Sunday, 12 January 2025

ग्रेटर नोएडा की केमिकल फैक्ट्री से अचानक उठने लगी आग की लपटें, 25 गोवंशों को निकाला गया बाहर

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा की एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई।…

ग्रेटर नोएडा की केमिकल फैक्ट्री से अचानक उठने लगी आग की लपटें, 25 गोवंशों को निकाला गया बाहर

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा की एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। इस घटना के दौरान फैक्ट्री में काम कर रहे कर्मचारियों ने आग के बढ़ते खतरे को देखते हुए तुरंत भागकर अपनी जान बचाई। इस आग में 25 गोवंश फंसे थे जिन्हें जेसीबी की मदद से फैक्ट्री की दीवार तोड़कर बाहर निकाला गया।

मामले की जांच शुरू

घटनास्थल पर 20 से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने के लिए पहुंचीं और काफी प्रयासों के बाद आग पर काबू पाया गया।हालांकि, आग के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। आग लगने से फैक्ट्री का भारी नुकसान हुआ और बड़े पैमाने पर कई सामान जलकर खाक हो गए हैं। फिलहाल प्रशासन और दमकल विभाग ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। Greater Noida News

दिल्ली चुनाव की कवरेज के बाद रात में लौट रहा था मीडिया कर्मी, अचानक पीछे

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post