Friday, 20 September 2024

यूपी में 13 आईएएस अफसरों के तबादले, ग्रेटर नोएडा में तैनात IAS अन्नपूर्णा को मिली बड़ी जिम्मेदारी

Greater Noida News : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बुधवार की रात को बड़ा एक्शन लिया है। दरअसल योगी…

यूपी में 13 आईएएस अफसरों के तबादले, ग्रेटर नोएडा में तैनात IAS अन्नपूर्णा को मिली बड़ी जिम्मेदारी

Greater Noida News : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बुधवार की रात को बड़ा एक्शन लिया है। दरअसल योगी सरकार ने 13 IAS अधिकारियों के तबादले किए है। वहीं अन्नपूर्णा गर्ग को महत्वपूर्ण तैनाती दी गई है। उन्हें  ग्रेटर नोएडा से वापस बुलाकर नियुक्ति विभाग में विशेष सचिव बना दिया गया है। इसके अलावा अनीता यादव को आगरा विकास प्राधिकरण से हटाकर प्रतीक्षारत कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश में बड़ा फेरबदल करते हुए जूनियर स्तर के आईएएस अफसरों को भी बदला गया है।

13 अफसरों के तबादले

आपको बता दें कि के विजयेंद्र पांडियन की लखनऊ वापसी हुई है और उन्हें कानपुर का उद्योग निदेशक बनाया गया है। पूर्व राज्य जीएसटी आयुक्त मिनिस्ती भी छुट्टी से वापस आ गई हैं। उन्हें वित्त विभाग का सचिव बना दिया गया है। वहीं राज्य सरकार ने प्रशासनिक सेवा में बदलाव करते हुए अरुणमोली को मुख्य विकास अधिकारी गोंडा से हटाकर आगरा विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। वहीं इस सूची में अलीगढ़ की मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राणा को कुंभ मेला प्राधिकरण का विशेष कार्याधिकारी बना दिया गया है।  Greater Noida News

ग्रेटर नोएडा में शातिर बदमाश पुलिस के हत्थे लगे, बरामद किए अवैध हथियार

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post1