NOIDA FRAUD: डाक्टरों के पास ब्लैक मनी ने ठगबाज को दिया आइडिया,करोड़ों ठग डाले

New project 7 1642739277
NOIDA FRAUD
locationभारत
userचेतना मंच
calendar14 Feb 2023 08:24 PM
bookmark
NOIDA FRAUD: नोएडा। नोएडा नामी गिरामी डॉक्टरों के पास ब्लैक मनी का पता चलने के बाद एक ठग के दिमाग में ऐसा शातिर आईडिया आया कि उसने सैंकड़ों डॉक्टरो को अपने झांसे में फंसा कर करोड़ों रुपए ठग लिए। नोटबंदी के दौरान जॉब जाने के बाद इस ठग ने कई डॉक्टरों की ब्लैक मनी को एक्सचेंज कराकर वाइट मनी में तब्दील करवाया था। फिलहाल इस ठग को साइबर क्राइम थाना नोएडा पुलिस ने पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार कर लिया है।

NOIDA FRAUD

निजी अस्पताल के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ महाकाल सिंह ने बीते साल 25 जून को विशाल पांडे के खिलाफ ठगी का मुकदमा दर्ज कराया था। दर्ज रिपोर्ट में उन्होंने बताया कि विशाल पांडे ने उन्हें दुबई का फैमिली टूर पैकेज देने का ऑफर देकर विभिन्न पेटीएम बैंक खातों के माध्यम से 1872751 रुपये धोखाधड़ी से ट्रांसफर करा लिए। विवेचना के दौरान दस्तावेजी साक्ष्यों के आधार पर इस मामले में धारा 419, 420, 467, 468, 471 भारतीय दंड विधान, 66 डी आईटी एक्ट की बढ़ोतरी की गई। साइबर क्राइम थाना प्रभारी रीता यादव ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल के बाद विशाल पांडे पुत्र कृष्ण पांडे को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में विशाल पांडे ने बताया कि वह वर्ष 2017 में ग्लेन मार्क कंपनी में फाइनेंस कंट्रोलर ऑफिसर (एसएसओ) के पद पर कार्यरत था। नोटबंदी के दौरान जॉब चले जाने के बाद उसके संपर्क में आए कई डॉक्टरों ने उसके द्वारा अपनी ब्लैकमनी को एक्सचेंज कराकर वाइट मनी में तब्दील करवाया था। इस दौरान उसे पता चला कि डॉक्टरो के पास ब्लैकमनी का बहुत पैसा है। इस पर उसने डॉक्टरों के साथ धोखाधड़ी करने की योजना बनाई। विशाल पांडे ने बताया कि उसने जस्ट डायल व अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, झारखंड व अन्य राज्यों के विभिन्न चिकित्सकों के मोबाइल नंबर व उन के संबंध के बारे में जानकारी प्राप्त की। इसके बाद डॉक्टरों से संपर्क कर उन्हें दुबई व अन्य देशों का फैमिली टूर एंड ट्रैवल पैकेज तथा अन्य सुविधाओं का प्रलोभन देकर उन्हें अपने जाल में फंसाया। विशाल ने टूर एंड ट्रैवल कंपनियो की मेंबरशिप लेकर डॉक्टरों की फैमिली के होल्ड एयर टिकट बनवाए। विशाल ने इन होल्ड टिकट में एडिट कर इन्हे कंफर्म टिकट दिखा कर डॉक्टरो से अपने बैंक खाते व पेटीएम खातों में लाखों रुपए ट्रांसफर करा लिए। विशाल ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसने अब तक करीब 100 डॉक्टरों को शिकार बनाकर करोड़ों रुपए की ठगी की है।

Political News : भारत नव-औपनिवेशिक प्रतिमानों में सुरक्षा चुनौतियों का मुकाबला करने में विश्वास नहीं करता : राजनाथ

अगली खबर पढ़ें

UP Crime News : सामूहिक बलात्कार के जुर्म में दो सगे भाइयों को 20-20 साल की, पिता को पांच साल की सजा

Screenshot 2023 02 14 140316
UP Crime News: 20-20 years for two real brothers, father sentenced for five years in the crime of gang rape
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 05:10 PM
bookmark
 

UP Crime News : सुलतानपुर की एक अदालत ने एक किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म के जुर्म में दो सगे भाइयों को तथा उन दोनों का साथ देने के लिए उनके पिता को कड़ी सजा सुनाई है।विशेष न्यायाधीश (पाक्सो एक्ट/एडीजे तृतीय) अभय श्रीवास्तव की अदालत ने दोषी सगे भाइयों को 20-20 वर्ष के कठोर कारावास की सजा सुनायी और उनपर 90,000-90,000 रुपये का जुर्माना लगाया। अदालत ने इन दोनों को अपराध के बाद भगाने में सहयोग करने के जुर्म में उनके पिता को पांच वर्ष के कठोर कारावास की सजा सुनायी एवं उसपर 10 हजार रूपये का जुर्माना लगाया ।

