Thursday, 1 May 2025

गाजियाबाद के प्रसिद्ध बाजार का नाम बन गया इतिहास, अब रखा नया नाम

Ghaziabad News : गाजियाबाद (Ghaziabad) शहर के एक प्रसिद्ध बाजार (मार्किट) का पुराना नाम अब इतिहास की बात हो गया…

गाजियाबाद के प्रसिद्ध बाजार का नाम बन गया इतिहास, अब रखा नया नाम

Ghaziabad News : गाजियाबाद (Ghaziabad) शहर के एक प्रसिद्ध बाजार (मार्किट) का पुराना नाम अब इतिहास की बात हो गया है। अब गाजियाबाद के प्रसिद्ध बाजार का नाम सीताराम बाजार रख दिया गया है। इतना ही नहीं गाजियाबाद के सीताराम बाजार में पडऩे वाली गलियों के नाम भी भगवान श्रीराम के कुनबे के नामों के आधार पर रख दिए हैं। गाजियाबाद के प्रसिद्ध बाजार का नया नामकरण शहर के हर नागरिक को पसंद आ रहा है।

गाजियाबाद का तुराबनगर बाजार अब नया सीताराम बाजार

गाजियाबाद में तुराबनगर के नाम से बहत ही प्रसिद्ध बाजार है। गाजियाबाद के तुराबनगर का नाम अब पुराना इतिहास हो गया है। गाजियाबाद नगर निगम ने तुराबनगर का नाम बदलकर सीताराम बाजार कर दिया है। गाजियाबाद नगर निगम के द्वारा तुराबनगर का नाम सीताराम बाजार करते ही बाजार के व्यापारियों ने नए नाम का बोर्ड भी लगा दिया। व्यापारियों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बाजार का नाम बदलने पर खुशियां मनाई। गाजियाबाद नगर निगम ने निगम पार्षद नीरज गोयल के प्रस्ताव के आधार पर तुराबनगर का नाम सीताराम बाजार कर दिया है।

सीताराम बाजार के नाम से जाना जाएगा तुराबनगर को

गाजियाबाद में तुराबनगर व्यापार मंडल के चेयरमैन रजनीश बंसल ने बताया कि एक वर्ष पहले तुराबनगर बाजार का नाम सीता राम बाजार करने की मांग उठाई थी। व्यापारियों ने कहा कि यह बाजार लोगों के विश्वास का केंद्र है, जहां पर सिर्फ गाजियाबाद ही नही बल्कि आसपास के जिलों से भी लोग आते हैं। बाजार के आसपास में बालाजी मंदिर, पीपलेश्वर मंदिर, बसंती मंदिर आदि धार्मिक आस्था केंद्र हैं। परंतु बाजार में आने पर गलियों के कोई नाम न होने की वजह से जो गलियों में दुकानें है उनको ढूंढना मुश्किल हो जाता है।

उन्होंने बताया कि अंबेडकर मार्ग की तरफ से बाजार में आने पर बाईं तरफ की पहली गली का नाम राम गली, दूसरी गली का नाम लक्ष्मण गली, तीसरी गली का नाम भरत गली, चौथी गली की नाम शत्रुधन गली, पांचवीं गली का नाम हनुमान गली, छठी अर्जुन नगर की तरफ जाने वाली गली का नाम अर्जुन गली है।

Ghaziabad News :

इसी प्रकार अंबेडकर मार्ग की तरफ से आने पर दाहिनी तरफ की पहली गली का नाम सीता गली, दूसरी गली का नाम कौशल्या गली, तीसरी गली का नाम सुमित्रा गली, चौथी गली का नाम युधिष्ठर मार्ग, रखने का प्रस्ताव किया गया है। इस मौके पर पार्षद नीरज गोयल, सचिन शर्मा, राजू छाबड़ा, लोकेश बंसल, कर्मवीर नागर, पारस, समीर, बलवीर आदि मौजूद रहे। Ghaziabad News :

उत्तर प्रदेश में 17 मार्च से खरीदा जाएगा गेहूं, बुलंदशहर में बनेगा नर्सिंग कॉलेज

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post