ग्रेटर नोएडा में किसान कोटे के प्लॉट के नाम पर ठगी, लाखों रुपये हड़पे

जगदीप का कहना है कि उसने चेक और आरटीजीएस के माध्यम से 8.90 लाख रुपये आरोपियों को दे दिए और 21 अप्रैल 2023 को दादरी तहसील स्थित सब-रजिस्ट्रार कार्यालय में प्लॉट से जुड़ा रजिस्टर्ड एग्रीमेंट भी करा लिया।

ग्रेटर नोएडा में प्रॉपर्टी डील के नाम पर ठगी
ग्रेटर नोएडा में प्रॉपर्टी डील के नाम पर ठगी
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar03 Jan 2026 03:39 PM
bookmark

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर क्षेत्र में किसान कोटे के प्लॉट के नाम पर फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है। आरोप है कि ग्राम सैनी निवासी एक व्यक्ति से प्लॉट दिलाने का भरोसा देकर 8.90 लाख रुपये हड़प लिए गए। पीड़ित की शिकायत पर न्यायालय के निर्देश के बाद सूरजपुर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कब्जा मांगते ही शुरू हुई टालमटोल

पीड़ित जगदीप के मुताबिक, वह प्रॉपर्टी डीलर आदेश भाटी के जरिए मोहित, वेद प्रकाश, अमित कुमार और कुंता देवी के संपर्क में आया। आरोपियों ने दावा किया कि ग्रेटर नोएडा के गांव पाली में उनके पास 6 प्रतिशत किसान कोटे का प्लॉट है। बातचीत के बाद 9 लाख रुपये में सौदा तय हुआ। जगदीप का कहना है कि उसने चेक और आरटीजीएस के माध्यम से 8.90 लाख रुपये आरोपियों को दे दिए और 21 अप्रैल 2023 को दादरी तहसील स्थित सब-रजिस्ट्रार कार्यालय में प्लॉट से जुड़ा रजिस्टर्ड एग्रीमेंट भी करा लिया। आरोप है कि इसके बाद जब जगदीप ने ग्रेटर नोएडा में प्लॉट का कब्जा लेने के लिए आरोपियों से संपर्क किया तो वह टालमटोल करने लगे। कुछ समय बाद आरोपियों ने कथित तौर पर कहा कि अब प्लॉट की कीमत बढ़ गई है, इसलिए 10 लाख रुपये अतिरिक्त देने होंगे। पीड़ित के अनुसार, अतिरिक्त रकम न देने पर आरोपियों ने जीपीए (GPA) करने से इनकार कर दिया।

कोर्ट के आदेश पर सूरजपुर थाने में केस दर्ज

जगदीप ने आरोप लगाया कि 18 सितंबर 2025 को आरोपियों ने उसे बातचीत के बहाने देवल बुलाया, जहां उसके साथ गाली-गलौज और मारपीट की गई तथा जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़ित का कहना है कि आरोपियों ने पैसे मांगने पर हत्या तक की धमकी दी। मामले में जगदीप ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया था। सुनवाई के बाद कोर्ट ने ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर पुलिस को केस दर्ज करने के निर्देश दिए। पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है। Greater Noida News

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

ग्रेटर नोएडा में मामूली विवाद ने लिया हिंसक मोड़, दुकानदार पर हमला

पीड़ित हिमांशु गोयल, निवासी शिवनगर रेलवे रोड, दादरी (ग्रेटर नोएडा) ने पुलिस को बताया कि रेलवे रोड पर उनकी मयंक इलेक्ट्रॉनिक नाम से दुकान है। करीब तीन महीने पहले दिलशाद नाम का युवक उनकी दुकान से फ्री डिश का बॉक्स लेकर गया था।

ग्रेटर नोएडा के दादरी में सरेबाजार हंगामा
ग्रेटर नोएडा के दादरी में सरेबाजार हंगामा
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar03 Jan 2026 01:38 PM
bookmark

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के दादरी क्षेत्र में फ्री डिश के खराब बॉक्स को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि एक दुकानदार को सरेबाजार पीटकर घायल कर दिया गया। आरोप है कि मारपीट के साथ-साथ दुकान के शीशे और सामान में तोड़फोड़ भी की गई। पीड़ित की शिकायत पर थाना दादरी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित हिमांशु गोयल, निवासी शिवनगर रेलवे रोड, दादरी (ग्रेटर नोएडा) ने पुलिस को बताया कि रेलवे रोड पर उनकी मयंक इलेक्ट्रॉनिक नाम से दुकान है। करीब तीन महीने पहले दिलशाद नाम का युवक उनकी दुकान से फ्री डिश का बॉक्स लेकर गया था।

