Comedian Sunil Pal : कॉमेडियन सुनील पाल 2 दिसंबर को अचानक लापता हो गए थे, जिसकी जानकारी उनकी पत्नी ने पुलिस को दी। सुनील का 24 घंटे तक कोई संपर्क नहीं हुआ, जिसके बाद उनकी पत्नी ने शिकायत दर्ज कराई। 3 दिसंबर को सुनील वापस लौटे और उन्होंने इस चौंकाने वाली घटना का खुलासा किया।
दिल्ली में इवेंट के लिए पहुंचे थे सुनील
सुनील पाल ने बताया कि उन्हें हरिद्वार में एक इवेंट में परफॉर्म करने के लिए बुलाया गया था। इवेंट ऑर्गेनाइजर्स ने उनके अकाउंट में पैसे भी भेज दिए थे। दिल्ली पहुंचने के बाद, एक व्यक्ति ने फैन बनकर उनके साथ तस्वीर खिंचाने के बहाने उन्हें गाड़ी में धक्का देकर किडनैप कर लिया।
20 लाख रुपये की मांगी फिरौती
सुनील के मुताबिक, किडनैपर्स ने उनकी आंखों पर पट्टी बांध दी और उन्हें एक डबल स्टोरी घर में ले गए। वहां उनसे 20 लाख रुपये की मांग की गई। उन्होंने कहा कि उनके पास पैसे नहीं थे, जिसके बाद किडनैपर्स ने बार्गेनिंग की और दोस्तों से पैसे इकट्ठा करवाने को कहा। “उन्होंने मेरा फोन छीन लिया और मुझे अपने दोस्तों से संपर्क कर पैसे जुटाने को कहा,” सुनील ने बताया।
7.5 लाख रुपये मिलने पर छोड़ा
सुनील के दोस्तों ने किसी तरह 7.5 लाख रुपये इकट्ठे किए, जिसके बाद किडनैपर्स ने उन्हें छोड़ दिया। साथ ही, उन्हें 20 हजार रुपये फ्लाइट टिकट के लिए भी दिए। सुनील ने बताया कि उन्हें सड़क किनारे छोड़ दिया गया, जहां से वह ऑटो और मेट्रो लेकर एयरपोर्ट पहुंचे।
पुलिस को दी जानकारी
सुनील ने इस मामले में पुलिस को बयान दिया और कहा कि किडनैपर्स ने कोई सबूत नहीं छोड़ा। कॉल रिकॉर्ड्स डिलीट कर दिए गए थे। “किडनैपर्स के पास मेरी पर्सनल जानकारी थी, जैसे मेरे बच्चे का स्कूल और मां का पता, जिससे मुझे परिवार की सुरक्षा को लेकर डर लग रहा था,” सुनील ने बताया।
पब्लिसिटी स्टंट के आरोपों पर सफाई
कुछ लोगों ने इस घटना को पब्लिसिटी स्टंट बताया, जिसका सुनील ने खंडन किया। सुनील ने कहा,”अगर यह पब्लिसिटी स्टंट होता, तो हम पुलिस को इनवॉल्व नहीं करते”। उन्होंने बताया कि उनके दोस्तों के पास पैसे भेजने के रिकॉर्ड्स हैं और पुलिस मामले की जांच कर रही है। सुनील पाल की किडनैपिंग का मामला अभी पुलिस जांच के अधीन है। किडनैपर्स ने कई बैंक अकाउंट्स का इस्तेमाल किया, जिसकी मदद से पुलिस ने सुनील को लोकेट किया।