उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बोले कि गाय हमारी माता है, नहीं कटने देंगे

CM yogi
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Apr 2024 07:57 PM
bookmark
UP News : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा है कि गाय हर भारतवासी की मां होती है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में अपने सरकारी आवास पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए उत्तर प्रदेश के CM योगी ने यह बात कही है। उन्होंने कहा कि भारत के बच्चे-बच्चे को पता है कि गाय हमारी माता है। उन्होंने साफ कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार की स्पष्ट नीति है कि हम उत्तर प्रदेश में गौकशी नहीं होने देंगे।

गाय हमारी माता है: जन्म-जन्म का नाता है

उत्तर प्रदेश के स्कूलों में हमेशाा यह बात पढ़ाई जाती रही है कि गाय-हमारी माता है: जन्म-जन्म का नाता है। उत्तर प्रदेश में कक्षा-5 से लेकर कक्षा-8 तक की कक्षाओं में गाय का निबंध लिखवाया जाता है। इस निबंध के शुरू में ही यह पंक्ति लिखवाई जाती है कि गाय हमारी माता है उससे जन्म-जन्म का नाता है। इसी बात को शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कहते हुए नजर आए। यह अलग बात है कि उत्तर प्रदेश के CM योगी ने यह बात कुछ अलग अंदाज में राजनीतिक कारणों से कही है।

UP News

गाय को लेकर क्या बोले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री

दरअसल शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने अपने आवास पर एक प्रेसवार्ता की थी। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित प्रेसवार्ता में CM योगी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस के चुनावी घोषणापत्र में अल्पसंख्यकों को खानपान की आजादी को लेकर कांग्रेस को निशाने पर रखा। उन्होंने इस मुद्दे पर कांग्रेस पर गोमांस खाने को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए सवाल पूछा है कि आखिर कांग्रेस मुस्लिमों को गोमांस खाने की छूट क्यों देना चाहती है? उन्होंने यह कहा कि क्या अल्पसंख्यको का खान-पान अन्य समुदायों से अलग है। मुख्यमंत्री ने गोमांस के मुद्दे पर इंडी गठबंधन के सहयोगी दलों की चुप्पी प्रर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने गोकशी रोकने के लिए कड़े कानून बनाए हैं, जिसमें पहली बार प्रदेश में गोकशी के मामले में 10 साल की सजा और 5 लाख रुपये तक का जुर्माना लगाने का प्रावधान किया गया है। मुख्यमंत्री शनिवार को अपने सरकारी आवास पर मीडिया से बातचीत कर रहे थे। गोमांस का मुद्दा उठाते हुए योगी ने कहा कि इस देश का हिंदू गोमांस से पूरी तरह से परहेज करता है। गाय उसके लिए मां के समान है। इसके बावजूद कांग्रेस मुसलमानों को इसकी छूट देने का कुत्सित प्रयास कर रही है।

उत्तर प्रदेश में रामलला ने खेली होली

इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार चुनावी प्रचार में भी जुटे हुए हैं। CM योगी ने उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद के तिलक इंटर कॉलेज मैदान में भाजपा प्रत्याशी ठाकुर विश्वदीप के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। उनके निशाने पर मुख्य रूप से सपा व कांग्रेस रहीं, लेकिन अराध्य भगवान' राम को भी याद किया। उन्होंने मंच से कहा कि 500 साल बाद अयोध्या में भगवान श्रीराम ने होली भी खेली व जन्मोत्सव भी मनाया, अब मथुरा की बारी है। सपा पर परिवार वाद का आरोप लगाते हुए कहा कि ये लोग परिवार के बाहर का हित नहीं सोच सकते हैं। परिवारवाद के नाम पर जाति को बदनाम करते है।

लूटते थे बैलेट बक्शे

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने ईवीएम पर सवाल उठाने पर योगी ने कहा कि ये वही लोग हैं जो बैलेट लूटने का काम करते थे। लोकसभा चुनाव में पुख्ता हार को देख कांग्रेस ईवीएम पर दोषारोपण कर रही है। इंडी गठबंधन के लोग अपनी हार तय देख रहे हैं, इसलिए ठीकरा ईवीएम पर फोडऩा चाहते हैं। योगी ने कहा, कांग्रेस का घोषणापत्र देखकर यही कहा जा सकता है कि ये भले ही कांग्रेस का न्याय पत्र हो सकता है, मगर देश की एकता अखंडता और संप्रभुता के लिए अन्याय पत्र है। इसमें उन्होंने इस बात का उल्लेख किया है कि अल्पसंख्यक समुदाय की रुचि के अनुसार खान-पान की स्वतंत्रता दी जाएगी। UP News

नोएडा में फिर चला ‘बाबा का बुलडोजर’

