ने ‘जंजीर’, ‘दीवार’, ‘चुपके-चुपके’, ‘बागबान’ और ‘पीकू’ समेत कई फिल्मों से दर्शकों का दिल जीता। Lata Deenanath Mangeshkar Award में सम्मान मिलने पर अमिताभ ने कहा, “मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे आज ये पुरस्कार मिला। मैं कभी भी खुद को इस तरह के काबिल नहीं समझता, लेकिन हृदयनाथ जी ने बहुत कोशिश की ताकि मैं यहां आ सकूं। उन्होंने मुझे पिछले साल भी इस समारोह के लिए आमंत्रित किया था, लेकिन मैं नहीं आ पाया था।” अपने स्पीच को जारी रखते हुए अमिताभ ने कहा कि, “हृदयनाथ जी, मैं पिछली बार के लिए आपसे माफी मांगता हूं। मैंने तब आपको बताया था कि मेरी तबीयत ठीक नहीं है। मैं बिल्कुल ठीक था, लेकिन यहां नहीं आना चाहता था। इस साल मेरे पास कोई बहाना नहीं था, इसलिए मुझे यहां आना पड़ा।”
धर्मेंद्र नहीं चाहते थे ड्रीम गर्ल रखें राजनीति में कदम, इस बात का था डर
ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।