ग्रेटर नोएडा में प्लॉट पर कब्जे को लेकर फायरिंग, मजदूर के पैर में लगी गोली

आरोप है कि पिता–पुत्र ने उसी समय फोन कर अपने साथियों को बुला लिया। कुछ ही समय बाद ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में चलने वाली ब्लैक रंग की स्कॉर्पियो में सवार होकर राहुल निवासी चचूरा और अरुण केडी निवासी इमलिया गांव वहां पहुंच गए। गाड़ी से उतरते ही आरोपियों ने माहौल बिगाड़ते हुए पिस्टल निकाल ली।

ग्रेटर नोएडा के निर्माणाधीन प्लॉट पर ताबड़तोड़ फायरिंग, घायल हुआ मजदूर
ग्रेटर नोएडा के निर्माणाधीन प्लॉट पर ताबड़तोड़ फायरिंग, घायल हुआ मजदूर
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar04 Dec 2025 04:48 PM
bookmark

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के बिलासपुर रोड पर प्लॉट पर कब्जे के विवाद ने बुधवार को खतरनाक मोड़ ले लिया। दिनदहाड़े कुछ लोगों ने निर्माणाधीन प्लॉट पर पहुंचकर फायरिंग कर दी, जिसमें वहां काम कर रहा एक मजदूर पैर में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। वारदात के बाद आसपास के इलाके में अफरा–तफरी मच गई। ग्रेटर नोएडा की थाना दनकौर पुलिस ने मामले में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि बाकी तीन की तलाश जारी है।

ग्रेटर नोएडा के बिलासपुर रोड पर चल रहा था नींव भरने का काम

ग्राम ननुआ का राजपुर निवासी राकेश कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका ग्रेटर नोएडा के बिलासपुर रोड पर किसान आदर्श इंटर कॉलेज के पास एक प्लॉट है। 3 दिसंबर को वह अपने भाई पवन और भतीजे आर्यन के साथ प्लॉट की नींव भरवाने का काम करवा रहा था। इसी दौरान सुबह करीब 10:30 बजे मोहल्ला प्रेमपुरी निवासी सुनीत अपने बेटे ईशु उर्फ विवेक मांगलिक के साथ मौके पर पहुंचा। दोनों ने प्लॉट को अपना बताते हुए निर्माण कार्य रुकवा दिया और आपत्ति जतानी शुरू कर दी। राकेश के मुताबिक उसने सुनीत और ईशु से प्लॉट के कागजात दिखाने को कहा, तो दोनों गाली–गलौज पर उतर आए। आरोप है कि पिता–पुत्र ने उसी समय फोन कर अपने साथियों को बुला लिया। कुछ ही समय बाद ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में चलने वाली ब्लैक रंग की स्कॉर्पियो में सवार होकर राहुल निवासी चचूरा और अरुण केडी निवासी इमलिया गांव वहां पहुंच गए। गाड़ी से उतरते ही आरोपियों ने माहौल बिगाड़ते हुए पिस्टल निकाल ली।

स्कॉर्पियो से उतरते ही शुरू हुई फायरिंग

तहरीर के अनुसार, राहुल और उसके साथियों ने आते ही प्लॉट पर खड़े लोगों को धमकाते हुए फायरिंग शुरू कर दी। आरोपियों द्वारा चलाई गई गोलियों में से एक गोली प्लॉट पर काम कर रहे मजदूर अमित के पैर में जा लगी। गोली लगते ही अमित जमीन पर गिर पड़ा और ग्रेटर नोएडा के इस हिस्से में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। राकेश का कहना है कि उसने और उसके परिजनों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। फायरिंग के बीच आसपास के लोग भी सहम गए और कई देर तक इलाके में दहशत का माहौल बना रहा।

घायल को डाढ़ा अस्पताल ले जाया गया

पीड़ित के अनुसार, जाते–जाते आरोपियों ने धमकी दी कि भविष्य में प्लॉट पर दोबारा काम शुरू किया तो परिणाम गंभीर होंगे। इसके बाद चारों आरोपी अपनी स्कॉर्पियो में सवार होकर ग्रेटर नोएडा क्षेत्र से फरार हो गए। घटना के बाद राकेश और उसके परिजनों ने घायल मजदूर अमित को डाढ़ा स्थित सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया और थाना दनकौर पुलिस को सूचना दी। फिलहाल अमित का इलाज चल रहा है। थाना दनकौर प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर सुनीत, ईशु उर्फ विवेक मांगलिक, अरुण केडी और राहुल के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। ग्रेटर नोएडा पुलिस की टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य तीन की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। Greater Noida News

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

ग्रेटर नोएडा में सौतले बाप की हैवानियत, मासूम बच्चों को नाले में फेंका

मासूम बच्चों ने सिसकते हुए बताया कि “पापा आशीष” ने ही उन्हें नाले में फेंका है। यह सुनकर राहगीर भी दंग रह गए। सोमवीर और अन्य लोगों ने तुरंत बच्चों को ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के नजदीकी अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचाया और थाना सेक्टर-142 पुलिस को सूचना दी।

ग्रेटर नोएडा पुलिस की दबिश के बाद पकड़ा गया दरिंदा पिता
ग्रेटर नोएडा पुलिस की दबिश के बाद पकड़ा गया दरिंदा पिता
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar04 Dec 2025 04:30 PM
bookmark

