Tuesday, 24 September 2024

Suresh Raina: भारत के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास, कुछ ऐसा रहा उनका करियर

नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास करने का ऐलान किया…

Suresh Raina: भारत के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास, कुछ ऐसा रहा उनका करियर

नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास करने का ऐलान किया है। यानी अब सुरेश रैना ने क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। उन्होंने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर साझा किया है।

इससे पहले सुरेश रैना ने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था। मगर वह उत्तर प्रदेश की तरफ वे घरेलू क्रिकेट में हिस्सा ले रहे थे। इसके साथ ही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में भी शामिल रहे थे।हालांकि, पिछले आईपीएल 2022 सीजन में रैना को किसी भी फ्रेंचाइजी ने खरीदा नहीं था।

जानकारी के मुताबिक रैना अब विदेशी लीग का हिस्सा बन सकते हैं। उन्होंने बीसीसीआई से एनओसी मांग लिया है। इससे पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह भी विदेशी लीगों में काफी समय बिताया है। इसके अलावा बताया गया है कि सुरेश रैना इसी साल होने वाली लीजेंड्स क्रिकेट लीग में भी शामिल हो सकते है।

सुरेश रैना का ऐसा रहा इंटरनेशनल क्रिकेट करियर

सुरेश रैना ने देखा जाए तो 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया था। रैना ने 18 टेस्ट मैचों में एक शतक की मदद से बदौलत 768 रन बना लिया था। मध्यक्रम के इस बल्लेबाज ने टीम इंडिया के लिए 226 वनडे इंटरनेशनल मैचों में हिस्सा लिया था। इस दौरान रैना ने अपने कैरियर में 5615 रन बनाया था, जिसमें पांच शतक शामिल हुए हैं। वहीं, 78 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में रैना के नाम पर 1604 रन शामिल है।

Related Post1