ग्रेटर नोएडा में सपा का शक्ति प्रदर्शन, अखिलेश भरेंगे चुनावी हुंकार

पार्टी नेताओं के अनुसार, इस बैठक में लगभग 135 विधानसभा क्षेत्रों की हिस्सेदारी रही, जो इसे सिर्फ स्थानीय बैठक नहीं बल्कि प्रदेशस्तरीय शक्ति-संदेश बनाती है। सपा का कहना है कि इतनी बड़ी मौजूदगी बताती है कि ग्रेटर नोएडा–दादरी बेल्ट में चुनावी मशीनरी अब पूरी रफ्तार पकड़ चुकी है।

अखिलेश यादव
अखिलेश यादव
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar12 Jan 2026 12:01 PM
bookmark

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा की राजनीति में अब चुनावी गर्माहट साफ दिखने लगी है। समाजवादी पार्टी ने ग्रेटर नोएडा को अपने अभियान का शुरुआती केंद्र बनाते हुए दादरी विधानसभा से चुनावी शंखनाद की तैयारी कर ली है। मार्च के पहले सप्ताह में आयोजित होने वाली पीडीए भाईचारा रैली में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सीधे जनता को संबोधित करेंगे। सपा के लिए यह कार्यक्रम केवल एक रैली नहीं, बल्कि ग्रेटर नोएडा के मंच से पूरे उत्तर प्रदेश को अपनी रणनीति, ताकत और संदेश दिखाने का बड़ा सियासी दांव माना जा रहा है।

ग्रेटर नोएडा के सफीपुर गांव में हुई तैयारी बैठक

ग्रेटर नोएडा में रैली की तैयारियां अब जमीन पर उतरती दिख रही हैं। रविवार को ग्रेटर नोएडा के सफीपुर गांव में सपा ने एक रणनीतिक बैठक कर संगठन को धार दी, जिसमें करीब 30 जिलों से पहुंचे गुर्जर समाज के प्रभावशाली प्रतिनिधियों ने भाग लिया। पार्टी नेताओं के अनुसार, इस बैठक में लगभग 135 विधानसभा क्षेत्रों की हिस्सेदारी रही, जो इसे सिर्फ स्थानीय बैठक नहीं बल्कि प्रदेशस्तरीय शक्ति-संदेश बनाती है। सपा का कहना है कि इतनी बड़ी मौजूदगी बताती है कि ग्रेटर नोएडा–दादरी बेल्ट में चुनावी मशीनरी अब पूरी रफ्तार पकड़ चुकी है।

गुर्जर समाज पर विशेष फोकस

सपा की चुनावी बिसात में गुर्जर बहुल इलाकों को साधना इस बार सबसे अहम चाल मानी जा रही है। पार्टी नेतृत्व का जोर है कि पीडीए (पिछड़ा-दलित-अल्पसंख्यक) के साथ सर्व समाज को जोड़कर एक व्यापक सामाजिक मोर्चा खड़ा किया जाए, लेकिन संकेत साफ हैं कि गुर्जर समाज की भूमिका इस अभियान में केंद्र में रहेगी। यही वजह है कि सपा ने ग्रेटर नोएडा के दादरी को खास तौर पर चुना है क्योंकि यह इलाका पश्चिमी उत्तर प्रदेश की कई सीटों को जोड़ने वाली सियासी धुरी माना जाता है। पार्टी की नजर में ग्रेटर नोएडा-दादरी वही मंच है, जहां से चुनावी ‘टेक-ऑफ’ लेकर पूरे पश्चिम यूपी में असर फैलाया जा सकता है।

ग्रेटर नोएडा से सपा का सामाजिक संदेश

पार्टी सूत्रों के मुताबिक, शुरुआत में इस आयोजन को ‘गुर्जर सम्मेलन’ के तौर पर आगे बढ़ाने की तैयारी थी, लेकिन सरकार द्वारा जाति के नाम पर रैली/सम्मेलनों पर रोक का हवाला सामने आने के बाद रणनीति बदली गई और इसे “पीडीए भाईचारा रैली” का नाम दे दिया गया। सपा का दावा है कि अब यह मंच किसी एक समुदाय तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि भाईचारे और सामाजिक प्रतिनिधित्व का व्यापक संदेश लेकर उतरेगा।

