Thursday, 26 December 2024

पत्नी पर शक करके पहले ली उसकी जान, खुद भी मर गया

Ghaziabad News : देश की राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद जिले में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आ रही…

पत्नी पर शक करके पहले ली उसकी जान, खुद भी मर गया

Ghaziabad News : देश की राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद जिले में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आ रही है। यहां पर एक युवक ने हैवानियत की सभी सीमाएं पार कर दी। यह घटना पूरे गाजियाबाद क्षेत्र के लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है।

क्या है घटना

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के थाना अंकुर विहार क्षेत्र की शंकर विहार कॉलोनी में रहने वाले श्याम गोस्वामी (30 वर्ष) ने अपनी पत्नी प्रिया (24 वर्ष)का उसके दुपट्टे से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। उसकी हत्या करने के बाद उसने उसका सिर अपनी गोद में रखकर सेल्फी खींची और अपने रिश्तेदारों को भी भेजी। कुछ देर बाद उसने उसी दुपट्टे से फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली।

क्यों ली प्रिया की जान

आपको बता दें कि श्याम मूल रूप से एटा का रहने वाला था और गाजियाबाद में किराए के मकान में रहता था। श्याम की एक 6 साल की बेटी काजल भी है। वह गांव में दादा-दादी के साथ रहती है। प्रिया नोएडा की एक कंपनी में जॉब कर रही थी और पिछले 6 महीने से वह नोएडा में ही रह रही थी। श्याम को उसके चरित्र पर शक था। वह उसको बार-बार नौकरी छोडऩे के लिए कहता था और इस बात को लेकर कई बार पहले भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। वह प्रिया पर नौकरी छोडऩे का दबाव डालता था। प्रिया की ननंद ने सभी पुरानी बातें भूलकर नई शुरुआत करने के लिए श्याम के घर पर बुलाया था, लेकिन प्रिया ने नौकरी छोडऩे से साफ मना कर दिया था।

कैसे पता चला

गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरी के डीसीपी ग्रामीण ने बताया कि महिला के छोटे भाई प्रवीण को वीडियो मिलते ही वह उनके घर पहुंचा तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी उसी ने पुलिस को फोन करके सूचना भी दी थी उन्होंने बताया कि दोनों का काफी समय से आपसी मनमुटाव था जिस वजह से श्याम ने यह सब किया पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। अपनी पत्नी पर शक करके इस युवक ने अपना घर बर्बाद कर लिया। यह घटना गाजियाबाद से लेकर नोएडा तक चर्चा का विषय बनी हुई है।

गाजियाबाद की अरिहंत हार्मनी सोसायटी के जनरेटर में धमाका, फ्लैटों तक पहुंची आग

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post