दिल्ली में फिल्म ‘वन टू चा चा चा’ का धमाकेदार प्रेस कॉन्फ्रेंस

फिल्म में दिग्गज अभिनेता आशुतोष राणा चाचा की मुख्य भूमिका में नजर आएंगे, जबकि उनके तीन भतीजों का किरदार हर्ष मायर, अनंत वी जोशी और ललित प्रभाकर निभा रहे हैं। वहीं फिल्म की फीमेल लीड के रूप में नायरा बनर्जी दर्शकों का मनोरंजन करती दिखाई देंगी।

movie one two cha cha cha
फिल्म में दिग्गज अभिनेता (फाइल फोटो)
locationभारत
userऋषि तिवारी
calendar07 Jan 2026 02:44 PM
bookmark

राजधानी दिल्ली के फिल्म डिवीजन ऑडिटोरियम में आने वाली कॉमेडी फिल्म ‘वन टू चा चा चा’ का भव्य प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किया गया। इस मौके पर फिल्म की पूरी स्टार कास्ट और मेकर्स मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान कलाकारों और निर्माताओं ने फिल्म से जुड़े कई रोचक किस्से साझा किए और मीडिया से बातचीत की।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में आशुतोष राणा ने कहा

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आशुतोष राणा ने बताया कि ‘वन टू चा चा चा’ एक शुद्ध कॉमेडी फिल्म है, जिसकी शूटिंग के दौरान सेट पर हमेशा हंसी-मजाक और खुशनुमा माहौल बना रहता था। उन्होंने कहा कि फिल्म की कहानी एक चाचा और उसके तीन शरारती भतीजों के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनकी हरकतें लगातार कॉमेडी का तड़का लगाती हैं।

फिल्म के टाइटल का आधार बना ‘वन टू चा चा चा’

फिल्म के दिलचस्प नाम को लेकर निर्देशक अभिषेक राज और रजनीश ठाकुर ने बताया कि शूटिंग के दौरान सेट पर बार-बार ‘चाचा-चाचा’ की आवाजें गूंजती रहती थीं। मजाक में एक्शन से पहले “वन टू चाचा” कहा जाने लगा, जो बाद में फिल्म के टाइटल का आधार बना और नाम रखा गया ‘वन टू चा चा चा’। नायरा बनर्जी ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि वह इस फिल्म से सबसे आखिर में जुड़ीं। उन्होंने मोबाइल पर ही ऑडिशन दिया और अगले ही दिन टीम का हिस्सा बन गईं। उनके मुताबिक यह फिल्म उनके करियर के लिए बेहद खास है।

अभिनेता हर्ष मायर ने मजाकिया अंदाज में कहा

वहीं अभिनेता हर्ष मायर ने मजाकिया अंदाज में कहा कि शूटिंग के दौरान इतनी कॉमेडी होती थी कि कोई भी कलाकार अपनी सीट छोड़कर नहीं जाता था, सभी एक-दूसरे के सीन देखकर हंसते रहते थे। अनंत वी जोशी ने कहा कि आशुतोष राणा जैसे सीनियर कलाकार के साथ काम करना उनके लिए सीख से भरा और यादगार अनुभव रहा। अभिनेता ललित प्रभाकर ने बताया कि शूटिंग के दौरान सभी कलाकारों के बीच इतनी मजबूत बॉन्डिंग बन गई थी कि अभिनय करना भी सहज लगने लगा और ऐसा महसूस होता था जैसे वे सच में अपने चाचा के साथ शरारतें कर रहे हों।

बड़े पर्दे पर “पागलपन और खुशी का उत्सव”

पेलुसिडर प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी यह फिल्म मेकर्स के अनुसार बड़े पर्दे पर “पागलपन और खुशी का उत्सव” है। नए साल की सबसे मनोरंजक फिल्मों में शामिल ‘वन टू चा चा चा’ दर्शकों को हंसी और मस्ती का भरपूर डोज देने के लिए तैयार है। कॉमेडी और अराजकता से भरपूर यह फिल्म 16 जनवरी से देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

डीजे ऐरेरो की ऐतिहासिक प्रस्तुति से ROAR उदयपुर ने मजबूत किया कल्चरल स्टेटस

उदयपुर हाल ही में एक यादगार सांस्कृतिक पल का गवाह बना, जब शहर के नए लाइफस्टाइल और कल्चरल स्पेस ROAR उदयपुर ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध ग्लोबल डीजे ऐरेरो की पहली प्रस्तुति की मेज़बानी की। जो कि सॉफ्ट लॉन्च के बाद ROAR का पहला बड़ा म्यूज़िक शो था।

