Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा (चेतना मंच)। ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) क्षेत्र में इन दिनों कारों का शीशा तोडक़र महंगा सामान चोरी करने वाले गिरोह के बदमाश सक्रिय हैं। इस गिरोह ने थाना बिसरख क्षेत्र में तीन वारदातों को अंजाम दिया। बदमाशों ने तीन कारों का शीशा तोडक़र लैपटॉप व अन्य सामान पर हाथ साफ कर दिया पीडि़तों ने थाना बिसरख में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) रॉयल नेस्ट अपार्टमेंट में रहने वाले अनुराग ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि वह अपनी कार से घर का कुछ सामान लाने के लिए समृद्धि ग्रैंड सोसायटी के पास गया था। उन्होंने अपनी कार को रॉयल नेक्स्ट सोसायटी के पास खड़ा कर दिया कुछ देर बाद जब वह वापस आया तो कार का शीशा टूटा हुआ तथा उसमें रखा लैपटॉप चेक बुक पासबुक डेबिट क्रेडिट कार्ड गाड़ी की चाबी गायब मिली।
Greater Noida News :
निराला एस्टेट सोसाइटी (Nirala Estate Society) में रहने वाले वेदनात गंजू ने दर्ज रिपोर्ट में कि वह ग्रीन आर्च मार्केट के बाहर अपनी कार खड़ी कर खरीदारी करने चले गए कुछ देर बाद जब वापस लौटे तो उन्हें कार का शीशा टूटा हुआ तथा लैपटॉप गायब था।
वही अजनारा ली गार्डन (Ajnara Lee Garden) ग्रेटर नोएडा निवासी कमल अग्रवाल ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि वह सब्जी लेने के लिए रोजा गोल चक्कर के पास गए थे। उन्होंने अपनी कार सडक़ किनारे खड़ी कर दी और सब्जी खरीदने चले गए कुछ समय बाद जब वह लौटे तो उन्हें कार का शीशा टूटा हुआ और लैपटॉप गायब मिला। बदमाशी कर में रख मोबाइल चार्ज इयरबड्स बैंक की चेक बुक तथा कंपनी का आई कार्ड भी चोरी कर ले गए।
सीवर लाइन व जमीन पर हक को लेकर नोएडा में बवाल, 19 पर FIR
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।