Monday, 13 January 2025

डीएलएफ में चल रहा था देह व्यापार,साल के पहले दिन संचालिका समेत 22 गिरफ्तार

तुलसी निकेतन समेत डीएलएफ में भी चल रहा था देह व्यापार, खुलासा होने पर 22 लोग गिरफ्तार

डीएलएफ में चल रहा था देह व्यापार,साल के पहले दिन संचालिका समेत 22 गिरफ्तार

Ghaziabad News : गाज़ियाबाद के साहिबाबाद में रविवार शाम पुलिस ने तुलसी निकेतन समेत डीएलएफ के दो फ्लैटों में कई महीने से चल रहे सेक्स रेकेट का भंडाफोड़ किया, देह व्यापार के धंधे में कई लोग शामिल थे और पुलिस की नाक के नीचे कई दिनो से ये अवैध धंधा चल आहा था । सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पँहुच कर सबको गिरफ्तार कर लिया।

गाज़ियाबाद के तुलसी निकेतन समेत डीएलएफ के दो फ्लैटों में कई महीनों से देह व्यापार का धंधा चल रहा था जिसमें कई लोग शामिल थे। तुलसी निकेतन और डीएलएफ के फ्लैट्स में चल रहे इस धंधे के बारे में पुलिस को बिल्कुल भी खबर नहीं थी। दोनों फ्लैट्स से दो महिलाएँ धंधा करा रही थी और प्रति महीने फ्लैट के मालिक को कमरे का दस हजार किराया देती थी। पुलिस ने दोनों संचालिका समेत फ्लैट के मालिक और 14 महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने देह व्यापार में शामिल लोगों को किया गिरफ्तार

सूचना मिलते ही मौके पर पँहुची गाज़ियाबाद  पुलिस ने फ्लैट के मालिक समेत दोनों संचालिका और 14 महिलाओं को भी गिरफ्तार कर लिया है। जब पुलिस फ्लैट्स पर पहुची तो महिलाओं को आपत्तिजनक हालत में पाया, पुलिस टीम ने सभी को हिरासत में ले लिया है। वहीं 26,100 रुपए और फोन भी बरामद किया है।

Ghaziabad News

अलग-अलग महिलाओं से कराती थी देह व्यापार

पुलिस का कहना है कि देह व्यापार संचालिका रानी, तुलसी निकेतन में अलग-अलग महिलाओं को फ्लैट्स पर बुलाती थी और उनसे देह व्यापार का धंधा कराती थी। वो हर महीने नई-नई औरतों को बुलाती और धंधा करवाती थी। पहले सभी महिलाओं को व्हाट्सप्प कॉल के माध्यम से संपर्क किया जाता था उसके बाद ग्राहकों को सभी जानकारी दी जाती थी। हैरानी की बात तो यह है कि फ्लैट के मालिक को इस कांड की पूरी जानकारी होने के बाद भी उसने इस बात की खबर पुलिस को नहीं होने दी।

पुलिस को देखकर दंग रह गई महिलाएँ

गाज़ियाबाद के तुलसी निकेतन में पुलिस के फ्लैट में प्रवेश करते ही सभी महिलाएँ घबराकर आनन-फानन में इधर-उधर भागने लगी। पुलिस मकान मालिक समेत सभी महिलाओं को गिरफ्तार करके गाज़ियाबाद के टीनामोड़ थाने ले गई है। फ्लैट से पुलिस ने फोन और वॉलेट समेत 26,100 रुपए भी बरामद कर लिया है। पूछताछ के मुताबिक पता चला कि नेहा( देह व्यापार संचालिका) ने गाज़ियाबाद के साहिबाबाद में हरीश मावी नामक शख्स से फ्लैट किराये पर लिया था। हालांकि ये धंधा गाज़ियाबाद के तुलसी निकेतन चौकी के पीछे ही चल रहा थी और इस व्यापार की पुलिस को कानों-कान कोई खबर नहीं थी। फिलहाल पुलिस आरोपियों से लगातार पूछताछ कर रही है।

Ghaziabad News

मामा ने रौंद डाली भांजी की अस्मत, पीड़िता ने की थाने में खुदकुशी की कोशिश

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post