भारत की RRR फ़िल्म का डंका हर जगह बज रहा है और इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए फ़िल्म ने HCA Film Awards 2023 में तीन बड़े अवार्ड्स जीते हैं। बेस्ट एक्शन फ़िल्म, बेस्ट स्टंट और बेस्ट सांग का अवार्ड जीत कर डायरेक्टर एस. एस. राजामौली ने इतिहास रच दिया है। इवेंट में अवार्ड्स जीतने और राजामौली ने एक स्पीच भी दी है और “मेरा भारत महान ” कह कर सभी का दिल जीत लिया। इस दौरान फ़िल्म में शानदार अभिनय करने वाले एक्टर रामचरण भी मौजूद थे। आपको बता दें कि RRR ने ऑस्कर नॉमिनेशन में भी जगह बनाई है। हालांकि अभी ऑस्कर अवार्ड्स में कुछ समय बाकी है लेकिन उससे पहले Hollywood Critics Association (HCA Film Awards 2023) में तीन अवार्ड्स जीत कर ऑस्कर्स में अपनी जगह और ज्यादा मजबूत कर ली है।
प्रेजेंटर की लिस्ट में भी शामिल हुए रामचरण
HCA Film Awards 2023 में RRR के अभिनेता रामचरण को अवार्ड्स प्रेजेंटर की लिस्ट में भी शामिल किया गया। इस अवार्ड इवेंट में फ़िल्म को छः केटेगरी बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट एक्शन फिल्म, बेस्ट स्टंट्स, बेस्ट सॉन्ग, बेस्ट एडिटिंग, बेस्ट इंटरनेशनल फिल्म कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था जिसमें से फ़िल्म RRR ने तीन केटेगरी में अवार्ड जीता है। नाटू नाटू गाने को बेस्ट सांग के अवार्ड के साथ साथ बेस्ट एक्शन और बेस्ट स्टंट अवार्ड भी मिले हैं।
HCA Film Awards 2023
इस अवार्ड इवेंट में तीन पुरस्कार जीतने के बाद अब RRR की नज़र ऑस्कर्स पर बनी हुई है। ऑस्कर अवार्ड का आयोजन आने वाले 12 मार्च 2023 को होने वाला है। ऑस्कर अवार्ड्स में RRR मूवी के नाटू नाटू गाने को भी नॉमिनेट किया गया है। इसके अलावा RRR को हॉलीवुड में क्रिटिक्स चॉइस सुपर अवार्ड्स में भी नॉमिनेशन मिला है। यह अवार्ड 16 मार्च को घोषित किये जाएंगे और इनमें एक्टर रामचरण को बेस्ट एक्शन अवार्ड की केटेगरी में नॉमिनेशन मिला है।