केरल पहुंचे पीएम मोदी, की गुरुवायूर मंदिर पूजा अर्चना

केरल पहुंचे पीएम मोदी, की गुरुवायूर मंदिर पूजा अर्चना
locationभारत
userचेतना मंच
calendar17 Jan 2024 07:07 PM
bookmark
PM Modi in Kerala : अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा से ठीक 6 दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के आंध्र प्रदेश-केरल दौरे पर हैं। बुधवार, 17 जनवरी की सुबह उन्होंने केरल के गुरुवायूर मंदिर पूजा और दर्शन किए।

PM Modi in Kerala

इसके बाद वे करीब 10:30 बजे त्रिप्रयार श्रीराम मंदिर गए और दर्शन किए। आज दोपहर 12 बजे वे कोच्चि में कोचीन शिपयार्ड से जुड़े 4000 करोड़ के प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करेंगे। PM मोदी मंगलवार 16 जनवरी की शाम केरल पहुंचे थे। शाम को 1.3 किमी के रोड शो के बाद उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की। केरल जाने से पहले वे आंध्र-प्रदेश के लेपाक्षी गए थे। जहां उन्होंने 486 साल पुराने वीरभद्र मंदिर में पूजा की। मंदिर में राम भजन किया और रंगनाथ रामायण पर आधारित कठपुतलियों की रामकथा भी देखी।

ग्रेटर नोएडा वेस्ट होते हुए जेवर एयरपोर्ट तक जाएगी रैपिड रेल, शुरू किया गया सर्वे

