Wednesday, 27 November 2024

गाजियाबाद में चुनाव की तैयारियों की DM ने रूपरेखा की पेश

Ghaziabad News : शानिवार को भारत निर्वाचन आयोग की ओर से लोकसभा चुनावों की तारीखों के एलान कर दिया गया…

गाजियाबाद में चुनाव की तैयारियों की DM ने रूपरेखा की पेश

Ghaziabad News : शानिवार को भारत निर्वाचन आयोग की ओर से लोकसभा चुनावों की तारीखों के एलान कर दिया गया है। जारी की गई तारीखों के अनुसार गाजियाबदा में दूसरे फेज में लोकसभा का चुनाव होगा। इस बारे में जानकारी देते हुए गाजियाबाद के निर्वाचन अधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि 28 मार्च 2024 को निर्वाचन की अधिसूचना जारी की जाएगी। इसके बाद 4 अप्रैल को नामांकन करने की आखिरी तारीख होगी। वहीं अगर कोई अपना नाम वापस लेना चाहता है तो उसके लिए 8 मार्च को आखिरी दिन रखा गया है। जिसके बाद 26 अप्रैल से मतदान का आगाज़ हो जाएगा और चुनाव का रिजल्ट 4 मई को घोषित होगा।

कुल 841 मतदान केंद्र बनाए गए

जानकारी के अनुसार गाजियाबाद कलेक्ट्रेट के ग्राउंड फ्लोर पर कक्ष संख्या 102 में नामांकन स्थल बनाया गया है। गाजियाबाद की पांचों विधानसभा क्षेत्र में सहायक रिटर्निग ऑफिसर की तैनाती की गई है। लोनी विधानसभा में एसडीएम लोनी निखिल चक्रवर्ती, मुरादनगर विधानसभा में अपर उप जिलाधिकारी गाजियाबाद चंद्रेश कुमार, साहिबाबाद विधानसभा में एसडीम सदर अरुण दीक्षित, गाजियाबाद विधानसभा में नगर मजिस्ट्रेट अजय अम्बष्ट और मोदीनगर में उप-जिलाधिकारी मोदीनगर डॉ पूजा गुप्ता को सहायक रिटर्निग ऑफिसर तैनात किया गया है। बात करें मतदान केंद्रों की तो गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र में कुल 841 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र में कुल 3,197 मतदेय स्थल है, जिसमें ‘क्रिटिकल’ मतदेय स्थल 439 और ‘वल्नरेबल’ मतदेय स्थल 71 है। लोनी विधानसभा में तीन जोनल मजिस्ट्रेट और 41 सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। मुरादनगर विधानसभा में 7 जोनल मजिस्ट्रेट और 35 सेक्टर मजिस्ट्रेट, साहिबाबाद विधानसभा में 7 जोनल मजिस्ट्रेट और 57 सेक्टर मजिस्ट्रेट, गाजियाबाद विधानसभा में 4 जोनल मजिस्ट्रेट और 22 सेक्टर मजिस्ट्रेट, मोदीनगर विधानसभा में चार जोनल मजिस्ट्रेट और 29 सेक्टर मजिस्ट्रेट, धौलाना (आंशिक) विधानसभा में 2 जोनल मैजिस्ट्रेट और 10 सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है।

Ghaziabad News

बहुमंजिला इमारत में भी स्थापित हुए मतदेय स्थल

वहीं गाजियाबाद में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए बहुमंजिला इमारत और ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी में मतदेय स्थलों को स्थापित किया गया है। कुल 35 बहू मंजिला भवनों में मतदेय स्थल बनाए गए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र में कुल वोटरों की संख्या 29 लाख 38 हजार 845 है। इसमें से पुरुष वोटर 16 लाख 28 हजार 869 हैं, जबकि महिला वोटर 13 लाख 15 हजार 782 हैं। वहीं थर्ड जेंडर वोटरों की संख्या 194 है और 80 साल से अधिक उम्र के मतदाता 35 हजार 487 हैं। इसके अलावा, इस बार के लोकसभा चुनाव में गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र में 25 हजार 748 मतदाता पहली बार मतदान करेंगे।

Ghaziabad News

आचार संहिता के बनाई गई 30 टीम

दिव्यांग मतदाताओं की बात करें तो इनकी संख्या 13 हजार 602 है। प्रत्येक विधानसभा में एक-एक महिला बूथ और एक-एक युवा बूथ की स्थापना की गई है, जहां स्टाफ के रूप में महिलाएं और युवा कर्मचारी ही नियुक्त रहेंगे। मतदान के दिन कुल मतदान स्थल 1397 के सापेक्ष 1598 मतदेय स्थलों पर वेब कास्टिंग कराई जाएगी, जिसमें क्रिटिकल और वल्नरेबल। मतदेय स्थल भी शामिल रहेंगे। गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र में निर्वाचन संबंधी कार्यों को पूरा करने के लिए 24 नोडल अधिकारियों की तैनाती की गई है। साथ ही आदर्श आचार संहिता के अनुपालन के लिए जिले में कुल 30 टीम में बनाई गई है।

शख्स की हैवानियत का शिकार हुई महिला डॉक्टर

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post