A fusion of global music
ग्लोबल म्यूज़िक का संगम (फाइल फोटो)
locationभारत
userऋषि तिवारी
calendar05 Jan 2026 03:31 PM
bookmark

अपने जॉनर-ब्लेंडिंग साउंड और हाई-ऑक्टेन, इमर्सिव सेट्स के लिए दुनियाभर में पहचाने जाने वाले डीजे ऐरेरो की यह डेब्यू परफॉर्मेंस उदयपुर के दर्शकों के लिए एक बिल्कुल नया म्यूज़िकल अनुभव साबित हुई। खचाखच भरे वेन्यू और जबरदस्त एनर्जी से भरपूर माहौल ने यह साफ कर दिया कि उदयपुर में सोच-समझकर क्यूरेट किए गए, ग्लोबल एक्सपीरियंस की मांग तेज़ी से बढ़ रही है।

ROAR के फाउंडर मयंक सोती बोले

इस मौके पर ROAR के फाउंडर मयंक सोती ने कहा कि उदयपुर में पहली बार ग्लोबल आइकॉन डीजे ऐरेरो की प्रस्तुति की मेज़बानी करना हमारे लिए बेहद खास रहा। ROAR के साथ हमारा विज़न शुरू से यही रहा है कि हम शहर की आत्मा से जुड़े रहते हुए विश्वस्तरीय अनुभव यहां लेकर आएं। उस रात जो एनर्जी, जुड़ाव और भावनाएं हमने देखीं, उससे यह विश्वास और मजबूत हुआ कि उदयपुर अब ग्लोबल लेकिन अपनी जड़ों से जुड़े सांस्कृतिक अनुभवों के लिए पूरी तरह तैयार है। यह तो बस एक शुरुआत है।”

बिस्ट्रो से नाइटलाइफ़ तक, ROAR का अनोखा ट्रांज़िशन

दिन में एक सुकूनभरे बिस्ट्रो और शाम को जीवंत लाउंज में बदलने की ROAR की अवधारणा इस इवेंट के दौरान पूरी तरह जीवंत नजर आई। शांत बातचीत से भरे माहौल से लेकर हाई-एनर्जी नाइटलाइफ़ तक का यह ट्रांज़िशन ROAR को एक बहुआयामी स्पेस के रूप में स्थापित करता है, जहां मॉर्निंग कॉफी, बिज़नेस लंच, सोशल इवनिंग्स और सेलिब्रेटरी नाइट्स सभी के लिए जगह है।

ग्लोबल अनुभव, लोकल जड़ें

ROAR के केंद्र में हैं उदयपुर के मूल निवासी मयंक सोती, जो दो दशकों से अधिक समय बाहर रहने के बाद अपने शहर लौटे हैं। फरवरी 2019 तक Edelweiss Group की ECL Finance में चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर रह चुके मयंक अपने साथ गहरा लीडरशिप अनुभव और उदयपुर से भावनात्मक जुड़ाव लेकर आए हैं। उनका उद्देश्य शहर की मशहूर मेहमाननवाज़ी में एक नया वैश्विक दृष्टिकोण जोड़ना है।

इस प्रोजेक्ट में उनके साथ दो युवा और डायनामिक पार्टनर्स भी जुड़े हैं।

करण, जिन्होंने स्विट्ज़रलैंड में हॉस्पिटैलिटी की ट्रेनिंग ली और टोक्यो के The Ritz-Carlton में काम किया, प्रोजेक्ट को ग्लोबल हॉस्पिटैलिटी का फाइन टच देते हैं। वहीं मिलोनी, जो न्यूयॉर्क से जुड़ी रही हैं, क्यूलिनरी क्राफ्ट और समकालीन वैश्विक ट्रेंड्स की गहरी समझ के साथ टीम को मजबूती देती हैं। तीनों मिलकर ROAR को एक ऐसा स्पेस बना रहे हैं, जो स्थानीय मूल्यों का सम्मान करते हुए अंतरराष्ट्रीय मानकों पर खरा उतरता है।

डिज़ाइन और अनुभव में दिखती है उदयपुर की आत्मा

ROAR की डिज़ाइन लैंग्वेज भी इसी सोच को दर्शाती है। ऑर्गेनिक, रॉ और समकालीन इंटीरियर्स उदयपुर की सांस्कृतिक विरासत से प्रेरित हैं, जहां आधुनिकता और परंपरा का खूबसूरत संतुलन देखने को मिलता है। यहां फोकस है ऑथेंटिसिटी पर — ऐसा स्पेस जो अपनापन भी दे और एक्सपीरियंस भी।

डीजे ऐरेरो ने भी की तारीफ

इस खास रात को याद करते हुए डीजे ऐरेरो ने सोशल मीडिया पर भी अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने लिखा कि 14.5 घंटे की यात्रा करके उदयपुर पहुंचा और क्या शानदार रात रही! उदयपुर, तुमने मेरा दिल जीत लिया। हर मिनट पूरी तरह वसूल था।

