'द ललित'(The Lalit) केईआरजी के सदस्य और स्पे. ओलंपिक्स का दोस्ताना अंदाज आया सामने

WhatsApp Image 2022 06 20 at 4.27.30 PM
locationभारत
userचेतना मंच
calendar20 Jun 2022 10:07 PM
bookmark
New Delhi: देश की राजधानी दिल्ली में जून के महीने को गौरव माह के रूप में मनाने का प्रचलन है। दरअसल इस माह को समलैंगिक अभयलिंगी और ट्रांसजेंडर (LGBTQIA) के उददेश्य के साथ संस्कृति और अधिकारों के उत्थान जैसे विशिष्ट अवसरों को मनाने व समर्थन पर समर्पित माना गया है। एलजीबीटीक्यूआईए के उददेश्यों पर द ललित सूरी हॉस्पिटैलिटी  ग्रुप हमेशा खड़ा रहा है। जिसमें वर्कशॉप कुछ समारोह व अन्य माध्यमों को शामिल किया गया है। राजधानी दिल्ली में जून यानि जेष्ठ माह को गौरव से परिपूर्ण माह का दर्जा दिया जाता है। द ललित समुदाय ने इसी अवसर पर 'स्पेशल ओलंपिक भारत' के साथ हाथ मिलाया है। वहीं मैत्रेयी कॉलेज, जीसस एंड मैरी कालिज, बापूधाम, चाणक्यपुरी नई दिल्ली में फुटबॉल कार्यक्रम को आयोजित करने का फैसला लिया गया था। यह फुटबॉल टूर्नामेंट 18 जून कसे सम्पन्न हुआ है। इस फुटबॉल प्रतियोगिता में सर्वसमाज से प्रतिभागियों को हिस्सेदारी करने का मौका दिया  गया है। प्रतियोगिता में शारीरिक और बौद्धिक रूप से दिव्यांग खिलाड़ी के साथ ललित की ईआरजी टीम भी शामिल रही। दरअसल फुटबॉल को पुरूषवर्ग का खेल माना जाता है। इस प्रतियोगिता में सर्वसमाज व सर्व समावेशी फुटबॉल टीमों ने बिना संकोच बेझिझक प्रदर्शन किया। स्पेशल ओंलपिक भारत की चेयरपर्सन डा. मल्लिका नडडा के मुताबिक भारत दुनिया की अत्याधुनिक शक्ति बन गया है। भारत सहजता से विश्वगुरू के पथ पर अग्रसर है। साथ ही प्रगति और सशक्तिकरण के प्रत्येक अवसर को मानव समाज द्वारा पहचाना जाना अति महत्वपूर्ण है। बदलाव की रूपरेखा जन-जन के क्रांति कार्यों व सहयोग से स्पष्ट होती है। डा. मल्लिका ने आगे कहा कि इस प्रतियोगिता में युवा समाज को शामिल होना जरूरी है।. इसके अलावा भारतीय होटल्स लिमिटेड की अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक डा. ज्योत्सना सुरी ने परिभाषित करते हुए कहा कि द ललित हमेशा से हाशिए पर रहने वाले लोगों को सामने लाने और एक समतावादी समाज के नवनिर्माण के पथ पर गतिमान है। उन्होंने आगे कहा कि द ललित के संचालकगण शिक्षा व आजीविका के अवसर उपलब्ध कराने के निमित वर्कशॉप और परामर्श सत्र जैसे आयोजनों को वरीयता प्रदान करते रहे हैं। इस प्रतियोगिता में स्पे. ओलंपिक्स और द ललित दोस्ताना अंदाज में नजर आए। जानकारी के अनुसार प्रतियोगिता में दिव्यांग को वरीयता प्रदान की गयी। जिसमें भारत का पहला व्हील चेयर ब्रांड डी.जे. मुम्बई, कोलकाता, दिल्ली में दृष्टि बाधित और ऑटिज्म स्पेक्ट्रम वाले पियानोवादक और एसिड अटैक से प्रभावित अनेक शख्सियत शामिल हैं। इस प्रतियोगिता का उददेश्य सकारात्मक ऊर्जा का उत्सर्जन करना है।
अगली खबर पढ़ें

Swati Sathish- रूट कैनल की गलत सर्जरी से बिगड़ा कन्नड़ अभिनेत्री का चेहरा, अभिनेत्री ने बयां किया अपना दर्द

