Stock Market: बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स में 174 अंक की हुई उछाल

Stock
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 04:54 AM
bookmark
Stock Market: घरेलू शेयर बाजार बुधवार को बढ़त के साथ खुल गया. बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) पर सुबह 09:17 बजे 174.66 अंक यानी 0.30 फीसदी के उछाल (Stock Market) करने के बाद 59,281.10 अंक पर पहुंचकर कारोबार कर रहा था। इसी तरह एनएसई निफ्टी पर 47 अंक यानी 0.27 फीसदी उछाल के बाद 17,445.05 अंक के स्तर पर ट्रेडिंग हो रही थी। निफ्टी पर बजाज फाइनेंस और बजाज फिनजर्व में काफी तेजी देखी गई है। BSE Sensex पर बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) में सबसे ज्यादा 3.22 फीसदी के उछाल करने के बाद कारोबार जारी था। बजाज फिनजर्व (Bajaj Finserv) में 2.55 फीसदी और एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) में 1.40 फीसदी की तेजी के साथ ट्रेडिंग होना शुरू हो गया। Greater Noida : टोल मैनेजर के साथ पूर्व प्रधान, उसके साथियों ने की मारपीट, Video इनके अलावा एचडीएफसी (HDFC), टाइटन (Titan), लार्सन एंड टुब्रो (Larsen and Toubro), आईटीसी (ITC), भारती एयरटेल (Bharti Airtel) और पावरग्रिड (Powergrid) के शेयरों में उछाल बाद कारोबार हो रहा था।

इन शेयरों को हुआ नुकसान

सेंसेक्स पर एचसीएल टेक (HCL Tech), हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, एशियन पेंट्स, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टीसीएस, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा स्टील, एनटीपीसी में लाल निशान के साथ कारोबार जारी था।  
अगली खबर पढ़ें

Goa : अब सीधा कहें 'मनोहर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा'

Manohar
Now directly say 'Manohar International Airport'
locationभारत
userचेतना मंच
calendar04 Apr 2023 04:33 PM
bookmark
पणजी। गोवा सरकार ने जीएमआर गोवा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (जीजीआईएएल) को निर्देश दिया कि वह मोपा में अपनी नई सुविधा ‘मनोहर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा’ का नाम बिना किसी तरह के उपसर्ग या प्रत्यय के इस्तेमाल के लिखे।

Goa

Political : सिब्बल का सवाल : भ्रष्टाचार में शामिल लोगों को कौन बचा रहा है

दिसंबर 2022 में पीएम ने किया था उद्घाटन

गोवा के नागरिक उड्डयन निदेशक डॉ. एस. शानभोगु ने कंपनी को लिखे एक पत्र में कहा कि जीजीआईएएल हर जगह हवाई अड्डे के नाम के आगे ‘न्यू गोवा’ लिख रहा है। उत्तरी गोवा जिले के मोपा गांव में स्थित हवाई अड्डे का उद्घाटन 11 दिसंबर 2022 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया था। हवाई अड्डे का नाम पूर्व रक्षा मंत्री एवं गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत मनोहर पर्रिकर के नाम पर है। गोवा के विकास में पर्रिकर के योगदान के सम्मान में उनके नाम पर हवाई अड्डे का नाम रखा गया है।

Goa

दिल्ली सरकार ने 2015 से अब तक केवल 440 नौकरियां दीं, केजरीवाल बोल रहे झूठ : भाजपा

मंत्रिमंंडल ने किया था नाम का अनुमोदन

शानभोगु ने कहा कि नाम को केंद्रीय मंत्रिमंडल, राज्य मंत्रिमंडल द्वारा अनुमोदित किया गया और इसके लिए राज्य विधानसभा में एक प्रस्ताव भी पारित किया गया है। उन्होंने हवाई अड्डा प्रबंधन से कहा कि वे किसी भी ब्रांडिंग, सोशल मीडिया मंच पर हवाई अड्डे तथा उड़ानों की जानकारी देने के लिए बिना किसी उपसर्ग या प्रत्यय के एक ही नाम का इस्तेमाल करें। यह गोवा का दूसरा हवाई अड्डा है। इसके अलावा दक्षिण गोवा के दाबोलिम में एक हवाई अड्डा स्थित है। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Stock Market: बढ़त के साथ निवेशकों को राहत, सेंसेक्स में 50 अंक की उछाल

Images 2023 01 14T105817.756
locationभारत
userचेतना मंच
calendar03 Apr 2023 04:03 PM
bookmark
Stock Market: जुले ग्लोबल संकेतों के साथ नए फाइनेंशियल के पहले कारोबार दिन घरेलू शेयर बाजार में निवेशक अलर्ट देखने को मिला है। आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में तकरीबन फ्लैट ट्रेडिंग देखने को मिला है। सेंसेक्स (Sensex) में करीब 50 अंकों की बढ़त है. जबकि निफ्टी 17350 के पार पहुंच गया है। आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड देखा गया है। वहीं इसके पहले शुक्रवार को अमेरिकी बाजार भी बढ़त पर बंद हो गया था. फिलहाल सेंसेक्स में 46 अंकों की तेजी है और यह 59038 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि निफ्टी 16 अंक बढ़कर 17375 के लेवल पर ट्रेंड होना शुरू हो चुका है। Chhattisgarh : कांग्रेस रैली के दौरान मंच ढहा, दो विधायक और कई नेता घायल आज के कारोबार में (Stock Market)की बात करे तोमिक्‍स्‍ड ट्रेंड देखा गया है। Nifty पर बैंक, फाइनेंशियल, आईटी इंडेक्‍स लाल निशान में कारोबार कर रहा है। वहीं ऑटो, फार्मा और रियल्‍टी इंडेक्‍स हरे निशान में पहुंच गया है। जबकि अन्‍य इंडेक्‍स भी हरे निशान में है। आज हैवीवेट शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है।सेंसेक्‍स 30 के 20 शेयर हरे निशान में पहुंच चुका है। आज के टॉप गेनर्स में MARUTI, BAJAJFINSV, BAJFINANCE, BHARTIARTL, TITAN, AXISBANK, NTPC शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में HINDUNILVR, ASIANPAINT, TECHM, HDFC, INFY, HDFCBANK मौजूद है।

एशियाई बाजारों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड

आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड देखा गया है। SGX Nifty में 0.17 फीसदी, निक्‍केई 225 में 0.39 फीसदी और स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.76 फीसदी की बढ़त हुई है। जबकि हैंगसेंग में 0.13 फीसदी कमजोरी है. ताइवान वेटेड 0.12 फीसदी मजबूत हुआ है तो कोस्‍पी में 0.16 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है. शंघाई कंपोजिट में 0.48 फीसदी बढ़त हो चुकी है।