डर और हंसी से भरपूर होगी अक्षय कुमार की ' भूत बंगला', अभिनेता ने पोस्टर शेयर कर बताई रिलीज डेट

Picsart 24 12 10 14 54 45 067
locationभारत
userचेतना मंच
calendar10 Dec 2024 08:30 PM
bookmark
Bollywood News: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म भूत बंगला (Bhoot Bangla) की रिलीज डेट सामने आ गई है। अभिनेता ने इस मच अवेटेड हॉरर कॉमेडी फिल्म का पोस्ट शेयर करते हुए इसके रिलीज डेट को रिवील किया है।

14 साल बाद साथ आएगी अक्षय कुमार और प्रियदर्शन की जोड़ी:

फिल्म भूत बंगला में पूरे 14 साल बाद अक्षय कुमार और प्रियदर्शन की जोड़ी एक बार फिर साथ काम कर रही है। दर्शकों को अक्षय कुमार की इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार था। फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है और यह फिल्म साल 2026 में रिलीज होगी।

अक्षय कुमार ने शेयर किया भूत बंगला का पोस्टर:

अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भूत बंगला का एक पोस्ट शेयर किया है, जिस पर फिल्म के रिलीज डेट काफी जिक्र किया गया है। फिल्म के पोस्टर में अभिनेता अक्षय कुमार लालटेन लिए किसी पत्थर की बनी आकृति पर बैठे दिख रहे हैं। पोस्ट को शेयर करते हुए अभिनेता ने कैप्शन में लिखा है कि - "आज हम अपनी हॉरर कॉमेडी #BhootBangla की शूटिंग शुरू कर रहे हैं, मैं अपने फेवरेट प्रियदर्शन के साथ सेट पर आने को लेकर बेहद उत्साहित हूं। ये डर और हंसी का डबल डोज आपके लिए तैयार होगा 2 अप्रैल, 2026 को! तब तक के लिए आप सबों की शुभकामनाएं चाहिए।"
 
View this post on Instagram
 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

उनकी पोस्ट से यह साफ हो गया है की फिल्म 'भूत बंगला' साल 2026 में 2 अप्रैल को रिलीज होगी। पुष्पा 2 ने तोड़ा शाहरुख खान-रणबीर कपूर का रिकॉर्ड, 5वें दिन की इतनी कमाई
अगली खबर पढ़ें

काली पन्नी, कबूतर और कौवे, क्या है ये अतरंगी टोटका? लोग कर रहे देखा हिसकी

Viral Trend
Viral Trick
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 01:22 AM
bookmark
Viral Trick : यूं तो आपको सोशल मीडिया पर पढ़ाई-लिखाई, प्यार-मोहब्बत से लेकर हर दिन कुछ ना कुछ नया चलन देखने या पढ़ने को मिल जाता है। जो कम ही समय में पूरी दुनिया तक पहुंच जाता है। हाल ही में एक और चलन काफी छाया हुआ है जिसे सुनकर आप भी हैरानी में पड़ सकते हैं। हाल ही में जो चलन दुनियाभर में फैला हुआ है वो ना सिर्फ आपको हैरान करेगा बल्कि आपको सोचने पर भी मजबूर कर देगा।

नया ट्रेंड तेजी से हुआ वायरल

आपने कभी ना कभी अपने आस पास या फिर सोशल मीडिया पर कई लोगों को अतरंगी टोटका करते हुए देखा होगा जो अगले ही पल बाकी लोग भी अपनाना शुरू कर देते हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही ट्रेंड काफी चलन में है। आपको याद तो होगा ही कि कुछ दिन पहले लोगों ने कुत्तों को अपने घर से दूर रखने के लिए घरों में लाल रंग की बोतल रखनी शुरू कर दी थी। ठीक ऐसा ही एक बार फिर देखने को मिला लेकिन इस बार लोगों ने कुत्ते की जगह कबूतर को चुना।

बालकनी में टंगी काली पॉलिथीन

इन दिनों कई लोगों ने अपने घरों की बालकनी में ब्लैक कलर कि पॉलीथिन बांधना या लटकाना शुरू कर दिया है जिसके अंदर कागज़ भरे हुए रहते हैं। इस अजीबो गरीब टोटका को आजमाने के पीछे लोगों का तर्क है कि इससे घर के आस पास कबूतर नहीं भटकते हैं। कई लोग इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल कर कहते हैं कि इससे कबूतर घर के अंदर नहीं आते हैं और काली पॉलिथीन को देखकर दूर से ही रास्ता बदल लेते हैं।

कौवे भी बनाते हैं दूरियां

लोगों का ऐसा मानना है कि बालकनी में काली पन्नी टांगने-लटकाने से कबूतर के अलावा कौवे भी नहीं आते हैं। काफी सारी वेबसाइट्स में भी इसकी जानकारी दी गई है कि जिस घर में ज्यादा कबूतर या कौवे का आना जाना लगा रहता है वहां काले कपड़े या काली सी किसी वस्तु को रख दें। जिसे देखकर वो आपके घर से दूर रहना ही ठीक समझे। साइंस के हिसाब से देखा जाए तो इस तरह की खबरों पर अब तक किसी प्रकार की रिपोर्ट नहीं मिली है।