Picsart 22 06 20 15 19 36 412
PC-Instagram
locationभारत
userचेतना मंच
calendar20 Jun 2022 08:57 PM
bookmark
Swati Sathish-कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री स्वाति सतीश को रूट कैनाल (Swati Sathish Root canal surgery) की हुई गलत सर्जरी की वजह से काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। सर्जरी के बाद उनका चेहरा इतना बिगड़ गया है कि पहचान में ही नहीं आ रहा है। सोशल मीडिया पर अभिनेत्री स्वाति सतीश की कुछ तस्वीरें काफी वायरल हो रही है, जिसमें उनके सूजे हुए चेहरे की वजह से उन्हें पहचानना भी मुश्किल हो रहा है। खबरों के मुताबिक अभिनेत्री स्वाति सतीश ने रूट कैनल सर्जरी करवाई थी, जिसके गलत ट्रीटमेंट की वजह से उनका चेहरा पूरी तरह से खराब हो गया है। उनके चेहरे पर काफी सूजन आ गई है, इसके साथ ही वे दर्द से भी काफी परेशान है।

एक्ट्रेस ने बयां किया अपना दर्द -

अभिनेत्री स्वाति सतीश (Kannad Actress Swati Sathish) ने अपना दर्द बयां करते हुए बताया कि बेंगलुरु कि एक अस्पताल में उन्होंने रूट कैनल सर्जरी करवाई थी। लेकिन ट्रीटमेंट गलत तरीके से होने के साथ-साथ उन्हें अधूरी जानकारी व दवाएं दी गई। यह भी खबर सामने आ रही है कि सर्जरी के दौरान उन्हें एनेस्थीसिया के बजाय सैलिसिलिक एसिड दी गई थी।
Shabaash Mithu- तापसी पन्नू की फिल्म ' शाबाश मिट्ठू' का ट्रेलर रिलीज, इस महिला क्रिकेटर के जीवन पर आधारित है फिल्म
फिलहाल अब अभिनेत्री का इलाज दूसरे अस्पताल में चल रहा है। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब सेलिब्रिटीज को खराब कॉस्मेटिक प्रक्रिया की वजह से सर्जरी के दौरान मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। इससे पहले भी कई बार सेलेब्स गलत सर्जरी का शिकार हो चुकी है। 1 महीने पहले ही कन्नड़ फिल्मों की जानी मानी अभिनेत्री चेतना राज गलत सर्जरी का शिकार हुई थी। 21 साल की चेतना राज ने बेंगलुरु के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में वसा रहित कॉस्मेटिक सर्जरी कराई थी जो उनके लिए जानलेवा साबित हुई , और उनकी मृत्यु हो गई।
अगली खबर पढ़ें

bank recruitment बैंक आफ बडौदा में निकली वैकेंसी, जानें कैसे करें अप्लाई

BOB
bank recruitment
locationभारत
userचेतना मंच
calendar20 Jun 2022 07:55 PM
bookmark

bank recruitment देश में जहां युवाओं ने सरकार की नई सेना भर्ती योजना को लेकर हंगामा मचाया हुआ है। वहीं बैंक की तैयारी कर रहे नौजवानों के लिए नौकरी का सुनहरा अवसर मिल रहा है। बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda) ने कई पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा सकते हैं। नौकरी से जुड़ी सभी जानकारियों ने लिए पढ़े पूरी डिटेल...

bank recruitment

बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट-डाटा साइंटिस्ट, असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट- डाटा साइंटिस्ट, डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट- डाटा इंजीनियर और असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट- डाटा इंजीनियर की पोस्ट पर भर्ती के लिए युवाओं से एप्लीकेशन मांगे हैं। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 7 जुलाई 2022 तक बैंक ऑफ बड़ौदा की ऑफिशियल वेबसाइट www.bankofbaroda.in पर ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं।

पदों की संख्या बैंक की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक... डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट-डेटा साइंटिस्ट के 2 पद असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट- डेटा साइंटिस्ट के 6 पद डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट- डेटा इंजीनियर के 2 पद असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट- डेटा इंजीनियर के 4 पद

आयु सीमा आयु सीमा की बात करें तो डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट-डाटा साइंटिस्टके लिए उम्मीदवार की उम्र 28 से 35 साल, असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट- डाटा साइंटिस्ट के लिए 25 से 32 साल, डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट- डेटा इंजीनियर के लिए 28 से 35 साल और असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट- डेटा इंजीनियके लिए 25 से 32 साल होनी जरूरी है। उम्मीदवार इस लिंक पर सीधा क्लिक कर अपना आवेदन भर सकेंगे।

आवेदन कैसे करें

जो अभ्यार्थी उक्त वैकेंसी के तहत आवेदन करना चाहता है, वह इस लिंक के माध्यम से सीधे आवेदन कर सकता है। Apply Link