दादरी रैली में दिखेगा संगठन का दम

सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और रैली संयोजक राजकुमार भाटी के मुताबिक, अगस्त से गुर्जर समाज के बीच राजनीतिक जागरूकता अभियान लगातार चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत पार्टी अब तक 20 जिलों में करीब 50 विधानसभा क्षेत्रों तक पहुंचकर पीडीए चौपालों के जरिए संगठन और जनसंपर्क को मजबूत कर चुकी है। अब सपा इसी चौपाल से मैदान वाली रणनीति को आगे बढ़ाते हुए ग्रेटर नोएडा–दादरी में एक विशाल रैली के जरिए शक्ति प्रदर्शन करने जा रही है,जिसे पार्टी अपने अभियान का टर्निंग पॉइंट मान रही है।

बैठक में किन जिलों के नेता-कार्यकर्ता पहुंचे

ग्रेटर नोएडा के सफीपुर में हुई बैठक ने यह साफ कर दिया कि दादरी की रैली को लेकर सपा ने तैयारी को प्रदेश-स्तरीय मोर्चे पर ला खड़ा किया है। बैठक में मुजफ्फरनगर से चौधरी इलम सिंह, मेरठ से उदयवीर सिंह, सहारनपुर से धर्मवीर खटाना, बाराबंकी से हसीब अहमद और गोरखपुर से तंजील गुर्जर सहित कई प्रभावशाली प्रतिनिधि मौजूद रहे। इसके साथ ही अमरोहा, बदायूं, बरेली, बागपत, बुलंदशहर, हापुड़, आगरा, फिरोजाबाद और मथुरा जैसे जिलों से भी गुर्जर नेताओं की भागीदारी रही। सपा के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा की इस जुटान ने संकेत दे दिए हैं कि अब संगठन ने दादरी रैली को जमीनी नेटवर्क और व्यापक समर्थन के सहारे बड़े अभियान में बदलने की तैयारी कर ली है।

ग्रेटर नोएडा से सपा का संदेश

सफीपुर बैठक में उमड़ी भीड़ को सपा ग्रेटर नोएडा–दादरी बेल्ट में संगठन की मजबूती का साफ संकेत मान रही है। पार्टी का तर्क है कि इतनी बड़ी भागीदारी ने यह दिखा दिया कि चुनावी मशीनरी अब सिर्फ कागज़ों पर नहीं, बल्कि जमीन पर रफ्तार पकड़ चुकी है। उधर, ग्रेटर नोएडा-दादरी से रैली का ऐलान होते ही सियासी हलचल भी तेज हो गई है और दूसरे दलों की गतिविधियां बढ़ती नजर आ रही हैं। खासतौर पर भाजपा ने भी इस क्षेत्र में अपने समीकरण दुरुस्त करने और रणनीति को धार देने के लिए अंदरूनी स्तर पर तैयारियां तेज करने के संकेत दिए हैं। Greater Noida News

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

ग्रेटर नोएडा में दोस्त निकला धोखेबाज, कोर्ट पहुंचा मामला

शिकायत के मुताबिक, अगस्त 2022 में मुकुल हरित ने निजी जरूरत बताकर 10 लाख रुपये की व्यवस्था कराने की बात कही। उसने यह भी दावा किया कि सिविल स्कोर कम होने के कारण बैंक से लोन नहीं मिल पा रहा, इसलिए दोस्त से अपने नाम पर लोन लेने की गुजारिश की।

ग्रेटर नोएडा फ्रॉड केस
ग्रेटर नोएडा फ्रॉड केस
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar09 Jan 2026 12:40 PM
bookmark

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा में दोस्ती निभाना भारतीय तटरक्षक बल (कोस्ट गार्ड) के एक नाविक को भारी पड़ गया। आरोप है कि नाविक ने दोस्त की मदद के लिए अपने नाम पर बैंक से लोन लिया, लेकिन रकम मिलने के बाद दोस्त मुकर गया। पीड़ित का कहना है कि उसके करीब 12 लाख रुपये हड़प लिए गए। मामले में थाना सूरजपुर में कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।

लॉजिस्टिक कंपनी से जुड़े दोस्त पर ठगी का आरोप

पीड़ित ललित सैनी, जो ग्रेटर नोएडा के जीटा-1 स्थित पैरामाउंट गोल्फ फॉरेस्ट में रहते हैं, ने न्यायालय में शिकायत देकर बताया कि वे भारतीय तटरक्षक बल में नाविक पद पर तैनात हैं। उनकी दोस्ती मुकुल हरित से थी, जो ग्रेटर नोएडा में रॉयल फ्रंट लॉजिस्टिक प्राइवेट लिमिटेड नाम से कंपनी से जुड़ा बताया जा रहा है।