राष्ट्रगान सुन कर पेंटर बन गया पुतला, वायरल हुआ वीडियों

ग्रेटर नोएडा – नोएडाकीखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएचेतनामंचसेजुड़ेरहें।

देशदुनियाकीलेटेस्टखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएहमेंफेसबुकपरलाइककरेंयाट्विटरपरफॉलोकरें।

अगली खबर पढ़ें

दिल्ली मेट्रो में अनोखी अनाउंसमेंट सुन यात्री हुए लोट-पोट

Untitled design 69 1726276563
Delhi Metro
locationभारत
userचेतना मंच
calendar17 Oct 2024 08:49 PM
bookmark
Delhi Metro : अब तक आपने दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) में नाच-गाना और सीट के लिए लड़ते-झगड़ते, एक-दूसरे के बाल नोंचते लोगों के ही वीडियो देखे होंगे, लेकिन हाल ही में वायरल हो रहे इस अनाउंसमेंट के वीडियो ने तो गर्दा ही उड़ा दिया। इस बार देश की राजधानी की मेट्रो में कुछ ऐसा हुआ है, जिसे सुनकर दिल्ली मेट्रो में सफर कर रहे कुंवारे लड़कों के चेहरे खिल उठे। दिल्ली मेट्रो में हुई इस अनोखी और मजेदार अनाउंसमेंट ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया। इस अनाउंसमेंट ने ना केवल यात्रियों को हंसने पर मजबूर किया, बल्कि खासतौर पर अविवाहित लड़कों के लिए एक दिलचस्प मैसेज भी दिया। यह दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro)  में सफर कर रहे लोगों के लिए एक नया अनुभव लेकर आई, जिससे सफर के दौरान एक पॉजिटिव माहौल बन गया।

कुंवारे लड़कों के लिए अनाउंसमेंट

इस अनाउंसमेंट में कुंवारे लड़कों को टार्गेट किया गया। अनाउंसमेंट में कहा गया कि ""कुंवारे दोस्तों, अगर आप अपनी जीवनसाथी की तलाश कर रहे हैं, तो जीवनसाथी.कॉम आपके लिए है।" यह सुनकर मेट्रो में बैठे सभी लोग हंसने लगे। यह अनाउंसमेंट ना केवल मनोरंजन कर रहा है, बल्कि एक मजेदार तरीके से जीवनसाथी ढूंढने का संदेश भी दे रहा है।

यात्रियों का हुआ मनोरंजन

जीवनसाथी.कॉम (Jeevansathi.com) के इस अनोखे प्रमोशन ने ना केवल यात्रियों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया, बल्कि मेट्रो में सफर कर रहे लोगों को भी खुश किया। ऐसे मोमेंट्स मेट्रो यात्रा को और मजेदार बना देते हैं, खासकर जब लोग अपनी रोजमर्रा की भागदौड़ से थोड़ी राहत पाते हैं। इस प्रकार के फनी अनाउंसमेंट्स मेट्रो के माहौल को हल्का और मजेदार बनाते हैं, जिससे यात्री एक दूसरे के साथ हंसने-मुस्कुराने लगते हैं।

क्या थी अनाउंसमेंट

दिल्ली मेट्रो के अंदर हुई पहली अनाउंसमेंट में लोगों से यह अनुरोध किया जाता है कि 'मेट्रो में नाच-गाना न करें, सीधा जीवनसाथी.कॉम पर आए और अपनी शादी में नाचने का मौका पाए। ' दूसरी अनाउंसमेंट में कहा जाता है कि, 'अगले स्टेशन के दरवाजे दाईं तरफ खुलेंगे और क्रिकेट फैंस जैसे लॉयल पार्टनर जीवनसाथी.कॉम पर मिलेंगे।' तीसरी अनाउंसमेंट में सीट न मिलने से जुड़ी अनाउंसमेंट में कहा जाता है कि, 'कुंवारे पुरुष यात्रियों को अगर सीट न मिली ही तो जीवनसाथी.कॉम पर आए, हम आपको मंडप पर बैठने का मौका देंगे।'

 सोशल मीडिया पर चर्चा

यह मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर रहे हैं और इस पर मजेदार टिप्पणियाँ कर रहे हैं। कई लोगों ने इसे अपनी स्टोरीज में पोस्ट किया है, जिससे और भी लोग इसकी चर्चा करने लगे। यह घटना न केवल मेट्रो के यात्रियों के लिए मजेदार थी, बल्कि ऑनलाइन प्लेटफार्म पर भी चर्चा का विषय बन गई है। इस तरह के अनाउंसमेंट्स का एक सकारात्मक प्रभाव भी होता है। जो यात्रियों को एक-दूसरे से जुड़ने का मौका देते हैं, जिससे मेट्रो की यात्रा को अधिक सुखद और यादगार बनाया जा सके। दिल्ली की भागदौड़ भरी जिंदगी में, ऐसे छोटे-छोटे क्षण बहुत मायने रखते हैं।

Delhi Metro की वायरल वीडियो को मिल रहा लोगों का प्यार, यूजर्स ने जमकर की तारीफ

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 
देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।