Romantic Korean Drama : आज-कल हर कोई कोरियन ड्रामा बेहद पसन्द करने लगा है क्योंकि यह सस्पेंस, रोमांस, एक्शन और क्यूटनेस से भरपूर होते है,जो आपको प्यार की एक अलग ही दुनिया में ले जाता है जिस दुनिया से आप कभी बाहर आना ही नहीं चाहते। आपने भी कोई कोरियन ड्रामा देखा ही होगा। यदि आप भी कोरियन ड्रामा के शौकीन हैं तो आज हम आपके लिए कई कोरियन ड्रामा की जानकारी लेकर आए हैं जो आप यूट्यूब और एम एक्स प्लेयर पर बिल्कुल फ्री में अपने घरवालों के साथ देख सकते हैं। तो चलिए जान लेते हैं इनकी कहानी क्या है?
‘बॉयज ओवर फ्लावर्स’
‘बॉयज ओवर फ्लावर्स’ एक स्कूल बेस्ड कोरियन ड्रामा है। जिसमें आप गु जून-प्यो और जान-दी की कहानी देखेंगे जो कि एक स्कूल में एक साथ पढ़ते हैं। गु जून-प्यो एक अमीर बाप का बिगड़ा हुआ बेटा है वहीं जान-दी उनके घर की नौकरानी की बेटी होती है जो अपने स्कूल की फीस भरने के लिए पार्ट टाइम जॉब भी करती है। तैसे-जैसे इन दोनों की मुलाकात होती है और दोनों को एक-दूसरे से बेइंतहा प्यार हो जाता है। आप इस पॉपुलर कोरियन ड्रामा को एम एक्स प्लेयर और यूट्यूब में हिन्दी में देख सकते हैं।
‘रिच मैन’
‘रिच मैन’ एक रोमांटिक और धमाकेदार कोरियन वेब सीरीज है। इस सीरिज में आप ली यू-चान और किम बो-रा की कहानी देखेंगे। ली यू-चान एक आईटी कम्पनी का सीईओ होता है जो बेहद घंमड़ी होता है जबकि किम बो-रा एक साधारण और स्मार्ट लड़की होती है। किसी तरह ये दोनों की एक-दूसरे से मुलाकात हो जाती है और ये दोनों एक-दूसरे के प्यार में पड़ जाते हैं लेकिन बताने से कतराते हैं। आगे कि कहानी तो आपको यूट्यूब या फिर एम एक्स प्लेयर पर देखनी होगी।
‘माय फर्स्ट लव’
‘माय फर्स्ट लव’ एक कोरियन ड्रामा है जिसे आप यूट्यूब और एम एक्स प्लेयर पर बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं। दरअसल ये सीरीज पांच कॉलेज स्टूडेंट पर बनाई गई है। जिसे देखकर आप अपने कॉलेज लाइफ को भी जी सकते हैं। अगर आप इस ड्रामा को अपने दोस्तों के साथ देखें तो इसका मजा डबल हो जाएगा।
‘पुट योर हैड ऑन माय शोल्डर’
‘पुट योर हैड ऑन माय शोल्डर’ एक बेहद रोमांटिक सीरीज है जिसमें आप सी टू मो और फू पेई की जबरदस्त कहानी देखेंगे। दरअसल ये एक कॉलेज की कहानी है जिसमें ये दोनों एक-दूसरे को बचपन से जानते हैं लेकिन ग्रेजुएशन के दौरान ये एक-दूसरे को भूल जाते हैं। क्या किस्मत इन दोनों को एक-दूसरे से मिलाएगी? आप इस रोमांटिक ड्रामा का हिन्दी वर्जन यूट्यूब और एम एक्स प्लेयर में बिल्कुल फ्री देख सकते हैं।
वैलेंटाइन वीक में क्यों मनाया जाता है प्रपोज डे? क्यों करते हैं घुटने पर बैठकर प्रपोज
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।