Lucknow News : मेडिकल कराने के बहाने कैदी को मॉल घुमा रहे थे पुलिसकर्मी, 4 निलंबित

WhatsApp Image 2023 03 17 at 9.52.30 AM
Lucknow News: Policemen were taking the prisoner to the mall on the pretext of getting him medical, 4 suspended
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 06:14 PM
bookmark
  Lucknow News : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित गोसाईगंज जेल से मेडिकल कराने बंदी ऋषभ राय को लेकर निकले पुलिसकर्मी उसे माल घुमा रहे थे। पुलिस द्वारा कराये जा रहे इस ऐशोआराम का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इसके बाद जब उच्चाधिकारियों ने इसकी जांच कराई तो मामला सही पाया गया। वहीं अब इस मामले में पुलिस आयुक्त ने उप निरीक्षक रामसेवक, अनुज धामा, नितिन राणा और रामचंद्र प्रजापति को निलंबित कर दिया है।

Lucknow News :

  मेडिकल कराने निकले थे पुलिस कर्मी जानकारी के मुताबिक़ पुलिसकर्मी उसका मेडिकल कराने के लिए निकले थे लेकिन उसके बाद चारों बंदी को लेकर शहीद पथ के किनारे स्थित एक माल में लेकर चले गए। यही नहीं, इसकी जानकारी ऋषभ के दोस्तों को भी दी गई, जो वहां पर पहुंच गए। ऋषभ दोस्तों के साथ माल घुमा और खरीदारी की। इस दौरान ऋषभ के दोस्तों ने उसके साथ फोटो भी खिंचवाए और इंटरनेट मीडिया पर उसे पोस्ट कर दिया, जो वायरल हो गया। 8 जून को हुआ था गिरफ्तार बता दें कि बीते 8 जून 2022 को ऋषभ राय को पुलिस ने अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार किया था। आरोपित तब से जेल में है। सात मार्च को मेडिकल कराने के लिए ऋषभ को चार पुलिसकर्मी दारोगा राम सेवक, हेड कांस्टेबल रामचंद्र प्रजापति, कांरूटेबल नितीश राणा और अनुज धामा जेल से लेकर निकले थे। चारों पुलिसकर्मी पुलिस लाइन में तैनात थे। पुलिसकर्मियों पर बंदी की सुरक्षा कह जिम्मेदारी थी।

UP News : फर्जी अंकपत्र मामला : नहीं मिली पूर्व विधायक को राहत, याचिका खारिज

अगली खबर पढ़ें

UP News : फर्जी अंकपत्र मामला : नहीं मिली पूर्व विधायक को राहत, याचिका खारिज

Hathauda 1
Fake mark sheet case: Ex-MLA did not get relief, petition dismissed
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 04:13 AM
bookmark
लखनऊ। इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ ने फर्जी अंकपत्र मामले में अयोध्या की एक अदालत के आदेश के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व विधायक इंद्र प्रताप तिवारी की अपील खारिज कर दी है। पीठ ने कहा कि अयोध्या सत्र न्यायालय द्वारा दी गई सजा पूरी करने के लिए तिवारी को तत्काल हिरासत में लिया जाना चाहिए।

UP News

Solar Eclipse 2023 : लगने वाला है साल का पहला सूर्य ग्रहण

न्यायमूर्ति दिनेश कुमार सिंह की पीठ ने तिवारी और दो अन्य लोगों द्वारा दायर आपराधिक अपीलों को खारिज करते हुए यह फैसला सुनाया। उसने अपने फैसले में इस बात का संज्ञान लिया कि तिवारी का 35 मामलों का आपराधिक इतिहास रहा है। इंद्र प्रताप तिवारी के अलावा कृपा निधि तिवारी और फूलचंद यादव ने भी निचली अदालत के फैसले को उच्च न्यायालय में चुनौती दी थी। पीठ ने अपने फैसले में कहा कि अभियोजन पक्ष द्वारा पेश सुबूतों से भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 420 (धोखाधड़ी), 468 (जालसाजी) और 471 (जाली दस्तावेज को असली के रूप में इस्तेमाल करना) के तहत अपराध पूरी तरह से बनते और साबित होते हैं। निचली अदालत ने उचित रूप से उपरोक्त अपराधों के लिए याचिकाकर्ताओं को दोषी ठहराया और सजा सुनाई।