ग्रेटर नोएडा - नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

प्रेग्नेंट करो, लाखों कमाओ... के इस डबल ऑफर में फंसे कई लोग

प्रेग्नेंट करो, लाखों कमाओ... के इस डबल ऑफर में फंसे कई लोग
locationभारत
userचेतना मंच
calendar17 Jan 2024 06:48 PM
bookmark
Patna News : बिहार की राजधानी पटना से ठगी का एक ऐसा मामला सामने आया जिसे सुन लोगों का दिमाग घूम गया । राजधानी पटना में इन दिनों ठगों की नई जेनरेशन ने लोगों को परेशान कर रखा है। नई जेनरेशन के यह ठग इस बार ठगी का बिलकुल नया कांसेप्ट लेकर आए हैं। पटना के इन ठगों ने बाकायदा अपने इस नए ऑर्गेनाइजेशन का नाम तक रखा हुआ है। ठगी के इस बिजनेस का कांसेप्ट है 'प्रेगनेंट करो, लाखों कमाओ'। महिला को प्रेग्नेंट करने पर मिलेंगे पैसे "इस ऑर्गेनाइजेशन में अप्लाई कर आपको एक ऐसी महिला को प्रेग्नेंट करना है, जिनकों बच्चें नहीं हो रहे हैं। अगर आप यह करने में सफल होते हैं, तो आपको 10 से 13 लाख रुपए दिए जाएंगे। वहीं अगर आप असफल होते हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है तब भी आपको कम से कम 5 लाख रुपए मिलने की गारंटी दी जाती है।" ये ठग लोगों को इस तरह का अजीब ऑफर दे रहे हैं। एक तरफ खूबसूरत महिलाओं को प्रेग्नेंट करना और इसके लिए आपको लाखों रुपए भी कमाने को मिल रहे हैं। बस राजधानी पटना में इसी ऑफर के चक्कर में सैकड़ों युवक लाखों गंवा चुके है। जिससे इन ठंगों की टीम ने करोड़ों कमा लिए है। Patna News पटना के इस गांव में है यह कंपनी ! पटना से करीब डेढ़ सौ किलोमीटर दूर स्थित एक शहर है नवादा। इसी शहर से करीब 8 किलोमीटर अंदर एक गांव पड़ता है जिसका नाम है गुरम्हा। यह कंपनी इसी गांव में रहकर लाखों की कमाई कर रही है। फिलहाल ठगों की इस इंडस्ट्री को तोड़ा जा चुका है। पटना के इन मशहूर ठगों के कंपनी में लगभग 20 से 25 लड़के हैं, जिसकी उम्र लगभग 20 से 30 साल की है। ठगों की इस कंपनी का सारा टर्नओवर इन्हीं नौजवान कंधों पर है। इस कंपनी को चलाने के लिए संसाधन के नाम पर बस मोबाइल फोन है। इसी फोन से शुरू हुआ है लाखों कमाने का खेल। राजस्थान से सीखे ठगी के गुण जानकारी के अनुसार इस गांव का एक लड़का मुन्ना नौकरी के लिए 5 साल पहले राजस्थाम के मेवाड़ गया था। यहां उसकी मुलाकात साइबर ठगों के गिरोह से हुई। जिसमें वो शामिल हो गया। इस गिरोह में शामिल होकर उसने बाकायदा साइबर फ्रॉड की ट्रेनिंग ली। इसे सीखने के बाद वह अपने गांव लौटा और अपने घरवालों से मछली पालने का बिजनेस करने का बोलकर, गांव के पास  उसने अपना ऑफिस बनाया ,अपने गांव के ही 20 से 30 लड़को को चुना और उन्हें ट्रेनिंग देनी शुरू कर दी। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने बिजनेस के बारे में डालना शुरू कर दिया। साथ ही वह लोगों के डेटा भी खरीदने लगे। डेटा से लेते थे सारी जानकारी Patna News खरीदे गए इस डेटा में लोगों के फोन नंबर, उनके पेशे, पते, उम्र सबकी जानकारी होती थी।  इसी जानकारी से वो ग्राहकों को फसाने का काम शुरू करते थे। इसके लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते और ऑल इंडिया प्रेग्नेंट जॉब के नाम पर इश्तेहार देकर उसमें लिख देते "कुछ ऐसी महिलाएं हैं, जो शादी के बरसों बाद भी मां नहीं बन पा रही हैं। ऐसी महिलाएं मां बनना चाहती हैं। हमारी संस्था ऐसी महिलाओं के काम करती है। सारा काम कानूनी होता है। ये एक तरह का नेक काम है। जो भी इच्छुक है, वो ऐसी महिलाओं को प्रेगनेंट कर उन्हें मां बनाने के लिए आगे आ सकता है। जिसके लिए उन्हें पैसे भी दिए जाएंगे।" ऑफर में फंस जाते लोग खूबसूरत महिलाओं के नाम पर लोग लुटाते पैसे कई लोग 500 रुपए फीस देकर इस कंपने के जाल में फंस जाते हैं। यहां से इस ठगी के खेल की शुरूआत की जाती है। मेंबर बनने के बाद लोगों से उनका नाम-पता सब लेकर उन्हें फर्जी स्टैंप पेपर भी भेजा जाता है। फिर किसी और चार्ज के नाम पर उनसे 2 हजार रुपए मांगे जाते। इन सभी चरणों को पूरा करने के बाद उन लोगों के पास सुंदर महिलाओं की पांच से छह तस्वीरें भेजी जाती है। जिसके बाद उनसे पूछा जाता था कि इसमें से किसी एक को चुन ले जिस वह प्रेग्नेंट करना चहते हैं। इस प्रोसेस के बाद उनसे अपने शहर के थ्री या 5 स्टार होटल के बारे में पूछते और वहां पर बुकिंग कंपनी की तरफ से भी करवाई जाती थी। यह सब देखकर सामने वाला पूरी तरह से उनकी बातों में आ जाता है। आखिरी चाल में चले जाते हैं हजारों रूपए अब बारी आती है आखिरी चाल की जब युवक होटल पहुंच जाता है तब कंपनी का एक व्यक्ति उसे एक मैसेज भेजता है। ठीक वैसा ही मैसेज जैसा बैंक में पैसा जमा होने पर बैंक आपको भेजता है।  इस मैसेज को भेजने का बाद वो व्यक्ति सामने वाले से कहता है कि प्रेग्नेंट करने के लिए जाने से पहले कम से कम 5 लाख रुपए आपको मिलेंगे, तो वो रकम हमने आपके एकाउंट में जमा करावा दी है। फिर उसको बताया जाता कि एकाउंट डिपोजिट का मैसेज तो आ गया है, लेकिन खाते से रकम तभी निकाल सकेंगे जब वो अपने हिस्से का जीएसटी जमा करवाएंगे। बैंक का मैसेज आने से लोगों को उनपर विश्वास हो जाता है और वह 18 फीसदी जीएसटी के नाम पर 80 या 90 हजार रूपए कंपनी के खाते में जमा करवा देते हैं। एक बार पैसे जमा होने के बाद लोग इंतजार करते रह जाते हैं और न तो कोई महिला आती है और न ही पांच लाख रुपए खाते में। उस नंबर पर दोबारा कॉल करने पर नंबर बंद हो चुका होता है, जिसके बाद लोगों को पता चलता है कि वह बहुत बड़ी ठगी का शिकार हो चुके हैं। जिसके बारे में वह किसी को बता भी नहीं सकते। Patna News पुलिस के जाल में फंसे ठग  एक दिन गांव के कुछ लोगों ने इन सभी ठगों को एक साथ फोन लेकर बैठे देखा तो उन्हें कुछ शक हुआ। गांव वालों ने इस बात की जानकारी पुलिस को दे दी। इस खबर के मिलते ही पुलिस वहां पहुंच गई। पुलिस को देख सभी ठग वहां से भागने लगे, पुलिस ने 8 ठगों को मौके से गिरफ्तार कर लिया । पटना (Patna News) से  पकड़े गए इन 8 ठगों से पुलिस ने पुछताछ शुरू की तब उन्हें इस ठगी के इस पूरे खेल के बारे में पता चला। पटना पुलिस के सामने अभी भी है चुनौती पटना के गांव से 8 ठगों को गिरफ्तार करने के बाद भी पुलिस के सामने कई चुनौतियां है। दरअसल अब तक इन ठगों ने लोगो से 2 करोड़ रुपए ठगे हैं। लेकिन केवल 2 ही लोग हैं जो पुलिस के सामने शिकायत करने को तैयार है। इसके पीछे की वजह यह है कि कोई भी नहीं चाहता की उनके गांव और परिवार के सामने इस बात की जानकारी आए कि वह इस तरह के फ्रॉड में फंसे थे। Patna News ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