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

कलयुगी बहू ने उत्तर प्रदेश को किया शर्मसार, सारी हद कर दी पार

Bride
Uttar Pradesh News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 06:41 PM
bookmark
Uttar Pradesh News :  उत्तर प्रदेश में अनेक अजीबो-गरीब काण्ड सामने आते रहते हैं। इस बार उत्तर प्रदेश में हाल ही में सामने आई एक घटना ने दो परिवारों, परिवार से जुड़े समाज यहां तक कि पूरे उत्तर प्रदेश को शर्मसार कर दिया है। उत्तर प्रदेश की रहने वाली एक बहू ने कुछ ऐसा कर दिया है कि उस कलयुगी बहू की करतूत इतनी गंदी है कि हर कोई ताज्जुब कर रहा है। यह घटना पूरे उत्तर प्रदेश में आग की तरह फैल रही है।

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर की है शर्मसार करने वाली घटना

कलयुगी बहू के द्वारा पूरे उत्तर प्रदेश को शर्मसार करने वाली यह घटना उत्तर प्रदेश के पश्चिमी उत्तर प्रदेश में स्थित बुलंदशहर जिले की है। यह मामला ऐसा है जिसमें एक शादीशुदा बहू अपने पति की जगह अपनी सास के साथ सोना चाहती है। इस बहू को अपनी सासु मां के साथ पति-पत्नी वाले शारीरिक संबंध (sex relationship) रखना चाहती है। पूरे उत्तर प्रदेश को शर्मसार करने वाली इस कलयुगी बहू का पूरा कारनामा खुद उसकी सास ने पुलिस के सामने पेश किया है।

क्या है पूरा मामला ?

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर की रहने वाली एक सास ने अपनी बहू की शिकायत बुलंदशहर के एसएसपी ऑफिस पहुंचकर की है। पीडि़त महिला पहले उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के कुरावली गांव में रहती थी, लेकिन अब दिल्ली के करावलनगर में रहती है। इस महिला का एक बेटा और एक बेटी है। बेटे की शादी 2 साल पहले बुलंदशहर के खानपुर क्षेत्र के एक गांव में हुई। शादी के बाद ससुराल पहुंची बहू ने सास के साथ अजीबोगरीब हरकत करना शुरू कर दिया। सास का कहना है कि बहू उससे पति पत्नी वाले रिश्ते रखना चाहती है। जब मना करते हैं तो जान से मारने की धमकी देती है। नशीली दवा खिलाकर अश्लील वीडियो बनाने और उन्हें सार्वजनिक कर जीना हराम कर देने की धमकी भी देती है। इसी के साथ खुद आत्महत्या करने जैसी धमकी दी है।

Uttar Pradesh News

सास ने कहा कि बहू कहती है कि तुम अपने बेटे और पति से अलग हो जाओ और मेरे साथ रहो। मैं तुम्हें सही से रखूंगी। मेरे साथ में शारीरिक संबंध बनाओ। जब उसे समझाते हैं या मना करते हैं तो वह मोबाइल पर तरह-तरह की अश्लील वीडियो दिखाकर दबाव बनाती है कि पूरी दुनिया में सब कुछ हो रहा है। तुम भी मेरे साथ ऐसे ही रिश्ते रखो। सास ने शिकायत कर कहा कि बहू का कहना था कि मैंने तुमको जब पहली बार देखा था तो तुम पसंद आ गई थी। इसीलिए मैंने तुम्हारे बेटे से शादी की। मुझे तुम्हारे साथ रहना था। पीडि़त महिला ने शिकायत में कहा कि अब अगर बहू को अलग करने की बात करते हैं तो बहू और उसके माता-पिता अलग होने के नाम पर 20 लाख रुपये लेने की मांग कर रहे हैं। सास ने कहा कि शादी को दो साल हो गए हैं, लेकिन अभी तक बहू के कोई बच्चा नहीं है। बहू को लेकर डॉक्टर के पास भी गई और जांच कराई तो उनका कहना था कि गर्भाशय बहुत छोटा है, इसलिए बच्चे होना मुश्किल है।  इस सब को लेकर सास का एक वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस वीडियो में महिला अपनी बहू की ये सब बातें बता रही है। महिला ने दिल्ली से आकर बुलंदशहर पुलिस ऑफिस में शिकायत की है। पुलिस ने शिकायती पत्र को महिला सेल से जांच के लिए रेफर कर दिया है। महिला सेल प्रभारी सुनीता का कहना है कि मामले में जांच कराई जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। Uttar Pradesh News

चमड़ा कंपनी की बिल्डिंग में लगी भीषण आग

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

आखिर प्राची निगम को 10वीं में टॉप करने के बाद भी क्यों चुकानी पड़ रही है कीमत?