UP News

Saharanpur News : नीलगाय से टकराई सांसद पुत्र की गाड़ी

याचिकाकर्ताओं पर नकली अंकपत्र के आधार पर अयोध्या के साकेत महाविद्यालय में प्रवेश लेने के आरोप में मुकदमा चलाया गया था। तीनों याचिकाकर्ताओं ने अलग-अलग याचिकाओं में अयोध्या की विशेष एमपी/एमएलए अदालत के 18 अक्टूबर 2021 के उस फैसले को चुनौती दी थी, जिसमें तिवारी और अन्य को पांच साल की सजा सुनाई गई थी और उन पर जुर्माना भी लगाया गया था। तिवारी उस वक्त अयोध्या की गोसाईगंज सीट से भाजपा विधायक थे। सजा मिलने के बाद उनकी विधानसभा सदस्यता निरस्त कर दी गई थी। उत्तर प्रदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Saharanpur News : नीलगाय से टकराई सांसद पुत्र की गाड़ी

Screenshot 2023 03 17 094132
Saharanpur News: MP's son's car collided with Nilgai
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:08 AM
bookmark
    Saharanpur News :  बसपा सांसद हाजी फज़लुर्रहमान के बेटे मोनिस रज़ा की कार उस समय हादसे का शिकार हो गई जब वह सहारनपुर से अपनी फैमिली के साथ दिल्ली एक समारोह में जा रहे थे - इसी दौरान जैसे ही उनकी गाड़ी सहारनपुर - देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर कैलाशपुर के समीप पहुंची तो उनकी कार तेज़ गति से सड़क पार कर रही नील गाय से टकरा गई - नील गाय की टक्कर इतनी भयंकर थी कि कार के पीछे से लेकर आगे तक के सारे शीशे तेज़ आवाज़ के साथ ब्लास्ट हो गए - शीशे ब्लास्ट होने की आवाज़ सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई - इस हादसे में मोनिस रज़ा और उनकी पत्नी को मामूली चोटें आयी हैं - हादसे की सूचना पर सांसद हाजी फज़लुर्रहमान के परिवार के लोग मौक़े पर पहुंच गए और दोनो को डॉक्टर के यहां ले जाया गया - जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया।

Saharanpur News :

  आपको बता दें कि सहारनपुर के आसपास के हाइवे पर नीलगायों से कई बार वाहनों का आमना सामना हो जाता है जिसमें नीलगाय के साथ वाहन की टक्कर लगती है इन एक्सीडेंट में वाहन चालको को भी गंभीर चोटे आती हैं और गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो जाती है इसके साथ ही नीलगाय को भी भारी चोट का सामना करना पड़ जाता है

Greater Noida News: बिसरख के लीज बैक प्रकरणों पर समिति ने की सुनवाई

हाईवे की एक दुर्घटना में एक गाड़ी की नीलगाय के साथ से टक्कर हुई तो गाड़ी खाई में जा गिरी, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाय भी दूर खाई में जाकर गिरी, और गाय को भी काफी चोटें आईं। कभी-कभी जंगली जानवर सड़क क्रॉस करने के चक्कर में हाइवे पर आ जाते हैं तेज रफ्तार से गुजर रहे वाहन से टकरा जाते हैं। सहारनपुर के गांव खेतों के आस-पास अक्सर नील गाय हरे चारे की तलाश में निकल आती हैं।

Lucknow में दाह संस्कार भी महंगा होने जा रहा, जानिए क्या है वजह?