Malaysian Masters : सुदीरमन कप की निराशा को भुलाकर मलेशियाई मास्टर्स में उतरेंगे भारतीय खिलाड़ी

9 7
Forgetting Sudirman Cup disappointment, Indian players will enter Malaysian Masters
locationभारत
userचेतना मंच
calendar22 May 2023 06:01 PM
bookmark
कुआलालंपुर। पीवी सिंधू और एचएस प्रणय सहित भारतीय खिलाड़ी सुदीरमन कप में मिली निराशा से उबर कर मंगलवार से यहां शुरू होने वाले मलेशियाई मास्टर्स सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट में नए सिरे से शुरुआत करेंगे।

Malaysian Masters

Political News : संसद के नए भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को करना चाहिए : खरगे

चीनी ताइपे ने भारत को 4-1 हराया था सुदीरमन कप में चीनी ताइपे और मलेशिया के खिलाफ भारत का कोई भी एकल खिलाड़ी जीत दर्ज नहीं कर पाया था। उसे इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता से जल्दी बाहर होना पड़ा था। चीनी ताइपे ने भारत को 4-1 से जबकि मलेशिया ने 5-0 से हराया था। भारतीय खिलाड़ी अब पेरिस ओलंपिक के क्वालिफिकेशन को ध्यान में रखकर अपने खेल में सुधार करना चाहेंगे। छठी वरीयता प्राप्त सिंधू मलेशियाई मास्टर्स के पहले दौर में डेनमार्क की लाइन क्रिस्टोफरसेन से भिड़ेंगी।

Malaysian Masters

Business News : इन दो कंपनी के शेयर आपको करेंगे मालामाल, जानिए क्या हो सकता है टार्गेट प्राइस

चोउ टियान से भिड़ेंगे प्रणय प्रणय को पुरुष एकल के पहले दौर में छठी वरीयता प्राप्त चोउ टियान चेन का सामना करना है। किदांबी श्रीकांत जापान के कांता सुनेयामा के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेंगे, जबकि सुदीरमन कप में एक भी मैच नहीं खेलने वाले लक्ष्य सेन का पहला मुकाबला सिंगापुर के पूर्व विश्व चैंपियन लोह कीन एयू से होगा। सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की पांचवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी पहले दौर में बेन लेन और सीन वेंडी की जोड़ी से भिड़ेंगे। मालविका बंसोड़, आकर्षी कश्यप, बी साई प्रणीत, मिथुन मंजूनाथ और प्रियांशु राजावत क्वालीफिकेशन दौर में भाग लेंगे। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Sports News : लंबी कूद की खिलाड़ी शैली सिंह जापान में जीता कांस्य पदक

27 16
Long jump player Shelly Singh won bronze medal in Japan
locationभारत
userचेतना मंच
calendar21 May 2023 11:09 PM
bookmark
योकोहामा (जापान)। भारत की प्रतिभाशाली युवा शैली सिंह रविवार को यहां सेको गोल्डन ग्रां प्री में महिलाओं की लंबी कूद में 6.65 मीटर के प्रयास के साथ तीसरे स्थान पर रहीं।

Sports News

कमाल की खबर : पढ़कर रोंगटे खड़े हो जाएंगे आपके भी, एक घर में घुसा बाघ, किन्तु नहीं कर पाया कुछ भी

शुरुआती प्रयास में ही 6.65 मीटर की दूरी हासिल की उन्नीस साल की शैली ने विश्व एथलेटिक्स कॉन्टिनेंटल टूर गोल्ड स्तर की इस स्पर्धा के शुरुआती प्रयास में ही 6.65 मीटर की दूरी हासिल की, जो उनका सर्वश्रेष्ठ प्रयास साबित हुआ। यह हालांकि उनके व्यक्तिगत प्रयास से 11 सेंटीमीटर कम है।

Sports News

Sex Scandal : नौकरी के नाम पर युवतियों को फंसाकर Sex Racket चलाने वाले गिरोह का पर्दाफ़ाश

तीसरे दौर तक शीर्ष पर चल रही थीं शैली शैली सिंह तीसरे दौर तक शीर्ष पर चल रही थीं। जर्मनी की मैरीस लुजोलो ने 6.79 मीटर की छलांग लगाकर स्वर्ण जीता। ऑस्ट्रेलिया की ब्रुक बुशकुएल 6.77 मीटर के प्रयास से दूसरे स्थान पर रहीं। यह सीनियर स्तर पर शैली के लिए पहला बड़ा अंतरराष्ट्रीय आउटडोर मुकाबला है। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा में कईं दिनों तक धूम धड़ाका करेंगे देशभर के खिलाड़ी

24 18
Players from all over the country will perform for many days in Greater Noida
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 01:11 PM
bookmark
Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी के इंडोर स्टेडियम और शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम में 23 मई से 3 जून तक आयोजित होने वाले खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स को भव्य तरीके से कराने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस खेल आयोजन में देशभर के खिलाड़ी कई 10 दिनों तक खूब धूम-धड़का करेंगे। प्रदेश के खेल राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव ने अपर सचिव खेल नवनीत सहगल और जिलाधिकारी मनीष वर्मा के साथ बैठक की और तैयारियों का जायजा लिया।

Greater Noida News

Noida News : नोएडा में हुई अनूठी पहल, RRR के जरिए हर कोई बन सकता है समाजसेवी

खिलाड़ियों और स्टाफ को देनी होगी कोविड-19 की रिपोर्ट खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में देशभर के 1700 से ज्यादा खिलाड़ियों के भाग लेने की उम्मीद है। इसमें बड़ी संख्या में वॉलंटियर्स भी शामिल होंगे। इस खेल आयोजन में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों और स्टाफ को कोविड-19 निगेटिव की रिपोर्ट देनी होगी। खेल परिसर में मार्क्स अनिवार्य कर दिया गया है। दर्शकों के लिए स्टेडियम में प्रवेश निशुल्क होगा। देशभर के खिलाड़ियों को भेजा गया आमंत्रण जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने बताया कि खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की मेजबानी यूपी कर रहा है। 25 मई से शुरू होकर तीन जून तक चलने वाले गेम्स की तैयारियां अंतिम दौर में हैं। जिले में होने जा रहे ‘खेलों इंडिया यूनिवर्सिटी’ गेम्स में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी को शामिल होने के लिए आमंत्रण भेजा गया है। विश्वविद्यालय में वेटलिफ्टिंग और बास्केटबॉल का टूर्नामेंट आयोजित होगा। जबकि शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉन्प्लेक्स में स्विमिंग, बॉक्सिंग और कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। शूटिंग प्रतियोगिता दिल्ली के एक स्टेडियम में आयोजित की जाएगी। खेलो इंडिया की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन पुलिस विभाग और खेल विभाग ने कार्ययोजना तैयार कर ली है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले देश के किसी भी खिलाड़ी को कोई असुविधा नहीं हो, इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है।

Noida News : युवती बनना चाहती थी करोड़पति, लुटवा बैठी अपनी सारी कमाई

Greater Noida News

ये भी रहे मौजूद इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वंदिता श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी सदर अंकित कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी चमन शर्मा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ऐश्वर्या लक्ष्मी, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह, उप क्रीड़ा अधिकारी अनीता नागर तथा अन्य संबंधित अधिकारी एवं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। नोएडा ग्रेटर– नोएडाकी खबरों से अपडेट रहने के लिएचेतना मंचसे जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।