बड़ी खबर.. पुराने वाहन चलाने वाले हों जाएं सावधान

17 e1699021477844
Uttar Pradesh News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar27 Nov 2025 11:45 PM
bookmark
Uttar Pradesh News गाजियाबाद या आसपास के उन वाहन मालिकों के लिए बड़ी खबर है वह सावधान हो जाएं। अगर उनकी गाड़ी 10 या 15 साल पुरानी हो चुकी है वह डीजल या पेट्रोल की है अब वह उन्हें सड़कों पर नहीं दौड़ा सकेंगे। आरटीओ विभाग द्वारा उनको एनओसी नहीं दी जाएगी। गाजियाबाद विभाग द्वारा 462,000 वाहनों को स्क्रैप पॉलिसी के अंतर्गत ला दिया है। यानी जिले के  462000 वाहन अब बन जाएंगे कबाड़। आरटीओ अधिकारी राहुल श्रीवास्तव ने साफ तौर पर कहा है कि अब पुराने सीमा पार कर चुके वहां जिले में और बाहर कहीं नहीं चल सकेंगे, क्योंकि अब दस से पंद्रह पुराने डीजल पेट्रोल वालों को एनओसी जारी नहीं किया जाएगा।

कबाड़ घोषित होंगे पुराने वाहन

यानी वह पुराने वाहन सड़कों पर चलाने के योग्य नहीं अब वह स्कैप यानी कबाड़ घोषित होंगे। और इसके लिए उन्हें बाकायदा विभाग से सर्टिफिकेट लेना होगा। इस सर्टिफिकेट से नए वाहन खरीदने में वाहन मालिकों को मदद मिलेगी। पुराने वाहनों को लोग किसी और प्रदेश या जिलों में लेकर चला लेते थे लेकिन अब निक न मिलने के वजह से वह दूसरी जगह अभी पुराने वाहनों को नहीं चला सकेंगे।

पुराने वाहन मालिकों को स्क्रैप केंदों से प्रमाण पत्र लेना होगा

गाजियाबाद जिले में आरटीओ द्वारा, दो लाख 72000 10 से 15 साल की सीमा पार कर चुके हैं और दूसरी तरफ गाजियाबाद आरटीओ विभाग में 190000 वाहनों को निष्प्रयोजित श्रेणी में रख दिया है। यानी अब  कुल मिलकर 4 लाख 62000 पुराने वाहन स्क्रैप (कबाड़) में जाएंगे। इन वनों में ऑटो वगैरा भी शामिल है। Uttar Pradesh News in hindi 

प्रशासन के सामने स्क्रैप वाहनों की रखने की जगह को लेकर किल्लत

उल्लेखनीय है नीतियां बनाना आसान है लेकिन उन्हें लागू करना बहुत कठिन होता है इस ली में कई तरह की दिक्कत भी आ रही है वन मालिकों को एक तरफ स्क्रैप पॉलिसी में प्रमाण पत्र जारी करने की योजना की गई है। जिसमें उन्हें नए वहां पर लाभ भी मिलेगा लेकिन वाहन मालिक अधिकृत सेंट्रो पर स्क्रैप में अपने पुराने वाहन नहीं बेचना पसंद कर रहे क्योंकि उन्हें फुटकर विक्रेताओं के पास इससे अधिक अच्छी धनराशि मिल जाती है। दूसरी तरफ प्रशासन के पास स्क्रैप पॉलिसी में आए वाहनों को रखने के लिए जगह की किल्लत है। उल्लेखनीय है बुलंदशहर के इलाके में निष्प्रयोजित वाहनों के लिए जगह चिन्हित की गई थी लेकिन स्थानीय लोगों के कोर्ट में जाने पर वहां मामला अटक गया था। इसके बाद नूर सिंघानी गेट पर भी इन वनों को रखने के लिए जगह चिन्हित कई गई लेकिन यहां भी पुलिस कमिश्नर रेंट बनने से मामला खटाई में पड़ गया। ऐसे में प्रशासन के सामने भी काफी बेबसी है। गाजियाबाद में अभी तक 462000 में से 89 हजार वहां ही स्क्रैप पॉलिसी के अंतर्गत आप आए हैं। प्रदेश सरकार की ओर से गाजियाबाद  के मोरटी गांव में सरल अप ऑटो को अधिकृत किया गया है लेकिन वहां भी मात्र 350 वहां ही स्क्रैप में आए हैं। इसका कारण बताया जा रहा है की अधिकृत सेंट्रो पर इतनी कीमत इस स्टेप में नहीं मिल रही जितनी उन्हें बाहर बाजार में मिल जाती है। प्रस्तुति मीना कौशिक