सावधान : व्हाट्सएप पर रामलला के दर्शन का संदेश पड़ सकता है भारी, भेजे जा रहे फर्जी मैसेज

सावधान : व्हाट्सएप पर रामलला के दर्शन का संदेश पड़ सकता है भारी, भेजे जा रहे फर्जी मैसेज
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 12:33 PM
bookmark

Ram Mandir : 22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में भगवान राम की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा होने जा रहा है। इसे लेकर अयोध्या समेत पूरे एनसीआर में सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है। प्रशासन की ओर से लोगों को पहले ही कहा जा चुका है, कि राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दिन यानी 22 जनवरी को अयोध्या में सिर्फ ऐसे ही लोगों की एंट्री होगी जिन्हें निमंत्रण मिला है। लेकिन बावजूद इसके लोग वीआईपी एंट्री के लिए तरह-तरह के जुगत लगा रहे हैं।

Ram Mandir

राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के करीब आने के साथ ही व्हाट्सएप पर एक व्हाट्सएप स्कैम सामने आया है। जो भोले-भाले लोगों को निशाना बना रही है। ये साइबर अपराधी प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उत्साह का फायदा उठाकर व्हाट्सएप पर मुफ्त वीआईपी पास का लालच दे रहे हैं। आपको बता दें कि ये वीआईपी पास पूरी तरह से फर्जी हैं, और इस पर भरोसा नहीं करना चाहिए।

व्हाट्सएप पर भेजे जा रहे फर्जी मैसेज

आपको बता दें कि व्हाट्सएप पर कुछ हैकर्स फर्जी संदेश फैला रहे हैं। जिनमें वो राम मंदिर के दर्शन के लिए मुफ्त वीआईपी पास देने का झांसा दे रहे हैं। लेकिन ये सच नहीं है, इन धोखाधड़ी वाले संदेशों पर बिल्कुल भरोसा मत कीजिए। कुछ लोगों को पहले ही ऐसे संदेश मिले हैं, और उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी सच्चाई पर सवाल उठाया है। ये फर्जी संदेश आपको किसी ऐप (APK) को डाउनलोड करने के लिए कहते हैं। जो असल में आपकी जानकारी चुराने का हथकंडा हो सकता है। सुरक्षा विशेषज्ञों ने बताया है कि ऐसे ऐप्स में जासूसी करने वाले वायरस (spyware) या हानिकारक सॉफ्टवेयर (malware) हो सकते हैं। इसलिए किसी भी ऐसे संदेश से जुड़े लिंक को न खोलें और न ही कोई ऐप डाउनलोड करें।

‘बधाई हो आपको मिला है, प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का मौका’

ये फर्जी मैसेज आपसे कहते हैं, "बधाई हो! आपको श्री राम मंदिर के 22 जनवरी के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में खास दर्शन का मौका मिल रहा है। बस इस ऐप को डाउनलोड करके वीआईपी पास पाएं।" जो सरासर झूठ है... सरकार या राम मंदिर ट्रस्ट किसी को भी ऐप डाउनलोड करने के बदले खास दर्शन नहीं दे रहा है। असली दर्शन की अनुमति सिर्फ आमंत्रित लोगों या सरकारी काम में लगे लोगों को ही मिलेगी। इसलिए ऐसे फर्जी संदेशों पर विश्वास न करें और उनका लिंक कभी न खोलें।

Ram Mandir

फोन में आ जाएगा मैलवेयर

दरअसल इस एपीके फाइल के जरिए हैकर्स आपके फोन में मैलवेयर इंस्टॉल कर रहे हैं। एक बार मैलवेयर के इंस्टॉल हो जाने के बाद वे आपके फोन को पूरी तरह से दूर बैठे ही कंट्रोल कर सकते हैं। उसके बाद वे आपके बैंक अकाउंट में भी सेंध लगा सकते हैं। ऐसे में बेहतर यही है कि वीआईपी पास के चक्कर में ना पड़ें और 22 जनवरी के बाद ही अयोध्या यात्रा की प्लानिंग करें। इस मैसेज के अलावा भी कई फर्जी वेबसाइट के जरिए अयोध्या के लिए पास देने का दावा किया जा रहा है। इस तरह की साइट और मैसेज से दूर रहें।

सीएम ने एडवांस बुकिंग कराई रद्द

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम मंदिर के समारोह के लिए सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा है, कि होटलों में पहले से की गई बुकिंग्स रद्द की जाएं। उनकी प्राथमिकता उन लोगों को कमरा देने की है। जिन्हें राम मंदिर ट्रस्ट ने खास तौर पर बुलाया है। इसका मतलब है कि जो सिर्फ घूमने के लिए आए हैं। उन्हें होटल में कमरा मिलने में मुश्किल हो सकती है।

अमेरिका की तर्ज पर डेवलप होगा ग्रेटर नोएडा, तैयार हो रहा एमओयू

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।