फ्री डिश बॉक्स विवाद बना हिंसा की वजह

पीड़ित के मुताबिक 1 जनवरी को दिलशाद फिर दुकान पर पहुंचा और बॉक्स को खराब बताते हुए उसे बदलने की मांग करने लगा। हिमांशु का कहना है कि उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक सामान को लेकर गारंटी न होने की बात कहते हुए बॉक्स बदलने में असमर्थता जताई। इसी बात पर दिलशाद ने कथित तौर पर धमकी दी और वहां से चला गया। कुछ देर बाद आरोप है कि दिलशाद अपने साथ अल्ताफ (पुत्र साबिर) और करीब 15 अज्ञात युवकों को लेकर वापस दुकान पर आया। पीड़ित के अनुसार ग्रेटर नोएडा के दादरी बाजार में दुकान के अंदर गाली-गलौज शुरू हुई और विरोध करने पर सभी ने मिलकर मारपीट की। इस दौरान दुकान के शीशे और अन्य सामान को क्षतिग्रस्त कर दिया गया।

पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज

पीड़ित का आरोप है कि हमले के बाद आरोपी पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। हिमांशु के मुताबिक ग्रेटर नोएडा के व्यस्त बाजार में हुई इस घटना से स्थानीय व्यापारियों और लोगों में दहशत का माहौल है। वहीं, थाना दादरी पुलिस का कहना है कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर नामजद व अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। Greater Noida News

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

ग्रेटर नोएडा में चोरी की बाइक संग पकड़ा गया वाहन चोर

गिरफ्तारी के वक्त आरोपी की तलाशी में एक चाकू भी मिला, जिससे इलाके में वारदात की आशंका और गंभीर हो गई। पुलिस अब आरोपी के नेटवर्क और पहले की चोरी की कड़ियों को जोड़ने में जुटी है।

ग्रेटर नोएडा स्टोलन बाइक केस
ग्रेटर नोएडा स्टोलन बाइक केस
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar02 Jan 2026 01:29 PM
bookmark

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा में वाहन चोरी पर शिकंजा कसने के लिए चल रहे विशेष अभियान के तहत थाना फेस-2 पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। ग्रेटर नोएडा पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान एक शातिर वाहन चोर को दबोचते हुए उसके कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है। गिरफ्तारी के वक्त आरोपी की तलाशी में एक चाकू भी मिला, जिससे इलाके में वारदात की आशंका और गंभीर हो गई। पुलिस अब आरोपी के नेटवर्क और पहले की चोरी की कड़ियों को जोड़ने में जुटी है।

फेस-2 पुलिस की सतर्कता से पकड़ा गया संदिग्ध

थाना प्रभारी अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-81 में फेस-2 पुलिस की टीम संदिग्ध वाहनों की सघन जांच कर रही थी। इसी दौरान एक बाइक सवार को रुकने का संकेत दिया गया, लेकिन वह पुलिस को देखकर घबरा गया और पीछे मुड़कर भागने की कोशिश करने लगा। हड़बड़ी में उसकी बाइक फिसलकर सड़क पर गिर पड़ी, और इसी चूक ने उसे बचने का मौका नहीं दिया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर ही युवक को दबोच लिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

पूछताछ में हुई पहचान

पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सलीम पुत्र मंगल खान, निवासी ककराला बताया। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने कबूल किया कि यह मोटरसाइकिल उसने करीब पांच साल पहले आगरबस्ती क्षेत्र में एक मकान के सामने से चोरी की थी। पुलिस से बचने और पहचान छुपाने के लिए उसने चोरी की बाइक पर अपनी पुरानी बाइक की नंबर प्लेट लगा रखी थी और उसी नंबर के सहारे लंबे समय से ग्रेटर नोएडा में बाइक चला रहा था। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश कर दिया गया है। साथ ही, यह भी जांच की जा रही है कि आरोपी ग्रेटर नोएडा और आसपास के इलाकों में अन्य वाहन चोरी की वारदातों में शामिल रहा है या नहीं। Greater Noida News


संबंधित खबरें