लोनी की ऋषि मार्केट कॉलोनी में पटाखा फैक्ट्री में भीषण धमाके से छत उड़ी

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

टीचर ने छात्रा को वॉट्सएप पर भेजे अश्लील मैसेज, मुख्यमंत्री से लगाई गुहार

16 e1699020704804
Uttar Pradesh News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar04 Nov 2023 01:12 AM
bookmark
Uttar Pradesh News बुलंदशहर के खुर्जा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। खुर्जा में स्कूली छात्रा को उसके टीचर द्वारा अश्लील मैसेज करने का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर चैट वायरल होने के बाद पीड़ित परिवार को बदनामी का डर है। मुख्यमंत्री और DGP को शिकायत भेज कर कार्रवाई की माँग की है। सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ट्विटर जिसे अब X कहा जाता है उस पर पूरे मामले को लेकर एक पोस्ट किया गया है।

छात्रा को टीचर ने भेजे अश्लील मैसेज

मामला बुलंदशहर के खुर्जा के अरनिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक गाँव का है। गाँव निवासी एक छात्रा के मोबाइल पर टीचर द्वारा अश्लील मैसेज भेजने का आरोप है। दरअसल सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ट्विटर जिसे अब X कहा जाता है उस पर कुछ चैट्स वायरल हैं। आरोप है कि ये चैट्स अरनिया थाना क्षेत्र की एक टीचर द्वारा एक छात्रा को की गई है। छात्रा के वॉट्सऐप पर टीचर ने अश्लील मैसेज किए ऐसा आरोप है। सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर इस पोस्ट को डालते हुए मुख्यमंत्री ऑफ़िस, उत्तर प्रदेश पुलिस और उत्तर प्रदेश DGP को टैग किया गया है। यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल है। Uttar Pradesh News in hindi 

चर्चा का विषय बना यह मामला

सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर चैट्स वायरल होने के बाद से ही यह विषय चर्चा का केंद्र बन गया है। पुलिस संबंधित मामले में कार्रवाई कर रही है। अरनिया थाना क्षेत्र में एक टीचर द्वारा एक छात्रा को मैसेज करने और वॉट्सऐप चैट वायरल होने के बाद यह मामला सुर्ख़ीयों में आ गया है। साथ ही चेट्स के वायरल होने की और पूरे घटनाक्रम के चर्चा का विषय बन जाने से पीड़ित परिवार को बदनामी का डर सता रहा है। पुलिस तहरीर के आधार पर जाँच और मामले में उचित कार्रवाई करेगी।

लोनी की ऋषि मार्केट कॉलोनी में पटाखा फैक्ट्री में भीषण धमाके से छत उड़ी

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

डॉक्टर के ग़लत इंजेक्शन लगाने से मरीज़ की मौत, परिजनों ने क्लीनिक पर शव रखकर किया हंगामा

15 e1699020127857
Uttar Pradesh News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 04:58 AM
bookmark
Uttar Pradesh News बुलंदशहर में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि झोलाछाप डॉक्टर के ग़लत इलाज के चलते उनके मरीज़ की मौत हुई है। परिजनों ने शव को क्लीनिक के बाहर रखकर जमकर हंगामा काटा। परिवार में व्यक्ति की मौत हो जाने के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

परिजनों ने डॉक्टर पर लगाया आरोप

मामला बुलंदशहर की सयाना तहसील के बुगरासी से सामने आया है। यहाँ पर एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक के परिजनों का आरोप है कि झोलाछाप डॉक्टर के ग़लत इलाज और ग़लत इंजेक्शन की वजह से उनके मरीज़ की मौत हो गई है। परिजनों का कहना है कि मरीज़ की तबियत थोड़ी ख़राब थी जिसके बाद झोलाछाप डॉक्टर के पास लेकर पहुँचे थे, जहाँ डॉक्टर ने कहा के मरीज़ जल्द ही ठीक हो जाएगा लेकिन इलाज के बाद मरीज़ की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि झोलाछाप ने ऐसा इंजेक्शन लगाया जिसके बाद मरीज़ की लगातार हालत बिगड़ने लगी और उसकी मौत हो गई। ग़ुस्साए परिजनों ने शव को क्लिनिक के बाहर रखकर जमकर हंगामा काटा। मृतक का नाम गंगाराम है जो अमरोहा का रहने वाला है। परिजनों का आरोप है कि झोलाछाप ने कहा था कि मरीज़ को मलेरिया है। इंजेक्शन लगाने के बाद वह ठीक हो जाएगा लेकिन इंजेक्शन लगाने के बाद ही तबियत बिगड़ती चली गई और मृतक गंगाराम की मौत हो गई। Uttar Pradesh News in hindi 

मृतक के परिवार कर रो रोकर बुरा हाल

गंगाराम की मौत के बाद उसके परिवार के लोगों का रो रोकर बुरा हाल है। अब परिवार वाले पुलिस से चिकित्सक पर सख़्त से सख़्त कार्रवाई की माँग कर रहे हैं। पुलिस ने परिजनों से पोस्टमार्टम कराने के लिए कहा लेकिन मृतक के परिवार वालों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। परिजन मृतक के शव को लेकर अपने साथ वापस लौट गए हैं लेकिन वे पुलिस से डॉक्टर पर सख़्त कार्रवाई करने की माँग कर रहे हैं।

लोनी की ऋषि मार्केट कॉलोनी में पटाखा फैक्ट्री में भीषण धमाके से छत उड़ी

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।