Noida: नोएडा। धर्मपाल सतपाल ग्रुप (डीएस ग्रुप) DS Group ने पर्यावरण संवर्धन (सीईआर) की दिशा में पहल करते हुए सामाजिक संगठन नोएडा लोकमंच (Noida Lok Manch) को एक अत्याधुनिक वातानुकूलित शव वाहन प्रदान किया है।
मालूम हो कि नोएडा लोकमंच सेक्टर-94 (Sector- 94) स्थित अंतिम निवास का दशकों से संचालन कर रहा हैं। अब अंतिम निवास में ऐसे शव वाहनों (carcass vehicles) की कुल संख्या 3 हो गई है।
नोएडा लोकमंच के महासचिव व प्रमुख समाजसेवी महेश सक्सेना (Mahesh Saxena) ने बताया कि यह शव वाहन डीएस गु्रप की इकाई 7 आर होटल्स द्वारा प्रदान किया गया है। सेक्टर-15 में 7 आर के नाम से आलीशान होटल का शुभारंभ किया जा रहा है। डीएस ग्रुप के निदेशक अजय कुमार, राजीव गुप्ता की धर्मपत्नी, सौरभ गुप्ता आदि लोगों ने महेश सक्सेना को यह शव वाहन भेंट किया।
इस मौके पर नोएडा लोकमंच की कोषाध्यक्ष विभा बंसल भी मौजूद थीं।
मालूम हो कि शवों को अंतिम निवास तथा कहीं दूर ले जाने के लिए ये शव वाहन काफी कारगर साबित होगा।