पिता की हत्या से पैदा हुए जुनून ने बना दिया IAS अफसर, बजरंग की सफलता का है ये राज

04a 1
UPSC Topper Bajrang Yadav
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:04 AM
bookmark

UPSC Topper Bajrang Yadav : एक शायर का शेर है, ''मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है। पंख से कुछ नहीं होता, हौंसलों से उड़ान होती है।।'' जी हां इस शेर को मूर्त रुप देने का काम किया है यूपी के बस्ती जनपद के रहने वाले बजरंग यादव ने। उन्होंने देश के सर्वोच्च एवं प्रतिष्ठित यूपीएससी की परीक्षा पास करके अपने सपनों को उड़ान देने का काम किया है। बजरंग यादव ने यूपीएससी परीक्षा में 454वीं रैंक हासिल की है। दरअसल, पिता की हत्या के बाद बजरंग यादव में IAS अफसर बनने का जुनून पैदा हो गया और अपने जुनून को उन्होंने मंगलवार को साकार कर दिया है।

UPSC Topper Bajrang Yadav

पिता की हत्या के बाद आईएएस बनने की ठानी

UPSC की परीक्षा में 454वीं रैंक हासिल करने वाले बस्ती के बजरंग यादव की कहानी बेहद ही दिलचस्प है। उनके लिए यह परीक्षा पास करना आसान नहीं था, लेकिन उनके पिता की हत्या के बाद उनमें आईएएस अफसर बनने का जुनून सवार हो गया है। आपको बता दें कि बजरंग यादव के पिता राजेश यादव पेश से किसान थे। वह गांव में ही खेती करके अपना गुजर बसर करने के साथ साथ गरीबों की मदद करते थे, लेकिन गांव के कुछ दबंगों को यह कतई पसंद नहीं आया कि राजेश यादव असहाय लोगों की मदद करे। वर्ष 2020 में दबंगों ने बजरंग के पिता राजेश यादव की हत्या कर दी थी। जिसके बाद बजरंग यादव में एक जुनून पैदा हो गया कि वह हर हाल में आईएएस अफसर बनेंगे। इसके बाद उन्होंने मेहनत करना शुरू कर दिया। उनकी मेहनत रंग लाई और UPSC एग्‍जाम में पूरे देश में 454वीं रैंक मिली।

मां है गांव की ग्राम प्रधान

मंगलवार को यूपीएससी परीक्षा 2022 में बहादुरपुर विकास क्षेत्र के धोबहट गांव निवासी बजरंग प्रसाद यादव ने 454 वां स्थान प्राप्त किया है। बजरंग की मां कुसुमकला धोबहट ग्राम पंचायत की ग्राम प्रधान हैं। बजरंग के 4 भाई और एक बहन हैं जिसमें अम्बिका यादव घर का काम देखते हैं। अरविंद यादव इंटरमीडिएट की परीक्षा पास दे रहे हैं और विकास ने अभी 8वीं की परीक्षा पास की है। बहन अभी दो माह पूर्व देश की सेवा के लिए आर्मी में मैटेरियल असिस्टेंट के पद पर भर्ती हुई हैं। बजरंग की इस सफलता पर घर में दादी रेशमा देवी, चाचा दिनेश यादव, चाचा उमेश यादव, चाची सुमनदेवी और मंजू देवी ने खुशी जताई है।

बजरंग यादव की प्राथमिक शिक्षा

बजरंग प्रसाद यादव की प्राथमिक शिक्षा गांव से ही हुई। 10वीं की परीक्षा लिटिल फ्लावर स्कूल कलवारी व इंटरमीडिएट की परीक्षा उर्मिला एजुकेशनल एकेडमी बस्ती से हुई। साल 2019 में बीएससी मैथ से इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से की और UPSC की तैयारी दिल्ली में कर रहे थे। बजरंग की इस सफलता के बाद लोगों में खुशी का माहौल है।