शिकायत के मुताबिक, अगस्त 2022 में मुकुल हरित ने निजी जरूरत बताकर 10 लाख रुपये की व्यवस्था कराने की बात कही। उसने यह भी दावा किया कि सिविल स्कोर कम होने के कारण बैंक से लोन नहीं मिल पा रहा, इसलिए दोस्त से अपने नाम पर लोन लेने की गुजारिश की। पीड़ित के अनुसार, भरोसे में आकर उन्होंने बुलंदशहर स्थित आईसीआईसीआई बैंक से 5 साल के लिए ऑनलाइन 8.40 लाख रुपये का लोन लिया और 21 अक्टूबर 2022 को पूरी राशि आरोपी के खाते में ट्रांसफर कर दी।

थाना सूरजपुर पुलिस ने दर्ज किया केस

पीड़ित का कहना है कि पैसे लेते समय आरोपी ने भरोसा दिलाया था कि वह चार महीने के भीतर रकम लौटा देगा और लोन की ईएमआई समय पर भरता रहेगा। कुछ समय बाद आरोपी ने जरूरत बताकर 2 लाख रुपये और ले लिए। लेकिन तय समय बीतने पर जब पैसे वापस मांगे गए तो आरोपी ने व्यापार में नुकसान का हवाला देकर केवल करीब 10 ईएमआई के बराबर भुगतान किया और बाकी रकम टालता रहा। शिकायत में आगे दावा किया गया है कि आरोपी ने 31 जनवरी 2025 तक पूरा हिसाब चुकाने का आश्वासन दिया था। लेकिन उस दिन संपर्क करने पर आरोपी ने कथित तौर पर अभद्र व्यवहार किया, पैसे देने से इनकार किया और जान से मारने की धमकी भी दी। न्यायालय में प्रार्थना पत्र पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने थाना सूरजपुर पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए। थाना प्रभारी के अनुसार, आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। Greater Noida News

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

ग्रेटर नोएडा के दादरी में दिनदहाड़े वारदात, बेहोशी के बाद गहने गायब

पीड़िता के पति की तहरीर पर थाना दादरी पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, वहीं ग्रेटर नोएडा में आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी की कोशिशें तेज कर दी गई हैं।

पुलिस ने CCTV के आधार पर जांच बढ़ाई
पुलिस ने CCTV के आधार पर जांच बढ़ाई
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar08 Jan 2026 03:25 PM
bookmark

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के दादरी कस्बे में मंगलवार शाम सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ाने वाली एक सनसनीखेज वारदात सामने आई। दवा लेने निकली महिला को एक अज्ञात युवक ने बहाने से पास बुलाया और नशीला पदार्थ सुंघाकर कुछ ही पलों में बेहोश कर दिया। इसके बाद आरोपी महिला के कानों के सोने के कुंडल और हाथ की अंगूठियां उतारकर मौके से फरार हो गया। पीड़िता के पति की तहरीर पर थाना दादरी पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, वहीं ग्रेटर नोएडा में आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी की कोशिशें तेज कर दी गई हैं।

चंद मिनटों में खेल कर गया शातिर

पीड़ित पक्ष के अनुसार, दादरी कस्बा निवासी कैलाश कुमार चौहान की पत्नी पुष्पा चौहान 6 जनवरी की शाम रेलवे रोड स्थित आकाश मेडिकल स्टोर पर दवा लेने गई थीं। दवा लेने के बाद जैसे ही वह सड़क पर निकलीं, तभी एक अज्ञात युवक उनके पास आया। आरोप है कि युवक ने बातचीत के दौरान पुष्पा चौहान के हाथ में एक पॉलिथीन दी और उसे सुंघा दिया। कुछ ही देर में महिला बेहोश होकर गिर पड़ी।

थाना दादरी में रिपोर्ट दर्ज

होश में आने पर महिला को पता चला कि उसके कानों से सोने के कुंडल और हाथ से दो सोने की अंगूठियां गायब हैं। पीड़िता ने आसपास आरोपी को ढूंढने की कोशिश की, लेकिन वह मौके से फरार हो चुका था। इसके बाद परिजनों को सूचना दी गई और पुलिस को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी गई। थाना दादरी पुलिस का कहना है कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपी की पहचान करने की कोशिश की जा रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। Greater Noida News

संबंधित खबरें