Greater Noida :डेल्टा टू में प्राधिकरण अधिकारियों ने किया दौरा

New 3 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:42 AM
bookmark

ग्रेटर नोएडा । सेक्टर डेल्टा टू (Delta-2) की समस्याओं को लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने सेक्टर का दौरा किया। सेक्टर में फैली समस्याओं के बारे में सेक्टरवासियों से जानकारी ली। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority)के अधिकारी मैनेजर बीपी सिंह ,जेई मनोज कुमार, टेक्निकल सुन्दर कसाना ने सेक्टर का दौरा किया।

आरडब्लूए महासचिव आलोक नागर ने बताया कि पिछले हफ्ते सेक्टर की समस्याओं को लेकर आरडब्लूए का प्रतिनिधि मंडल अपर मुख्य पर कार्यपालक दीपचंद से मिले था। उसी शिकायती पत्र पर कार्रवाई करते हुए सेक्टर की समस्याओं को समाधान करने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के संबंधित अधिकारी सेक्टर में पहुंचे जिनको सेक्टर की समस्याओं से रूबरू कराया और मौके पर ले जाकर समस्याओं को दिखाया गया। उन्होंने बताया कि सेक्टर डेल्टा-2 की समस्त सडक़ों का निर्माण विगत 6 वर्ष पूर्व हुआ है जो की वर्तमान में जर्जर अवस्था में है।  डेल्टा 2 के बाहरी सर्विस रिंग रोड झाडिय़ों तथा मलबे के कारण विगत वर्षों से बंद पड़ी हुई है जिससे समस्त सेक्टरवासियो को अत्यधिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इस मौके पर एडवोकेट अनिल भाटी, मैनेजर बीपी सिंह, जेई मनोज कुमार, टेक्निकल सुंदर कसाना आदि मौजूद रहे।

अगली खबर पढ़ें

Greater Noida:फ्लैट की रजिस्ट्री व एओए हैंडओवर के मुद्दे पर चर्चा

IMG 20211213 WA0141
locationभारत
userचेतना मंच
calendar27 Nov 2025 07:58 PM
bookmark

ग्रेटर नोएडा । ग्रेटर नोएडा वेस्ट(Greater Noida West ) की गेलेक्सी वेगा सोसाइटी में फ्लैट बायर्स एसोसिएशन (Flat Buyers Association )नेफोमा कोर ग्रुप सदस्यों की मीटिंग हुई, जिसमे नेफोमा कोर टीम के अलावा क्षेत्र की विभिन्न सोसाइटी में से आए पदाधिकारियों ने अपनी अपनी सोसाइटियों की समस्याओं पर गहन चर्चा करते हुए अपने अपने सुझाव सबके सामने रखे जिसमे सबसे प्रमुख अलग अलग सोसायटी में बिल्डरों द्वारा पजेशन देने के बाद फ्लैट बायर्स की रजिस्ट्री नही कराई गई व कई सोसायटी में एओए बनने के बाद बिल्डर सोसाइटी को हैंडओवर नहीं कर रहा है ।

नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने बताया कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रजिस्ट्री का मुद्दा अहम है पिछले कई वर्षों से हम जनपद के सभी आला अधिकारी, विधायक और सांसद से दरखास्त लगा चुके हैं व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक अपनी बात पहुंचाई है फ्लैटों की रजिस्ट्री कराने के लिए यथा संभव जो प्रयास होगा वह किया जाएगा।

गैलेक्सी फेरा सोसाइटी के एओए अध्यक्ष हेमचंद्र तिवारी ने बताया कि हमारी सोसाइटी की एओए बनी हुई है लेकिन बिल्डर उसको हैंड ओवर नहीं कर रहा है।

सेक्टर-10 से आए सदस्य अनूप कुमार ने बताया कि हमारी सोसाइटी आमात्रा होम्स (Amatra Homes)के आसपास लगभग चार पांच बड़ी-बड़ी सोसाइटियां हैं लेकिन प्राधिकरण द्वारा हमारी सोसाइटियों को मूलभूत सुविधाओं के लिए अनदेखा किया जाता है।