UP Crime News :

विशेष लोक अभियोजक अभिषेक त्रिपाठी ने बताया कि पीपरपुर थाना क्षेत्र में नेवढ़िया गांव के जितेंद्र शुक्ला के खिलाफ इसी थाना क्षेत्र के रहने वाले अभियोगी ने 24 मार्च 2015 की घटना बताते हुए मुकदमा दर्ज कराया था।आरोप के मुताबिक घटना के दिन अभियोगी की नाबालिग पुत्री भादर स्थित एक इंटर कालेज में परीक्षा देने गई थी, लेकिन परीक्षा का समय खत्म हो जाने के बाद भी जब वह घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। काफी खोजबीन के बाद पता चला कि उसकी साइकिल पंचर बनाने के लिए भादर चौराहा स्थित एक दुकान पर खड़ी की गई थी और उसे जितेंद्र शुक्ला बहलाकर अपने साथ लेकर कहीं ले गया था। अभियोगी की तहरीर पर जितेंद्र शुक्ला के खिलाफ बहलाकर भगा ले जाने के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ और बाद में तफ्शीश के बाद पीड़िता बरामद हुई। पीड़िता ने बताया कि जितेंद्र शुक्ला एव उसके भाई हरि प्रकाश शुक्ला ने उसे ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया एवं आरोपी पिता सियाराम शुक्ला ने अपने आरोपी बेटों का घटना में सहयोग किया। पिता-पुत्रों के खिलाफ उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म एवं पाक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं में आरोपपत्र दाखिल की।अदालत ने अपराध के बाद दोनों ही अभियुक्तों को भगाने में सहयोग करने के अपराध में उनके पिता को पांच वर्ष के कठोर कारावास की सजा सुनायी एवं उसपर 10 हजार रूपये काजुर्माना लगाया।अदालत ने अर्थदंड की धनराशि में से एक लाख रुपये क्षतिपूर्ति के रूप में पीड़ित पक्ष को देने का आदेश पारित किया ।

Greater Noida News : सिरसा टोल पर किसानों का धरना

अगली खबर पढ़ें

NOIDA SUCIDE: भाई मैं फौजी नहीं बन पाया तुम जरूर बनना

Capture3 9
NOIDA SUCIDE
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 11:07 AM
bookmark
NOIDA SUCIDE: नोएडा। सेना की परीक्षा में फेल होने पर एक युवक ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक ने आत्महत्या से पहले सुसाइड नोट लिखा जिसमें उसने कहा कि भाई मैं फौजी नहीं बन पाया लेकिन तुम जरूर बनना और बूढ़े माता-पिता का ख्याल रखना। युवक की मौत के बाद उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

NOIDA SUCIDE

मूल रूप से अलीगढ़ निवासी दीपू अपने छोटे भाई अमन व बुआ के लड़के अंशु के साथ बरौला गांव में विकास शर्मा के मकान में किराए पर रह रहा था। दीपू व उसके भाई नोएडा में रहकर फौज में भर्ती होने की तैयारी कर रहे थे। दीपू ने हाल ही में सेना में भर्ती की परीक्षा दी थी। गत 30 जनवरी को परीक्षा परिणाम आया जिसमें वह फेल हो गया था। फेल होने के बाद से ही दीपू लगातार अवसाद में चल रहा था। सोमवार दोपहर को दीपू का भाई अमन व अंशु बाहर गए हुए थे। इस दौरान दीपू ने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शाम के समय जब अमन व अंशु कमरे पर पहुंचे तो उन्हें दीपू फांसी के फंदे पर लटका मिला। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची थाना सेक्टर 49 पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थाना प्रभारी ने बताया कि मौके से एक सुसाइड नोट मिला है। सुसाइड नोट में दीपू ने भाई अमन को संबोधित करते हुए लिखा है कि मैं फौजी बनना चाहता था लेकिन बन नहीं पाया। भाई तुम मेहनत करके फौज में जरूर भर्ती होना। रिजल्ट आने के बाद से नींद नहीं आ रही है और मानसिक रूप से परेशान हूं। दीपू ने आगे लिखा कि अमन तुम मम्मी-पापा का ध्यान रखना। मैं ऊपर से तुम्हें फौजी बनते हुए देखकर खुश होऊंगा। दीपू के आत्महत्या करने की जानकारी मिलने पर उसके पैतृक गांव अलीगढ़ से भी परिजन नोएडा आ गए हैं और उनका रो-रो कर बुरा हाल है।

National News : तीन तलाक पर कानून बनने के बाद अब बच्चों की खतना के खिलाफ बुलंद हुई आवाज