Monday, 7 October 2024

चमड़ा कंपनी की बिल्डिंग में लगी भीषण आग

Noida News : नोएड। थाना सेक्टर-58 क्षेत्र के सेक्टर-65 में एक बिल्डिंग में आग लगाने से अफरा-तफरी मच गई। सूचना…

चमड़ा कंपनी की बिल्डिंग में लगी भीषण आग

Noida News : नोएड। थाना सेक्टर-58 क्षेत्र के सेक्टर-65 में एक बिल्डिंग में आग लगाने से अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल विभाग (Fire Department)  की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। समाचार लिखे जाने तक किसी के हताहत की कोई सूचना नहीं मिली।

थाना सेक्टर-58 क्षेत्र के सेक्टर 65 स्थित डी-41 अपोलो ग्रीन्स (Apollo Greens) में स्थित चमड़ा कंपनी की बिल्डिंग में आग लगी थी। नोएडा मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि सुबह 4.30 बजे कंपनी में आग लगने की सूचना मिली थी। जिसके बाद 15 दमकल की गाडिय़ां मौके पर पहुंची। उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर हाईटेंशन की लाइन थी जिससे आग पर काबू पाने में परेशानी हो रही थी। इसलिए पहले हाईटेंशन की लाइन के तार काटे गए इसके बाद आग पर काबू पाया गया।

Noida News :

सीएफओ प्रदीप कुमार  (CFO Pradeep Kumar) ने बताया कि कंपनी बंद होने के कारण इसमें कोई हताहत नहीं हुआ और न ही किसी के घायल होने की कोई खबर है। आग किस वजह से लगी इसकी जानकारी नहीं हो पाई है। उन्होंने बताया कि संभावत: शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी हो। Noida News :

नोएडा में फिर चला ‘बाबा का बुलडोजर’

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post1