Allu Arjun : जहां एक तरफ तेलूगु के जाने-माने सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की हालिया रिलीज फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ (Pushpa 2: The Rule) इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर अनगिनत नोटों की बारिश कर रही है, वहीं दूसरी तरफ अल्लू अर्जुन की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। Allu Arjun की ‘पुष्पा 2’ ने दुनियाभर में 1500 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है, लेकिन इसके साथ ही अल्लू अर्जुन पर कई तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं। भगदड़ मामले में एक के बाद एक नया ट्विस्ट आ रहा है इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि हाल ही में ‘पुष्पा 2’ के एक सीन को लेकर कांग्रेस लीडर तीनमार मल्लाना (Congress Leader Teenmar Mallanna) ने अल्लू अर्जुन के शिकायत दर्ज कराई है।
अल्लू अर्जुन के खिलाफ शिकायत दर्ज
जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस लीडर तीनमार मल्लाना ने पुष्पा 2 के उस सीन को अपमानजनक बताया जा रहा है। जिसमें अल्लू अर्जुन (पुष्पा राज), फहाद फासिल (भंवर सिंह शेखावत) की गाड़ी में टक्कर मारते हैं जिससे गाड़ी पानी में गिर जाती है। जिसके बाद पुष्पा राज स्वीमिंग पूल में टॉयलेट करते हुए नजर आते हैं। कांग्रेस लीडर मल्लाना का आरोप है कि इस सीन में पुलिस अधिकारियों का अपमान किया गया है और उन्होंने इस पर सख्त एक्शन लेने की मांग की है।यह विवाद एक बार फिर फिल्म को सुर्खियों में ले आया है।
लगातार मुश्किलों में घिर रहे हैं अल्लू अर्जुन
बता दें कि, इससे पहले ‘पुष्पा 2’ की स्क्रीनिंग के दौरान हैदराबाद में हुई भगदड़ ने भी अल्लू अर्जुन के लिए मुश्किलें खड़ी की थीं। भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हुए थे जिसमें एक बच्चा भी शामिल था। इस घटना के बाद तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने भी अल्लू अर्जुन को जिम्मेदार ठहराया था। इसके कारण उन्हें एक रात के लिए जेल भी जाना पड़ा था। इसके बावजूद, फिल्म की सफलता में कोई कमी नहीं आई है और मेकर्स ने महिला के परिवार को 50 लाख रुपये की सहायता राशि भी दी है। हालांकि, अब फिल्म के इस नए विवाद ने अभिनेता और फिल्म को फिर से राजनीतिक और मीडिया चर्चा का विषय बना दिया है।
बिग ब्रेकिंग : लगातार गरमा रहा Allu Arjun का मामला, घर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।