ROAR ने दिए साफ संकेत

ओपनिंग के तुरंत बाद किसी अंतरराष्ट्रीय कलाकार की मेज़बानी कर ROAR ने यह साफ कर दिया है कि वह उदयपुर में विश्वस्तरीय म्यूज़िक, फूड और अनुभवों को एक साथ लाने वाला प्रमुख सांस्कृतिक हब बनने की दिशा में आगे बढ़ चुका है। डीजे ऐरेरो की यह डेब्यू परफॉर्मेंस न सिर्फ ROAR के भविष्य की प्रोग्रामिंग तय करती है, बल्कि उदयपुर के बदलते सामाजिक और सांस्कृतिक परिदृश्य में भी एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुई है।

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

शाहरुख खान IPL विवाद: KKR के फैसले पर सियासी और धार्मिक संगठनों का हंगामा

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने अबू धाबी में आयोजित आईपीएल 2026 मिनी-नीलामी में केकेआर ने बांग्लादेश के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को 9.2 करोड़ रुपये में खरीदने के फैसले को लेकर राजनीतिक और धार्मिक संगठनों की ओर से तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आई सामने आई।

Bollywood superstar Shah Rukh Khan
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (फाइल फोटो)
locationभारत
userऋषि तिवारी
calendar02 Jan 2026 12:44 PM
bookmark

बता दें कि आईपीएल 2026 मिनी-नीलामी के बाद बॉलीवुड सुपरस्टार और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के को-ऑनर शाहरुख खान एक बड़े विवाद में घिर गए हैं। बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को 9.2 करोड़ रुपये में खरीदने के फैसले को लेकर राजनीतिक और धार्मिक संगठनों की ओर से तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। कुछ नेताओं और संतों ने शाहरुख खान के खिलाफ कड़े बयान देते हुए उन्हें ‘गद्दार’ तक कह दिया है।

शिवसेना (यूबीटी) ने दी विरोध की चेतावनी

बता दें कि शिवसेना (यूबीटी) ने इस फैसले का विरोध करते हुए चेतावनी दी है कि यदि बांग्लादेशी खिलाड़ी को आईपीएल में खेलने की अनुमति दी गई, तो विरोध प्रदर्शन किए जाएंगे। पार्टी प्रवक्ता आनंद दुबे ने कहा कि यह मुद्दा सिर्फ खेल तक सीमित नहीं है, बल्कि इससे राष्ट्रीय भावनाएं जुड़ी हुई हैं। उन्होंने दावा किया कि अगर खिलाड़ी को टीम से बाहर किया जाता है तो पार्टी शाहरुख खान का सम्मान करेगी, लेकिन अगर उन्हें खिलाया गया तो इसका कड़ा विरोध होगा।

स्वामी रामभद्राचार्य का तीखा बयान

बता दें कि जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने शाहरुख खान की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि बांग्लादेशी खिलाड़ी को टीम में शामिल करना देश के प्रति असंवेदनशीलता दर्शाता है। उन्होंने शाहरुख खान को ‘गद्दार’ कहकर संबोधित किया और उनके चरित्र पर सवाल उठाए।

देवकीनंदन ठाकुर ने भी जताई नाराजगी

बता दें​ कि आध्यात्मिक गुरु देवकीनंदन ठाकुर ने भी इस फैसले की निंदा की। उन्होंने आरोप लगाया कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को नजरअंदाज कर एक खिलाड़ी को टीम में शामिल करना अमानवीय है। उन्होंने मांग की कि खिलाड़ी को टीम से बाहर किया जाए और उसे दी जा रही राशि पीड़ित परिवारों की मदद में लगाई जाए।

पूर्व विधायक संगीत सोम का हमला

बता दें कि उत्तर प्रदेश के पूर्व विधायक संगीत सोम ने मेरठ में एक कार्यक्रम के दौरान शाहरुख खान को ‘गद्दार’ बताते हुए कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे कथित अत्याचारों के बीच ऐसे फैसले देश के हितों के खिलाफ हैं।

आईपीएल 2026 मिनी-नीलामी का मामला

गौरतलब है कि अबू धाबी में आयोजित आईपीएल 2026 मिनी-नीलामी में केकेआर ने बांग्लादेश के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को 9.2 करोड़ रुपये में खरीदा था। मुस्तफिजुर अब तक आईपीएल में 60 मैचों में 65 विकेट ले चुके हैं और उन्होंने 2016 में लीग में डेब्यू किया था। फिलहाल इस पूरे मामले पर शाहरुख खान या कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।


संबंधित खबरें