Wednesday, 1 January 2025

Ekta Kapoor : एमी अवार्ड अपने नाम करने वाली पहली भारतीय महिला बनीं एकता कपूर

Ekta Kapoor : भारत की मशहूर टीवी सीरियल और फिल्म मेकर कही जानें वाली एकता कपूर को उनके बेहतरीन काम…

Ekta Kapoor : एमी अवार्ड अपने नाम करने वाली पहली भारतीय महिला बनीं एकता कपूर

Ekta Kapoor : भारत की मशहूर टीवी सीरियल और फिल्म मेकर कही जानें वाली एकता कपूर को उनके बेहतरीन काम के लियें 51वें ‘इंटरनेशनल एमी अवार्ड्स’ में सम्मानित किया जाएगा। इसका ऐलान 29 अगस्त को किया गया।

बालाजी टेलीफिल्म्स’ की को-फाउंडर एकता कपूर

Ekta Kapoor
Ekta Kapoor

: जानकारी के मुताबिक एकता कपूर ने इंटरनेशनल एमी डायरेक्टरेट अवार्ड अपने नाम कर लिया है। भारत की कंटेंट क्वीन और टेलीविजन प्रोडक्शन पावरहाउस ‘बालाजी टेलीफिल्म्स’ की को-फाउंडर एकता कपूर को 2023 इंटरनेशनल एमी️ डायरेक्टोरेट अवार्ड से नवाजा जायेगा। जिसकी घोषणा 29 अगस्त को ‘इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ टेलीविजन आर्ट्स एंड साइंसेज’ के प्रेसिडेंट और सीईओ ब्रूस एल पैसनर ने की।अब एकता ने अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है।

अवार्ड लेने वाली पहली भारतीय महिला बनीं एकता

Ekta Kapoor : एकता कपूर एमी अवार्ड लेने वाली पहली भारतीय महिला होंगी। उन्होंने इंस्टा पर अपनी एक पोस्ट शेयर करतें हुए ये खुशी जाहिर की। उन्होनें बालाजी  प्रोडक्शन हाऊस की शुरुआत 1994 मे की थी। पैसनर ने कहा, ‘एकता कपूर ने टेलीविजन कंटेंट इंडस्ट्री में बालाजी को भारत के नंबर वन में से एक बना दिया है, जो अपनी लंबे समय से चल रही सीरीज और ओटीटी प्लेटफॉर्म के साथ भारत और साउथ एशिया में बड़े पैमाने पर दर्शकों तक पहुंच रहा है।

Ekta Kapoor : उन्हें भारत के टेलीविजन युग को नया रूप देने, टेलीविजन कंटेंट की एक पूरी शैली को आगे बढ़ाने और भारत के सैटेलाइट टेलीविजन बूम की शुरुआत करने का श्रेय दिया जाता है। बालाजी प्रोडक्शन हाउस के तहत 17,000 घंटे से अधिक टेलीविजन और 45 फिल्मों को प्रोड्यूस और क्रिएट किया है और देश के पहले भारतीय ओटीटी प्लेटफॉर्म में से एक ऑल्ट बालाजी को लॉन्च किया है।’

“टेलीविजन मेरी आत्म-खोज का मार्गदर्शक रहा है” : एकता

Ekta Kapoor : एकता फॉर्च्यून इंडिया की एशिया की 50 सबसे शक्तिशाली महिलाओं में से एक हैं। साथ ही वह भारतीय टेलीविजन की एकमात्र महिला हैं, जिसे वैरायटी 500 की सबसे प्रभावशाली व्यापारिक लोगों की सूची में जगह मिली है।
एकता कपूर का कहना है कि ‘यह सम्मान पाकर मैं एक्साइटमेंट से भर गई हूं। यह अवॉर्ड मेरे दिल में एक खास जगह रखता है, क्योंकि यह एक ऐसी यात्रा का है जो केवल काम से आगे बढ़ती है। यह मेरे पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ का एक अहम पहलू है।उन्होंने लिखा, ‘टेलीविजन मेरी आत्म-खोज का मार्गदर्शक रहा है, खासकर एक महिला के रूप में महिलाओं के लिए कहानियां गढ़ने का।

टेलिविजन शो की रानी है एकता

Ekta Kapoor : एकता ने ‘कहानी घर-घर की’, ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ और कई अन्य लोकप्रिय शो बनाए हैं।इंटरनेशनल एकेडमी का स्पेशल एमी 20 नवंबर, 2023 को न्यूयॉर्क में 51वें इंटरनेशनल एमी अवार्ड्स गाला में एकता कपूर को दिया जाएगा।

खास खबर : अब गन्ने के रस से दौड़ेंगी नोएडा- दिल्ली की कारें, पूरी जानकारी यहां

 

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या  ट्विटर पर फॉलो करें।

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

Related Post