Thursday, 26 December 2024

Dadari News : एनटीपीसी दादरी के खिलाफ आन्दोलन की तैयारी हुई और तेज

Dadri : दादरी। एनटीपीसी NTPC दादरी के खिलाफ किसानों farmers ने आंदोलन की तैयारी तेज कर दी है। पाँचवें दिन…

Dadari News : एनटीपीसी दादरी के खिलाफ आन्दोलन की तैयारी हुई और तेज

Dadri : दादरी। एनटीपीसी NTPC दादरी के खिलाफ किसानों farmers ने आंदोलन की तैयारी तेज कर दी है। पाँचवें दिन तेज हवा और बारिश भी किसानों, मातृशक्ति व युवाओं को नहीं रोक पायी। गुलावटी खुर्द से जीत की मशाल Torch मातृशक्ति ने अपने हाथों से गाँव मुठाहानी की युवा शक्ति को सौंपी।
भारतीय किसान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखवीर खलीफा Sukhveer Khalifa ने कहा एनटीपीसी दादरी ने हमारे समस्त क्षेत्र के किसानों का लगातार शोषण किया और आज भी कर रही है। इसके प्रदूषण Pollution के कारण गम्भीर बीमारी गांव में फैल रही है। जिससे आये दिन गांव में मौते हो रही है। आज फिर गांव में एनटीपीसी के प्रदूषण से बीमार हो कर मौत हो गई है यह सुनकर बहुत दुख होता है लेकिन क्षेत्र की युवा शक्ति अब जाग चुकी हैं। सभी गाँवों में जीत की मशाल जायेगी और मातृशक्ति व युवा शक्ति को आन्दोलन के लिए जागरुक किया जा रहा है।
सुखबीर खलीफा Sukhveer Khalifa ने कहा कि एनटीपीसी के द्वारा किसानों का शोषण करने के दिन लद गये हैं। अब अन्तिम बार चेतावनी दे रहे हैं। 30 अक्टूबर से पहले किसानों के सभी करार पूरे करा दो।
अबकी बार 24 गांव के किसान भारतीय किसान परिषद के नेतृत्व में अपना हक लिये बिना वापिस नहीं जायेगे।
सुखवीर ख़लीफ़ा Sukhveer Khalifa ने युवा शक्ति को जागरूक करने के लिए 200 से ज़्यादा जनजागरण पंचायते करने के बाद जीत की मशॉल का ऊँचा अमीरपुर से 4 अक्टूबर को जीत के लिए आगाज किया था। जीत की मशाल Torch दीपावली तक हर गाँव में जाने के बाद गांव रसूलपुर की पवित्र धरा पर लाखों दीप जलाकर समापन होगा ।

Related Post