छलका प्राची निगम का दुःख
Prachi Nigam
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Apr 2024 03:39 PM
bookmark
Prachi Nigam : हर विद्यार्थी (Student) का ख्वाब होता है कि वो परीक्षा में सबसे अच्छे अंक लाकर दुनियावालों के सामने अपनी काबिलियत पेश कर सके। जिसके लिए विद्यार्थी वक्त की चिंता किए बगैर लगातार शिद्दत से मेहनत करना शुरू कर देता है। ताकि वो परीक्षा आने पर सभी छात्राओं को पछाड़कर दुनिया में अपने नाम का डंका बडा सके। लेकिन क्या हो जब विद्यार्थी के इतने मेहनत के बाद भी उसे सबकी नजरों के सामने शर्मिदा होना पड़े और ये कहना पड़े कि 'काश मेरे एक-दो नम्बर और कम आ जाते।'

Prachi Nigam

हाल ही में यूपी बोर्ड (UP Board) के परिणाम (Result) घोषित करके यूपी के टॉपर्स की घोषणा की गई। जिसमें सीतापुर की प्राची निगम (Prachi Nigam) ने 600 में से 591 यानी 98.50 प्रतिशत अंक लाकर यूपी बोर्ड (UP Board) के हाई स्कूल (High School) में सभी छात्राओं को पछाड़कर टॉप (Top) लिस्ट में रही। टॉपर्स लिस्ट में Prachi Nigam का नाम देख स्कूल टीचर्स, दोस्तों-रिश्तेदारों ने प्राची को ढ़ेरों बधाई दी। सोशल मीडिया पर हर तरफ Prachi Nigam छाई है, बेटी की इस उपलब्धि से परिवार काफी खुश है। लेकिन इसी बीच कुछ ऐसा हुआ जिसकी कल्पना Prachi Nigam ने कभी नहीं की थी। दरअसल सोशल मीडिया (Social Media) के तमाम यूजर्स ने प्राची निगम की प्रतिभा से ज्यादा उनके फेशियल हेयर की तरफ अपनी नजर डाली और उन्हें जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया। जिसके चलते Prachi Nigam ये कहने पर मजबूर हो गई कि 'काश मेरे एक-दो नम्बर और कम आते तो अच्छा होता।'

Prachi Nigam ने जताया दुःख

सोशल मीडिया पर Prachi Nigam की तस्वीरें तेजी से वायरल होने लगी और कुछ यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक इंटरव्यू के दौरान Prachi Nigam ने कहा कि, 'मेरे शारीरिक बनावट के चलते वीडियो काफी वायरल हो गया। जिसके बाद लोग कमेंट करने लगे कि ये कैसी लड़की है? चेहरे पर बहुत बाल हैं, जिसके चलते ट्रेंडिंग में भी आ गई। शायद एक-दो नम्बर कम आ जाते तो टॉप ना आती। बालों के लिए मुझे काफी ज्यादा ट्रोल किया गया। प्राची निगम ने अपनी बात जारी रखते हुए कहा कि, मेरे पहले नम्बर पर आने के बाद शायद लोगों ने पहली बार देखा कि लड़कियों के भी बाल होते हैं। उन्हें अजीब लगा होगा और इसलिए ऐसे-ऐसे कमेंट्स किए गए।'

प्राची निगम ने ट्रोलर्स को दिया जवाब

Prachi Nigam ने बातचीत के दौरान अपनी राय रखते हुए कहा कि कहा, 'हाईस्कूल टॉप (High School Topper) करने के बाद उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। काफी लोगों ने मेरा सपोर्ट किया है, मैं उन्हें धन्यवाद कहना चाहती हूं और जिन लोगों को मेरी फोटो देखकर लगा कि ये कैसी लड़की है तो उन्होंने अपने विचार व्यक्त किए हैं। आगे उनका कहना है कि सूरत और सीरत पर कमेंट करने वालों को भी बधाई, क्योंकि मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता आप क्या कह रहे हैं।'

सभी छात्रों को पछाड़कर बनी टॉपर

सीता बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, सीतापुर की छात्रा Prachi Nigam ने बोर्ड टॉपर (Board Topper) होने पर बेहद खुशी जताते हुए कहा कि, 'मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं हाई स्कूल में बोर्ड टॉपर (High School Board Topper) बनूंगी। मैंने अच्छी तैयारी की, लेकिन नंबर एक स्थान मेरे दिमाग में नहीं था। मुझे गर्व है कि मेरी कड़ी मेहनत सफल हुई।' Prachi Nigam का लक्ष्य (Aim) इंजीनियर बनना है और वह अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए आईआईटी-जेईई परीक्षा पास करने की तैयारी अभी से कर रही है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय कक्षाओं में नियमित उपस्थिति को दिया और इस बात पर जोर दिया कि लगातार प्रयास से उन्हें ये परिणाम मिला है।

Prachi Nigam की मार्कशीट

बता दें इस बार यूपी बोर्ड में हाईस्कूल (High School UP Board 2024) में लगभग 89.55% विद्यार्थी और इंटरमीडिएट में 82.60% वुद्यार्थी पास हुए हैं। हाईस्कूल की Prachi Nigam ने कड़ी मेहमत करके तमाम स्टूडेंट्स को पछाड़ते हुए 600 में से 591 अंद हासिल किए हैं। यहां देखिए प्राची निगम का रिजल्ट (Prachi Nigam Result) कैसा रहा। हिंदी - 97 अंक अंग्रेजी - 97 अंक गणित - 100 अंक विज्ञान - 100 अंक सामाजिक विज्ञान - 97 अंक कला - 100 अंक

UPSC में निकली बंपर भर्ती, ये है अप्लाई करने की आखिरी तारीख

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।