Ghaziabad News : गाजियाबाद जिले में हत्या के एक सनसनीखेज मामले का खुलासा हुआ है। इस हत्याकांड में बेहद चौंकाने वाला पहलू सामने आया है। दरअसल एक कलयुगी भांजे ने अपने परिवारवालों के साथ मिलकर अपने मामा को ही पीट-पीटकर मार डाला था। हत्या का आरोपी भांजा अब पुलिस की गिरफ्त में आया है।
भांजा निकला मामा का हत्यारा
50 डिग्री की गर्मी से बचने के लिए शख्स ने भिड़ाया ऐसा दिमाग, सूरज चाचा के छूटे पसीने
दरअसल एक महीने पहले गाजियाबाद जिले के लोनी थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज हत्या कांड हुआ था। इस हत्याकांड ने गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र के गांव टीला शहबाजपुर में एक व्यक्ति को पीट-पीटकर मार डाला गया था। इस हत्याकांड की रिपोर्ट 12 मई 2024 को लोनी थाना में दर्ज कराई गई थी। दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा गया था कि चरन सिंह भाटी, पवन भाटी, विमला, कबिता, चंचल, कुलदीप, पूजा, राहुल भाटी, सोनू भगेल, रोहित भाटी, गौरव, टिंकू, विमल, प्रशांत उर्फ मुत्त, निशांत, राहुल रामबाबू, गगन आदि ने गांव के ही विक्रम मावी तथा सागर मावी का रास्ता रोककर लाठी, डंडों, पिस्टल, तमंचों से लैस होकर घेर कर हमला किया था। इस मामले में विक्रम मावी की मौत हो गयी थी।
गांव टीला शहबाजपुर में एक व्यक्ति को पीट-पीटकर मार डाला गया था
Ghaziabad News
गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरी के डीसीपी ग्रामीण ने बताया कि इस हत्याकांड में चरण सिंह पुत्र मंगत राम उम्र करीब 65 वर्ष, विमला पत्नी चरण सिंह उम्र करीब 65 वर्ष, चंचल पत्नी पवन भाटी उम्र करीब 30 वर्ष, पूजा पुत्री चरण सिंह पत्नी कुलदीप उम्र 28 वर्ष निवासीगण राधा विहार कॉलोनी, गौरव पुत्र रामकुमार नागर निवासी ग्राम कचेड़ा जिला गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 40 वर्ष, कविता पत्नी परशुराम नि0 बी 424 गली न0 02 अशोक नगर दिल्ली उम्र 45 वर्ष, विमल पुत्र रामवीर नि0 राहुल गार्डन थाना गाजियाबाद उम्र 28 वर्ष, प्रशान्त उर्फ मुत्तु पुत्र आनद कुमार नि0 कुम्हार कॉलोनी राधा विहार थाना गाजियाबाद 23 वर्ष, सोनू मावी पुत्र सुभाष मावी नि0 टीला शहबाजपुर थाना गाजियाबाद उम्र 27 वर्ष, काले उर्फ़ अंकुर पुत्र संजीव नि0 अमित विहार बेहटा हाजीपुर गाजियाबाद उम्र 30 वर्ष, दीपक उर्फ गोलू पुत्र विनोद दुबे निवासी गली न0-6, डायमण्ड स्कूल के पीछे अमित विहार गाजियाबाद उम्र 26 वर्ष, गौरव पुत्र जगवीर निवासी राजेश का किराए का मकान प्रताप नगर थाना हर्ष बिहार दिल्ली उम्र 24 वर्ष, टिंकू उर्फ हेमंत पुत्र सतेंद्र नि0 राधा विहार गाजियाबाद उम्र 25 वर्ष, कुलदीप पुत्र रामरिक निवासी मिलक नंगला कोट का पुल थाना दादरी जनपद गौतमबुद्धनगर उम्र 26 वर्ष, राहुल उर्फ रामबाबू पुत्र बाबूराम शर्मा नि0 राधा विहार गाजियाबाद उम्र 30 वर्ष, रोहित भाटी पुत्र प्रमोद कुमार निवासी राधा विहार गाजियाबाद उम्र 24 वर्ष को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था तथा 01 बाल अपचारी को बाल सुधार गृह भेजा जा चुका है। इस मुकदमें में ही नामित अभियुक्त,पवन भाटी पुत्र चरण सिंह निवासी राधा विहार थाना लोनी बॉर्डर उम्र 32 वर्ष, थाना आरकेपुरम दिल्ली में अवैध असलाह के साथ गिरफ्तार हुआ है एवं अभियुक्त गगन पुत्र यतेंदर निवासी सरस्वती विहार लोनी गाजियाबाद उम्र 30 वर्ष को थाना हर्ष विहार दिल्ली में गिरफ्तार किया जा चुका है। राहुल भाटी ने बताया कि मैं पवन भाटी का भतीजा हूँ। विक्रम मावी ने पवन भाटी के माता पिता व पत्नी के साथ मारपीट की थी जिस कारण से पवन भाटी अपने मामा विक्रम मावी को मारना चाहता था। विक्रम मावी की हत्या वाले दिन मैं भी मौके पर ही था तथा मेरे द्वारा भी विक्रम मावी के साथ मारपीट की गई थी।
Ghaziabad News
एक गरीब बेटी के लिए पुलिसकर्मी बने भगवान, निभाया इंसानियत का फर्ज
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।