Tuesday, 28 January 2025

ग्रेटर नोएडा में एसीईओ ने अल्फा वन में चौपाल लगाकर सुनीं लोगों की समस्या

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह ने ओएसडी अभिषेक पाठक के साथ शुक्रवार को सेक्टर…

ग्रेटर नोएडा में एसीईओ ने अल्फा वन में चौपाल लगाकर सुनीं लोगों की समस्या

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह ने ओएसडी अभिषेक पाठक के साथ शुक्रवार को सेक्टर अल्फा वन में चौपाल लगाकर सेक्टरवासियों की समस्याएं सुनीं। निवासियों ने बताया कि सेक्टर में नालियां काफी पुरानी हो चुकी हैं। कई जगह क्षतिग्रस्त हो गई हैं उनको दुरुस्त कराया जाए। एसीईओ ने संबंधित वर्क सर्कल को नालियां रिपेयर करने की निर्देश दिए। अल्फा कमर्शियल बेल्ट में सड़के रिपेयर करने की मांग भी सेक्टरवासियों ने उठाई।

एसीईओ ने दी जानकारी

एसीईओ बताया कि रोड रिपेयर करने के लिए टेंडर प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने परियोजना विभाग को सड़कें शीघ्र रिपेयर कराने और पार्किंग को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। सेक्टर में चल रहे पीजी से निकलने वाले कूड़े को व्यवस्थित तरीके से निस्तारित करने की मांग भी सेक्टरवासियों ने उठाई। एसीईओ ने स्वास्थ्य विभाग से इस समस्या को हल कराने की निर्देश दिए। उन्होंने कूड़ा उठाने वाली गाड़ी के आने का समय सभी सेक्टरवासियों को बताने के निर्देश दिए। पेड़ों की छंटाई की मांग भी सेक्टर वासियों ने उठाई।एसीईओ ने उद्यान विभाग को पेड़ों की छंटाई शीघ्र करने के निर्देश दिए। सेक्टरवासियों की मांग पर एसीईओ ने अशोक वाटिका पार्क के पास टॉयलेट बनाने के लिए जगह चिन्हित कराने की बात कही। सेक्टरवासियों ने सेक्टर की सभी स्ट्रीट लाइट जलने, पार्कों के रखरखाव और जलापूर्ति पर संतोष जाहिर किया। इस दौरान ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की वरिष्ठ प्रबंधक विनोद शर्मा व मनोज सचान, आरडब्ल्यूए के पदाधिकारीगण और सेक्टर के निवासी मौजूद रहे। Greater Noida News

हिंदू संगठन के विरोध प्रदर्शन से डरा बांग्लादेश, भारत से की सुरक्षा की अपील

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post