बैठक में रश्मि पाण्डेय, हेमचन्द्र तिवारी, रसिक चाहर, डीएस बिष्ट, हरदम सिंह, रवि शंकर त्रिवेदी, मुकेश माथुर, उमेश सिंह, अनूप कुमार, अविनाश सिंह देवेंद्र चौधरी, हर्षित कोया, अमित झा, आदि सदस्यों ने हिस्सा लिया ।

अगली खबर पढ़ें

Property:प्रोपर्टी बाजार के लिए एयरपोर्ट एक वरदान

Hariom yadav
locationभारत
userचेतना मंच
calendar10 Sep 2025 05:54 PM
bookmark

ग्रेटर नोएडा। दिल्ली-एनसीआर में ग्रेटर नोएडा का इंफ्रास्ट्रक्चर सबसे अच्छा है और जेवर में एयरपोर्ट का निर्माण शुरू हो जाना प्रोपर्टी बाजार के लिए एक वरदान साबित होगा।

ग्रेटर नोएडा के कॉमर्शियल बेल्ट अल्फा-। में गोल्फ व्यू के नाम से प्रोपर्टी का व्यवसाय करने वाले हरिओम यादव का मानना है कि इन दिनों प्रोपर्टी का बाजार ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट व यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में उड़ान भर रहा है।श्री यादव ने एक साक्षात्कार में बताया कि 2014 से पहले मार्केट में पैसों की भारी कमी थी। जिस कारण प्रोपर्टी का बाजार उतनी रफ्तार इस क्षेत्र में नहीं पकड़ पाया जितनी उम्मीद थी। फिर 2014 के बाद सरकार बदली और नोटबंदी हुई इसका भी असर बाजार पर पड़ा, लेकिन केन्द्र व उप्र में स्थिर सरकार ने प्रोपर्टी बाजार में जान फूंकने का काम किया। नोएडा, ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट में इतने बिल्डर प्रोजेक्ट आ गये कि हर जगह प्रोजेक्ट नजर आये। लेकिन उन्हें बेचने में दिक्कतें आने लगीं लेकिन अब हालात बदल रहे हैं। खासकर जेवर में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण के शुरू होने के बाद हालंकि एयरपोर्ट के शिलान्यास से पूर्व ही प्रोपर्टी बाजार उठने लगा था।

श्री यादव का मानना है कि पूरे देश में ग्रेटर नोएडा का ढांचागत (इंफ्रास्ट्रक्चर) इतना बेहतर है कि देश के किसी अन्य राज्य में नहीं यहां एयरपोर्ट के लिए जितनी जमीन किसानों ने दी है उसका लाभ प्रोपर्टी बाजार को मिलेगा। ग्रेटर नोएडा में बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर होने के कराण पहले ही कई बड़ी इंडस्ट्री यहां पर हैं और दिल्ली में इंडस्ट्री के बैन होने व उद्यमियों के वहां से पलायन के बाद यहां इंडस्ट्री और तेजी से बढ़ी, अब एयरपोर्ट आने से और विस्तार होगा।

दिल्ली एनसीआर के लगभग 100 किलोमीटर लम्बे पैच में विकास की अनेक संभावनाएं नजर आती है। श्री यादव का मानना है कि उप्र सरकार द्वारा गौतमबुद्धनगर को कमिश्नरेट बनाने के बाद यहां के लॉ एंड ऑर्डर में भी सुधार हुआ है। जिस वजह से भी उद्यमी ग्रेटर नोएडा व यमुना एक्सप्रेसवे में इंडस्ट्री लगा रहे हैं जिस वजह से इस क्षेत्र में रोजगार के भी अवसर बढ़ गये हैं। श्री यादव ग्रेटर नोएडा व यमुना एक्सप्रेसवे पर प्रोपर्टी बाजार में भविष्य काफी अच्छा देखते हैं और मानते हैं कि केन्द्र व राज्य सरकार के बड़े प्रोजेक्ट आने से लोगों का रूझान इस ओर काफी बढ़ेगा।