Sunday, 26 January 2025

Vamika Kohli: बेटी वामिका की फोटो लीक होने पर विराट और अनुष्का ने की ये अपील

Vamika Kohli: क्रिकेटर विराट कोहली और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Virat Kohli and Anushka Sharma)पिछले साल एक बेटी के पेरेंट्स बने…

Vamika Kohli: बेटी वामिका की फोटो लीक होने पर विराट और अनुष्का ने की ये अपील

Vamika Kohli: क्रिकेटर विराट कोहली और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Virat Kohli and Anushka Sharma)पिछले साल एक बेटी के पेरेंट्स बने और इस साल 11 जनवरी को उनकी बेटी 1 साल की हो गई। विराट कोहली और अनुष्का शर्मा (Virat Kohli and Anushka Sharma)ने अपनी बेटी वामिका (Vamika) का पहला जन्मदिन मनाया था। ये कपल आये दिन अपनी बेटी की प्राइवेसी को लेकर बयान देते रहते हैं कि उनको बेटी से रीलेटिड कोई फोटो या वीडियो सोशल मीडिया पर न शेयर की जाए और इसका वे खुद भी बेहद ध्यान रखते हैं। लेकिन बीते दिन ऐसा नही हो पाया और उनकी बेटी की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर हो गई।

बता दें रविवार को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच केपटाउन में खेले जा रहे आखिरी वनडे मैच के दौरान अनुष्का (Anushka) स्टेडियम पहुंचीं, जहां उनकी बेटी अनुष्का (Anushka) की गोद में नजर आई । मैच के दौरान वामिका (Vamika) की तस्वीर कैमरे में कैद हो गई। देखते-देखते वामिका (Vamika Kohli) की झलक वाली तस्वीर और पूरे पल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।

बेटी की फोटो न करें शेयर विराट और अनुष्का
बताते चलें विराट कोहली और अनुष्का शर्मा (Virat Kohli and Anushka Sharma) ने बेटी की तस्वीर वायरल होने पर एक बयान जारी किया है। इस कपल ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा है कि  “Hi guys! We realise that or daughters images were captured at the stadium yesterday and widely shared thereafter. We want to inform everyone that we were caught off guard and didn’t know that the camera was on us. Our stance and request on the matter stays the same. We would really appreciate if Vamika’s images are not clicked/published for reasons we have explained earlier. Thank you!(हमारी बेटी की तस्वीर कल स्टेडियम में क्लिक की गई है और वह लगातार शेयर की जा रही है। हम आप सभी को बताना चाहते हैं कि हमें ऑफ गार्ड पकड़ा गया और तब हमें मालूम नहीं था कि कैमरे की नज़र हम पर ही है, बेटी की तस्वीर को लेकर हमारा रुख पहले जैसा ही है। हम आपसे उम्मीद करेंगे कि वामिका की तस्वीर क्लिक ना करें या उसे कहीं ना छापें। इसके पीछे कारण वही है जैसा कि पहले बताया जा चुका है, थैंक यू।)

अनुष्का झूलन गोस्वामी के किरदार से बॉलीवुड में करेंगी वापसी
अनुष्का (Anushka)की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह लास्ट फिल्म जीरो में नजर आई थीं जो साल 2018 में रिलीज हुई थी। फिल्म में अनुष्का(Anushka) के साथ शाहरुख खान और कैटरीना कैफ(Shahrukh Khan and Katrina Kaif) लीड रोल में थीं। तबसे लेकर अब तक अनुष्का(Anushka)किसी फिल्म में नजर नहीं आई हैं। इस बीच वह प्रेग्नेंट भी हो गई थीं तो फिर वह सिर्फ अपनी प्रेग्नेंसी पीरियड एंजॉय कर रही थीं। अब वामिका(Vamika) के जन्म के बाद अनुष्का(Anushka) वापसी कर रही हैं। वह चकदा एक्सप्रेस में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में वह पूर्व भारतीय महिला क्रिकेट कप्तान झूलन गोस्वामी का किरदार निभा रही हैं।

Read Also:Aditya Narayan and Shweta Agarwal: आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल जल्द ही अपने पहले बेबी का करेंगे वेलकम, कपल ने बेबी बंप के साथ फोटो की शेयर

Related Post