Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा वेस्ट के शाहबेरी से लेकर गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक तक एलिवेटेड रोड बनाने की योजना को लेकर तेजी से काम चल रहा है। इस सड़क के निर्माण से ट्रैफिक जाम की समस्या से राहत मिलेगी लेकिन इसके लिए 1500 मकान और दुकानें हटाई जाएंगी। ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने इस पूरे इलाके का सर्वे पूरा कर लिया है और जल्द ही बुलडोजर चलने की संभावना है।
क्यों बनाई जा रही है यह एलिवेटेड रोड?
जानकारी के मुताबिक, शाहबेरी से क्रॉसिंग रिपब्लिक तक ट्रैफिक का भारी दबाव रहता है। यहां रोजाना लंबा जाम लगता है जिससे हजारों लोग प्रभावित होते हैं। ऐसे में एलिवेटेड रोड बनने से आसपास के लाखों लोगों को राहत मिलेगी। शाहबेरी, बिसरख, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, गाजियाबाद और नोएडा के लाखों लोगों को सीधा फायदा मिलेगा। साथ ही दिल्ली-एनसीआर के दूसरे हिस्सों में जाने वाले यात्रियों को समय की बचत होगी।
जिन लोगों के मकान-दुकान हटाई जाएंगी उन्हें…
बता दें कि, जिन लोगों के मकान और दुकानें हटाई जाएंगी उन्हें उचित मुआवजा दिया जाएगा। ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी इस मुद्दे पर विचार कर रही है और मुआवजे की राशि तय करने की प्रक्रिया जारी है। माना जा रहा है कि मुआवजा मौजूदा बाजार मूल्य के आधार पर दिया जाएगा, ताकि प्रभावित लोगों को उचित राहत मिल सके। हालांकि, अभी तक इस पर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है लेकिन जल्द ही इस पर अंतिम फैसला लिया जाएगा।
सड़क का डिजाइन और मंजूरी
सेंट्रल रोड रिसर्च इंस्टीट्यूट (CRRI) ने इस सड़क के लिए दो डिज़ाइन सुझाए थे। अथॉरिटी ने 16 मीटर चौड़ा और 800 मीटर लंबा एलिवेटेड रोड बनाने को मंजूरी दी है।अब इस प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा। ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी का कहना है कि, सर्वे के दौरान स्थानीय नेताओं और समाजसेवियों से बात की गई। अधिकतर लोगों ने इस प्रोजेक्ट को सकारात्मक कदम बताया क्योंकि इससे ट्रैफिक की समस्या खत्म होगी।
NOIDA : नोएडा में ख़राब गाड़ियों से जुड़ा नया नियम आया सामने
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।