Hyderabad News : गंबर मोहम्मद पर विवादित बयान देने पर तेलंगाना के भाजपा विधायक टी. राजा गिरफ्तार

WhatsApp Image 2022 08 23 at 3.32.58 PM 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 04:47 PM
bookmark
Hyderabad : हैदराबाद में भाजपा विधायक टी. राजा के खिलाफ पैगंबर मोहम्मद का मामला गरमा गया है। टी. राजा पर आरोप है कि उन्होंने पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी की है, जिसके बाद उन पर एफआईआर दर्ज हुई है। क्या है पूरा मामला, आइए जानते हैं जानकारी के मुताबिक स्टैंड अप कॉमेडियन मुन्नवर फारुकी हैदराबाद में एक शो करना चाहते थे। लेकिन, शो से पहले ही टी. राजा का बयान सामने आता है, जिसमें उन्होंने साफ साफ कहा कि अगर तेलंगाना सरकार और हैदराबाद पुलिस मुनव्वर फारुकी का शो होने की इजाजत देगी, तो वो विवादित टिप्पणी करेंगे। टी. राजा ने यह भी कहा कि मुनव्वर फारुकी अपने शो में हिंदू देवी देवताओं पर कथित विवादित टिप्पड़ी करके उनका मजाक बनाते हैं। राजा ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर डाला, जिसके बाद से पूरा बवाल शुरू हो गया। हैदराबाद शहर के अलग अलग इलाकों में लोगों ने प्रदर्शन किया और टी. राजा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शन करने वालों में एआईएमआईएम के नेता भी शामिल थे। विरोध के बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। हैदराबाद दक्षिण क्षेत्र के डीसीपी पी. साई चैतन्य ने बताया कि पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। राजा के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर बीती रात साउथ जोन डीसीपी कार्यालय में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया था।
अगली खबर पढ़ें

Alwar : भाजपा नेता ज्ञानदेव ने मॉब लिंचिंग पर दिया विवादित बयान, पुलिस ने की पूछताछ

WhatsApp Image 2022 08 23 at 3.31.25 PM 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 12:08 PM
bookmark
Alwar : अलवर के गोविंदगढ़ मॉब लांचिंग मामले में भाजपा नेता ज्ञानदेव आहूजा अपने बयान के कारण विवादों में घिर गए हैं। इसके बाद धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में पुलिस ने उन्हें नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया। पुलिस ने उनसे लगभग 03 घंटे तक पूछताछ की। पूछताछ के दौरान जांच अधिकारी डीएसपी रामगढ़ कमल मीणा ने दो घंटे तक पूछताछ की। वायरल वीडियो के बाबत ज्ञानदेव से 57 सवाल किए गए। पूछताछ के बाद मीडिया से ज्ञानदेव आहूजा ने साफ शब्दों में कहा कि मैंने कुछ गलत नहीं कहा, पुलिस के सभी सवालों के जवाब दिए हैं। इस मामले में पुलिस जब चार्जशीट दाखिल करेगी, उसके बाद इस मामले पर बोलूंगा। अभी पूछताछ का खुलासा नहीं कर सकता। आखिर कहां से शुरू हुआ ये मामला? दरअसल, अलवर के गोविंदगढ़ में चोरी के शक में चिरंजीलाल की भीड़ ने पीट पीटकर हत्या कर दी थी। उसके बाद कई नेता मृतक चिरंजीलाल के घर जाते हैं। इसी दौरान ज्ञानदेव आहूजा भी वहां आते हैं, और विशेष समुदाय को लेकर विवादित बयान दे देते हैं, जिसका वीडियो वायरल हो जाता है। क्या था उस विडियो में? आपको दिखाते हैं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद ज्ञानदेव ने सफाई देते हुए कहा कि वीडियो काट छांटकर बनाया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि वह कभी भी मुस्लिम विरोधी नहीं रहे हैं। यही कारण है कि उनके घर भारी संख्या में हर समुदाय के लोग अपनी फरियाद लेकर आते रहते हैं। इस बाबत पुलिस अधीक्षक बताया कि एफएसएल की रिपोर्ट आने के बाद चार्जशीट पेश की जायेगी। मामले की जांच जारी है।
अगली खबर पढ़ें

Sonali Phogat : टिक-टॉक से बीजेपी नेता बनने तक का सफर तय करने वाली सोनाली फोगाट का निधन

Download 15
locationभारत
userचेतना मंच
calendar23 Aug 2022 04:28 PM
bookmark
Hisar : हिसार। टिक टॉक स्टार से बिग बॉस और फिर राजनीति तक का सफर तय करने वाली बीजेपी नेता सोनाली फोगाट का दिल का दौरा पड़ने से देहांत हो गया। वह 42 साल की थीं। वह अपने स्टाफ के कुछ सदस्यों के साथ गोवा गई थीं, जहां उन्हें बीती रात हार्ट अटैक आया था। सोनाली ने हरियाणा की आदमपुर सीट से बीजेपी नेता कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ आखिरी चुनाव लड़ा था, जिसमें उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा था। बीजेपी नेता सोनाली आगामी आदमपुर उपचुनाव के लिए भी बीजेपी से टिकट की दावेदारी कर रही थीं। पिछले हफ्ते कुलदीप बिश्नोई ने उनके आवास जाकर मुलाकात भी की थी, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई थीं। सोनाली फोगाट ने हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी का दामन थामा था। उन्होंने हिसार से कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ चुनाव लड़ा था। कुलदीप बिश्नोई ने तब कांग्रेस के टिकट से चुनाव लड़ा था, हालांकि पिछले दिनों उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा देकर बीजेपी ज्वाइन कर ली थी। उन्होंने विधायकी से भी इस्तीफा दे दिया, जिसके बाद आदमपुर सीट पर अब उपचुनाव होने वाले हैं।