असहायों की मदद को ही बताया लक्ष्‍य

बजरंग यादव ने कहा कि गरीब और असहायों की सेवा करना है ही मेरा लक्ष्य है। उन्‍होंने कहा कि मेरे पिता के साथ जो घटना हुईख्‍ उसमें मैंने यह पाया कि एक बड़ा अधिकारी ही गरीब और असहायों की मदद कर सकता है। एक मसले को हल करने के लिए हर कोई IAS तो नहीं बन सकता, लेकिन एक व्यक्ति IAS बनकर कई मसलों को हल कर सकता है। UPSC Topper Bajrang Yadav

Noida News : जेवर हवाई अड्डे के निर्माण में आई बड़ी बाधा, चार दीवारी के लिए नहीं मिली ज़मीन

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Jammu and Kashmir : किश्तवाड़ में खाई में गिरा वाहन, छह लोगों की मौत की आशंका

4 9
Vehicle fell into a ditch in Kishtwar, fear of death of six people
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 12:52 AM
bookmark
जम्मू। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में बुधवार सुबह एक वाहन सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर गया। इस हादसे में उसमें सवार कम से कम छह लोगों की मौत होने की आशंका है। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

Jammu and Kashmir

New Technology : छात्रा ने बनाया सौर ऊर्जा संचालित एग्रो व्हीकल

डांगदुरु बिजली परियोजना स्थल के पास सुबह करीब 8.35 बजे हुआ हादसा अधिकारियों ने बताया कि यह हादसा दच्चन इलाके में डांगदुरु बिजली परियोजना स्थल के पास सुबह करीब 8.35 बजे हुआ। बचाव अभियान में लगी है पुलिस और राहत कर्मचारी

Jammu and Kashmir

RIP: अभिनेता नीतीश पांडे का 51 की अवस्था में निधन, अनुपमा सीरियल में आए थे नजर

अधिकारियों के मुताबिक, बचाव अभियान जारी है। उन्होंने कहा कि घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी का इंतजार है। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Australia News : मोदी और हर्ले ने की भारत-ऑस्ट्रेलिया संबंधों को मजबूत बनाने पर चर्चा

3 12
Modi and Hurley discuss strengthening India-Australia ties
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 07:27 PM
bookmark
सिडनी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के गवर्नर जनरल डेविड हर्ले से मुलाकात की। इस दौरान, दोनों नेताओं ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के लोगों के बीच संपर्क और लंबे समय से जारी द्विपक्षीय साझेदारी को मजबूत करने के उपायों पर चर्चा की। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज के साथ व्यापक बातचीत के बाद मोदी ने हर्ले से मुलाकात की।

Australia News

UPSC Exam : हाथ-पांव खो देने के बावजूद कामयाबी के आसमान पर चमका ‘सूरज’

व्यापार, निवेश को बढ़ावा देने पर की बातचीत अल्बनीज के साथ बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने व्यापार, निवेश, रक्षा और नवीकरणीय ऊर्जा जैसे क्षेत्रों के अलावा समग्र द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित करने पर चर्चा की। विदेश मंत्रालय ने ट्वीट कर बताया कि सिडनी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के गवर्नर जनरल हर्ले के बीच वार्ता हुई। दोनों नेताओं ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के लोगों के बीच संपर्क और लंबे समय से चली आ रही द्विपक्षीय साझेदारी को मजबूत करने के उपायों पर चर्चा की।

Australia News

New Technology : छात्रा ने बनाया सौर ऊर्जा संचालित एग्रो व्हीकल

प्रवासी भारतीयों के कार्यक्रम में शामिल हुए थे मोदी मोदी ने मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री के साथ कुडोस बैंक एरिना में प्रवासी भारतीयों के एक कार्यक्रम को संबोधित किया था। इस दौरान, मोदी और अल्बनीज दोनों ने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने में ऑस्ट्रेलिया में बसे भारतीय प्रवासियों के योगदान की सराहना की थी। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।