Kangana Ranaut Bithday Special : बॉलीवुड की कॉन्ट्रोवर्शियल ‘क्वीन’ के नाम से मशहूर अभिनेत्री कंगना रौनत (Kangana Ranaut )आज अपना 37वां जन्मदिन (Birthday) मना रही हैं। भले ही आज कंगना किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। लेकिन फिल्मी दुनिया में कदम रखने से पहले कंगना ने कई दिक्कतों का सामना किया था। चलिए कंगना रनौत जैसी मशहूर एक्ट्रेस के जन्मदिन (Kangana Ranaut Birthday) के खास मौके पर उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें जान लेते हैं।
कंगना ने एक्ट्रेस बनने के लिए छोड़ा घर
बॉलीवुड जगत में अपने दम से अपनी पहचान बनाने वाली कंगना रनौत (Kangana Ranaut ) ने फिल्म इंडस्ट्री में आने के लिए कई दिक्कतों का सामना किया है। जब कंगना महज 17 साल की थी, तभी उन्होंने अपना घर छोड़ दिया था। क्योंकि कंगना के घरवाले उनके फैसले के खिलाफ थे।
ब्रेड और आचार से किया था गुजारा
घर छोड़ने के बाद Kangana Ranaut का सफर बिल्कुल भी आसान नहीं था। कंगना की जिन्दगी में एक समय ऐसा था। जब उन्हें पूरे-पूरे दिन ब्रेड, रोटी और अचार से गुजारा करना पड़ता था। कंगना के घर छोड़ देने से उनके पिता बेहद दुःखी थे, इसलिए कंगना के पैसे मांगने पर उन्होंने सख्त इंकार कर दिया था।
गैंगस्टर से की बॉलीवुड डेब्यू
साल 2005 में कंगना रनौत को जाने-माने डायरेक्टर अनुराग बासु ने कैफ़े में कॉफ़ी पीते हुए देखा था। इसी दौरान उन्होंने कंगना को फिल्न के लिए ऑफर किया था। साल 2006 में कंगना ने बॉलीवुड की थ्रिलर फिल्म ‘गैंगस्टर’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। ‘गैंगस्टर’ फिल्म में कंगना ने इतनी जबरदस्त एक्टिंग की थी कि उन्हें ‘गैंगस्टर’ फिल्म से बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड दिया गया। ‘गैंगस्टर’ की सफलता के बाद Kangana Ranaut को बॉलीवुड की ट्रेजडी क्वीन (Bollywood Tragedy Queen)के नाम से जाना जाने लगा।
कंगना ने अपनी एक्टिंग से जीता नेशनल अवार्ड
Kangana Ranaut बॉलीवुड की काफी चुनिंदा एक्ट्रेस हैं। कंगना बॉलीवुड की पसंदीदा फिल्में ‘वो लम्हें’, ‘लाइफ इन अ मेट्रो’, ‘फैशन’ और ‘तुन वेड्स मनु’ जैसी फिल्में करके लोगों के दिल में अपनी अलग जगह बनाई है। कंगना के लिए ‘क्वीन’ एक ऐसी फिल्म थी। जिससे उन्होंने खूब सफलता बटोरी थी। ‘क्वीन’ फिल्म में कंगना ने अपना बेहतरीन किरदार निभाकर बॉलीवुड की ‘क्वीन’ का खिताब अपने नाम कर लिया था। वहीं कंगना को 2008 में ‘फैशन’ फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री ‘राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार’ (National Film Award) से नवाजा गया था। इतना ही नहीं साल 2015 में कंगना ने ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’, 2014 में ‘क्वीन’, ‘मणिकर्णिका’ और ‘पंगा’ फिल्मों में अपना दमदार किरदार निभाकर सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए ‘राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार’ अपने नाम किया था।
कंगना रनौत की फिल्में
कंगना रनौत ने पिछले दो दशकों से बॉलीवुड को कई बेहतरीन फिल्में गैंगस्टर, तनु वेड्स मनु, क्वीन, इमरजेंसी, फैशन, मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी, पंगा, थलाइवी दी हैं।
बर्थडे स्पेशल: रानी मुखर्जी की आवाज़ पसंद नहीं करते थे आमिर खान, आज आवाज़ से बनी लाखों की जान
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।