नई दिल्ली: भारत और श्रीलंका (Asia Cup 2022) में आज एशिया कप में भारत के लिए करो या मरो की स्थिति होने वाली है। अगर आज टीम इंडिया मैच हारती है तो फाइनल से बाहर होना पड़ेगा। वहीं, श्रीलंका लगातार दूसरी जीत हासिल करने के बाद अपनी जगह पक्का करने के इरादे से मैदान में उतरेगी। इससे पहले देखा जाए तो सुपर-4 के पहले मुकाबले में दासुन शनाका की टीम अफगानिस्तान को मात दे चुकी है। ऐसे में आज के मुकाबले में टीम इंडिया पर ज्यादा प्रेशर रहने की संभावना है।
एशिया कप टीम इंडिया (Asia Cup 2022) के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के लिए काफी साधारण रहा है। पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में चहल ने 4 ओवर में 43 रन खर्च किया था। वहीं, इस मेगा टूर्नामेंट में पहली बार खेलने वाले भारत के लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने 4 ओवर में सिर्फ 26 रन खर्च किया और 1 विकेट भी हासिल किया। पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में चहल का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा।
केएल राहुल और रोहित शर्मा को करना होगा कमाल
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और रोहित शर्मा ने कोई खास प्रदर्शन नहीं किया। दोनों को शुरुआत तो अच्छी मिल जाती है, लेकिन वो इसे बड़े स्कोर में तब्दील करने में सफल नहीं होते। रोहित पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में 18 गेंद में 12 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं, हांगकांग के खिलाफ उन्होंने 13 गेंद में 21 रन की पारी खेली। पिछले मैच में भी रोहित ने शानदार शुरुआत की, लेकिन 28 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
हिटमैन श्रीलंका के खिलाफ जब भी बल्लेबाजी करते हैं। उनका बल्ला हमेशा चलता है। ऐसे में आज उनसे बड़ी पारी की उम्मीद लगाई जा रही है। रोहित के जोड़ीदार केएल राहुल का फॉर्म भी अभी तक कोई खास नहीं दिखा। उन्होंने इस एशिया कप में एक भी शानदार पारी नहीं खेली जिससे टीम को फायदा होना शुरू हो जाए।