Thursday, 2 January 2025

ग्रेटर नोएडा में पहली बार : IVPL के पहले सीजन का आगाज, खेलते दिखेंगे कई दिग्गज क्रिकेटर

Indian Veteran Premier League : ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में आज से इंडियन वेटरन प्रीमियर…

ग्रेटर नोएडा में पहली बार : IVPL के पहले सीजन का आगाज, खेलते दिखेंगे कई दिग्गज क्रिकेटर

Indian Veteran Premier League : ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में आज से इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग (आईवीपीएल) की शुरुआत होने जा रही है। इसके लिए गुरुवार को ही वीवीआईपी यूपी और रेड कार्पेट दिल्ली की टीम स्टेडियम में पहुंच गई थी। इस मैच के लिए वीवीआईपी उत्तर प्रदेश के कप्तान सुरेश रैना, प्रवीण कुमार, हर्शेल गिब्स, ऑलराउंडर थिसारा परेरा, रजत भाटिया, मुनाफ पटेल सरीखे पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी नेट पर अभ्यास करते नजर आए थे। आपको बता दें कि यह पहली बार है जब ग्रेटर नोएडा में इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग होने जा रही है। और ये खबर सुनते ही दर्शकों के बीच इसका रोमांच सातवें आसमान पर नजर आ रहा है। हरी घास की पिच गेंदबाजों के लिए अग्नि परीक्षा लेते दिखेगी वहीं बल्लेबाजों को गेंद सीमा रेखा के बाहर पहुंचाने में मदद करेगी।

आज सहवाग और क्रिस गेल की टीम भिड़ेगी

बोर्ड ऑफ वेटरन क्रिकेट इन इंडिया (बीवीसीआई) के कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण त्यागी ने बयान देते हुए कि पिच और आउटफील्ड आइसीसी के सभी नियमों पर खरा उतर रहा है। ग्रेटर नोएडा के स्टेडियम का आकार भी सभी मायनों को पूरा कर रहा है। और इसी वजह से इस स्टेडियम को चुना गया है। बता दें कि इस स्टेडियम कि पिच को दिल्ली के फिरोज शाह कोटला के क्यूरेटर सीता राम के बेटे रवि ने तैयार किया है। जो एक बेहतरीन क्यूरेटर हैं। वहीं यूपी क्रिकेट एसोसिएशन से जुड़े एंपायर मैचों की एंपायरिंग करेंगे। हिंदी की कामेंट्री सुशील दोषी और अतुल वाशन करेंगे और अंग्रेजी की कमेंट्री महिराज और एस पिल्लई करेंगे। इसके साथ ही लाइट और साउंड हाईलेवल पर किया है, जैसे आपने International मैचों में देखा होगा। ओपनिंग सेरेमनी में केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह और केसी त्यागी मौजूद रहेंगे। 24 फरवरी को बीवीसीआइ के अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी शामिल होंगे। राजीव शुक्ला भी शिरकत करेंगे।

शुरू के पांच दिन में टिकट के प्राइस

Indian Veteran Premier League के मैच टिकट को दो कैटेगरी में डिवाइड किया गया है। एक 349 रुपये में जिसमें सात हजार टिकट है। और दूसरी 2499 रुपये हैं, जिसके 500 टिकट हैं। 2499 वाली टिकट मंहगी है, लेकिन इसमें आपको खाने की सुविधा भी मिलेगी। इसके अलावा एक टिकट पर एक दर्शक दोनों मैच देख सकेगा। पांच दिन बाद दर्शकों की संख्या बढ़ने पर टिकट के प्राइस 499 और 2899 कर दी जाएगी। वहीं इन मैचों का सीधा प्रसारण आप यूरोस्पोर्ट, डीडी स्पोर्ट्स और फैनकोड पर देख सकते है। और टिकट के लिए बुक माई-शो आपके लिए बेस्ट रहेगा।

मैचों का शेड्यूल
दिनांक समय टीम
23 फरवरी – शाम 07:00 – मुंबई चैंपियंस-तेलंगाना टाइगर्स
24 फरवरी – दोपहर 2:00 – छत्तीसगढ़ योद्धा-रेड कार्पेट दिल्ली
24 फरवरी – शाम 07:00 – वीवीआईपी उत्तर प्रदेश-राजस्थान लीजेंड़्स
25 फरवरी – दोपहर 2:00 – तेलंगाना टाइगर्स-राजस्थान लीजेंड्स
25 फरवरी – शाम 07:00 – वीवीआईपी यूपी-रेड कार्पेट दिल्ली
26 फरवरी – दोपहर 2:00 – तेलंगाना टाइगर्स-वीवीआईपी उत्तर प्रदेश
26 फरवरी – शाम 07:00 – छत्तीसगढ़ योद्धा-मुंबई चैंपियंस
27 फरवरी – दोपहर 2:00 – रेड कार्पेट दिल्ली-मुंबई चैंपियंस
27 फरवरी – शाम 07:00 – तेलंगाना टाइगर्स- छत्तीसगढ़ वारियर्स
28 फरवरी – दोपहर 2:00 – राजस्थान लीजेंड्स-छत्तीसगढ़ वारियर्स
28 फरवरी – शाम 07:00 – वीवीआईपी यूपी- मुंबई चैंपियंस
29 फरवरी – दोपहर 2:00 – वीवीआईपी यूपी- छत्तीसगढ़ वारियर्स
29 फरवरी – शाम 07:00 – राजस्थान लीजेंड्स-रेड कार्पेट दिल्ली
01 मार्च – दोपहर 2:00 – राजस्थान लीजेंड्स- मुंबई चैंपियंस
01 मार्च – शाम 07:00 – रेड कार्पेट दिल्ली-तेलंगाना टाइगर्स
02 मार्च – दोपहर 2:00 – पहला सेमी फाइनल
02 मार्च – शाम 07:00 – दूसरा सेमी फाइनल
03 मार्च – शाम 07:00 – फाइनल

टीमों के आइकोनिक खिलाड़ी

मुंबई चैंपियंस : वीरेंद्र सहवाग (कप्तान), फिल मस्टर्ड, अभिषेक झुनझुनवाला, पीटर ट्रेगो और पंकज सिंह वीवीआइपी
उत्तर प्रदेश : सुरेश रैना (कप्तान), प्रवीण कुमार, क्रिस्टोफर एमपोफू, पुनीत बिष्ट, पवन नेगी और अनुरीत सिंह
तेलंगाना टाइगर्स : क्रिस गेल (कप्तान), रिचर्ड पावेल, दिलशान मुनावीरा, सुदीप त्यागी और मनप्रीत गोनी
राजस्थान लीजेंड्स : एंजेलो परेरा (कप्तान), एस श्रीशंथ, इशान मल्होत्रा, सीकुगे प्रसन्ना और परविंदर अवाना रेड कारपेट दिल्ली : हर्शल गिब्स (कप्तान), एश्ले नर्स, थिसारा परेरा, रिचर्ड लेवी और अभिमन्यु मिथुन
छत्तीसगढ़ वारियर्स : मुनफ पटेल (कप्तान), गुरकीरत मान, असगर अफगान, नमन ओझा और मिलिंडा सिरिवर्दना

ग्रेटर नोएडा और नोएडा के क्रिकेट प्रेमियों को पहली बार ग्रेटर नोएडा में इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग देखने का मौका मिलेगा । क्रिकेट प्रेमियों में IVPL को लेकर गज़ब का उत्साह है ।

IPL 2024 की धूम : जारी हुआ शेड्यूल, इन टीमों के बीच होगा पहला मुकाबला

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post