Thursday, 26 December 2024

जेवर एयरपोर्ट से उड़ान भरने के लिए जल्दी ही शुरू होगी बुकिंग

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा शहर की बगल में स्थापित हो रहे जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) से बड़ी खबर आ…

जेवर एयरपोर्ट से उड़ान भरने के लिए जल्दी ही शुरू होगी बुकिंग

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा शहर की बगल में स्थापित हो रहे जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) से बड़ी खबर आ रही है। जेवर एयरपोर्ट की बड़ी खबर यह है कि यहां से हवाई यात्रा की उड़ान भरने के लिए फ्लाइट की टिकटों की बुकिंग जल्दी ही शुरू होने वाली है। जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) से फ्लाइट की टिकट बुकिंग शुरू होते ही उत्तर प्रदेश के नागरिकों का वह सपना पूरा हो जाएगा जब उत्तर प्रदेश की धरती पर एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट यानि कि जेवर एयरपोर्ट शुरू हो जाएगा।

जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport)  के उदघाटन की तारीख हो गई तय

जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) का उदघाटन 29 दिसंबर 2024 को होना था। जेवर एयरपोर्ट का काम अधूरा रहने के कारण जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) के उदघाटन की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है। जेवर एयरपोर्ट के उदघाटन की तारीख 17 अप्रैल 2025 तय की गयी है। 17 अप्रैल ही वह तारीख है जब 17 अप्रैल 1976 को नोएडा शहर की स्थापना हुई थी। इसी कारण जेवर एयरपोर्ट के उदघाटन की तारीख भी 17 अप्रैल रखी गयी है। आपको बतादें कि जेवर एयरपोर्ट का असली नाम नोएडा के नाम पर नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट रखा गया है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर तथा उसके आसपास के गांवों की जमीन पर स्थापित हुआ है। इस कारण इसका प्रचलित नाम जेवर एयरपोर्ट पड़ गया है। जेवर एयरपोर्ट से 17 अप्रैल को उडऩे वाली फ्लाइटस के टिकटों की बुकिंग 15 जनवरी 2025 से शुरू हो जाएगी। 15 जनवरी 2025 से कोई भी नागरिक जेवर एयरपोर्ट से फ्लाइट की बुकिंग करा सकता है।

पहली फ्लाइट से किसान करेंगे मुफ्त यात्रा

जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) से पहले दिन यानि 17 अप्रैल 2025 को 30 उड़ाने शुरू होंगी। इनमें से तीन उड़ानें इंटरनैशनल होंगी। इसके अलावा एयरपोर्ट से उडऩे वाली पहली फ्लाइट में उन किसानों को फ्री में लखनऊ ले जाया जाएगा, जिन्होंने जेवर एयरपोर्ट के लिए अपनी जमीनें दी थीं। पहले दिन तीन अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स होंगी। ये फ्लाइट्स ज्यूरिख, सिंगापुर और दुबई के लिए उड़ान भरेंगी।

Greater Noida News :

जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport)  से पहली दो उड़ानें उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लिए होंगी। पहली दो फ्लाइट में से एक केवल उन किसानों के लिए समर्पित होगी जिन्होंने एयरपोर्ट के लिए अपनी जमीन दी है। किसानों के इस समर्पण का सम्मान देने के लिए ही यह पहल की गई है। 17 अप्रैल 2025 को उद्घाटन के मौके पर एक फ्लाइट में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) समेत अन्य वीआईपी रहेंगे और एक फ्लाइट में केवल किसान रहेंगे। 210 सीट वाली इस फ्लाइट में कौन कौन किसान बैठेंगे इसकी लिस्ट जल्द ही फाइनल की जाएगी। इस प्रकार जेवर एयरपोर्ट का सपना अब जल्दी ही पूरी तरह से साकार होने वाला है। Greater Noida News :

भविष्य का सबसे सुन्दर शहर होगा न्यू नोएडा

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post