Thursday, 1 May 2025

Stock Market: शेयर बाजार में दोबारा शुरू हुई गिरावट, सेंसेक्स 167 लुढ़का

Stock Market: इस सप्ताह में पहले कारोबारी दिन यानी कि सोमवार को बाजार लाल निशान पर पहुंचकर खुल गया था।…

Stock Market: शेयर बाजार में दोबारा शुरू हुई गिरावट, सेंसेक्स 167 लुढ़का

Stock Market: इस सप्ताह में पहले कारोबारी दिन यानी कि सोमवार को बाजार लाल निशान पर पहुंचकर खुल गया था। बीएसई का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 167 अंकों की कमजोरी करने के बाद 57752 के स्तर पर खुल गया है। हालांकि अभी सेंसेक्स में 183 की उछाल के बाद 58103 पर कारोबार जारी है। तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी करीब 40 अंक टूटकर 17144 पहुंचकर खुल गया था।

न‍िफ्टी के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स

हालांक‍ि कारोबारी सत्र के दौरान बाजार ओपन‍िंग के कुछ देर बाद सेंसेक्‍स (Sensex) और न‍िफ्टी में र‍िकवरी होना शुरू हो गई थी। सेंसेक्‍स 84.54 अंक ग‍िरकर 57,835.43 अंक के स्‍तर पर पहुंच गया था। वहीं, न‍िफ्टी 27.25 अंक की ग‍िरावट के साथ 17,158.45 अंक पर बना हुआ था।

न‍िफ्टी के टॉप गेनर्स में BAJAJ-AUTO, EICHER MOTORS, INFOSYS, HERO MOTOCORP और ICICI BANK के शेयर शामिल है। वहीं, टॉप लूजर्स में JSW STEEL, M&M, BPCL, ADANI ENT और APOLLO HOSP के शेयर रहे।

दूसरी तरफ ग्लोबल मार्केट से कमजोर संकेत मिलना शुरू हो गया है। हफ्ते के आख‍िरी कारोबारी द‍िन शुक्रवार को अमेरिकी बाजार 3 प्रत‍ििशत गिरावट के बाद बंद हो गया था। डाओ जोंस 404 अंक गिरकर 29635 और नैस्डैक 327 अंक टूटकर 10321 अंक पहुंचकर बंद हुआ था। S&P 500 में 2.37 प्रत‍िशत की गिरावट हो चुकी है। 10 साल की बॉन्ड यील्ड उछलकर 4% के ऊपर पहुंच गया है।

 

 

Related Post