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा में सौतेले बच्चों से पीछा छुड़ाने की सनक में एक शख्स ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं। ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में सौतेले पिता ने महज डेढ़–दो हाथ के मासूम बच्चों को नाले में फेंककर जान से मारने की कोशिश की। गनीमत रही कि समय पर राहगीर पहुंच गए, जिन्होंने दोनों को नाले से निकालकर उनकी जिंदगी बचा ली। थाना सेक्टर-142 पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी सौतेले बाप को गिरफ्तार कर लिया है।

ग्रेटर नोएडा में नाले से गूंजती रही बच्चों की चीख

जैप्टो में काम करने वाले सोमवीर सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 2 नवंबर की रात वह अपने साथी दीनबंधु के साथ पैदल जा रहे थे। जब वे ग्रेटर नोएडा के चौहान मार्केट तिराहे के पास पारस टिएरा सोसायटी के निकट पहुंचे, तो नाले की तरफ से बच्चों के तेज रोने की आवाज सुनाई दी। आवाज लगातार आने पर दोनों नाले के किनारे पहुंचे, तो देखा कि नाले के कीचड़ में एक छोटा लड़का और एक बच्ची बुरी तरह फंसे हुए रो रहे हैं। दोनों ने हिम्मत कर नाले में उतरकर बच्चों को ऊपर खींचा और सुरक्षित बाहर निकाला। बाहर आने के बाद बच्चों ने अपना परिचय कल्लू (उम्र लगभग ढाई वर्ष) और नित्तर (उम्र लगभग 4 वर्ष) के रूप में दिया। मासूम बच्चों ने सिसकते हुए बताया कि “पापा आशीष” ने ही उन्हें नाले में फेंका है। यह सुनकर राहगीर भी दंग रह गए। सोमवीर और अन्य लोगों ने तुरंत बच्चों को ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के नजदीकी अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचाया और थाना सेक्टर-142 पुलिस को सूचना दी।

ग्रेटर नोएडा पुलिस की त्वरित कार्रवाई सौतेला बाप गिरफ्तार

थाना सेक्टर-142 प्रभारी विनोद मिश्रा के अनुसार, शिकायत मिलते ही ग्रेटर नोएडा पुलिस ने आरोपी आशीष के खिलाफ हत्या के प्रयास (एटेम्प्ट टू मर्डर) की धाराओं में केस दर्ज किया। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आशीष मूल रूप से कानपुर का रहने वाला है और बच्चों की मां से उसकी दूसरी शादी है। वह अपनी पत्नी और इन दोनों सौतेले बच्चों के साथ ग्रेटर नोएडा के शहदरा गांव इलाके में किराये के मकान में रह रहा था। पुलिस जांच में यह बात निकली कि आशीष सौतेले बच्चों से छुटकारा पाना चाहता था। इसी नफरत के चलते उसने बच्चों को जान से मारने के इरादे से नाले में फेंक दिया और ऐसे ही ग्रेटर नोएडा स्थित अपने किराये के घर लौट गया मानो कुछ हुआ ही न हो। जांच पड़ताल के बाद ग्रेटर नोएडा पुलिस ने आरोपी आशीष को दबोचकर गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि उपचार के बाद दोनों मासूम बच्चों को उनकी मां के सुपुर्द कर दिया गया है। ग्रेटर नोएडा में इस दिल दहला देने वाली घटना की व्यापक चर्चा है और लोग सौतेले बाप की इस क्रूर हरकत की कड़ी निंदा कर रहे हैं। पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है। Greater Noida News


 

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

“गोवा चलने” के बहाने हनी ट्रैप, ग्रेटर नोएडा के अधेड़ से 5 लाख की ठगी

भरोसे की इसी डोर में बंधे इस व्यक्ति से ग्रेटर नोएडा में धीरे–धीरे हजारों रुपये ऐंठे गए और आखिर में निहाल देव पार्क में बुलाकर 5 लाख रुपये लूट लिए गए। रमेश के मुताबिक, विनीक्षा ने उन्हें यकीन दिलाया कि वह उनसे शादी करना चाहती है।

ऑनलाइन दोस्ती का खतरनाक अंजाम, ग्रेटर नोएडा में शादी के नाम पर बड़ी ठगी
ऑनलाइन दोस्ती का खतरनाक अंजाम, ग्रेटर नोएडा में शादी के नाम पर बड़ी ठगी
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar04 Dec 2025 01:19 PM
bookmark

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा में ऑनलाइन दोस्ती का खौफनाक चेहरा सामने आया है। अविवाहित अधेड़ उम्र के एक शख्स को युवती ने पहले प्यार का झांसा दिया, फिर शादी और गोवा घूमने का सपना दिखाकर हनी ट्रैप में फंसा लिया। भरोसे की इसी डोर में बंधे इस व्यक्ति से ग्रेटर नोएडा में धीरे–धीरे हजारों रुपये ऐंठे गए और आखिर में निहाल देव पार्क में बुलाकर 5 लाख रुपये लूट लिए गए।

फोन पर शुरू हुई दोस्ती

थाना कासना क्षेत्र के भनौता खेड़ी गांव के रहने वाले 51 वर्षीय रमेश (काल्पनिक नाम) ने ग्रेटर नोएडा पुलिस को दी शिकायत में बताया कि कुछ दिन पहले उनके मोबाइल पर खुद को विनीक्षा बताने वाली एक युवती का फोन आया। ग्रेटर नोएडा में रहने की बात कहकर युवती उनसे मीठे–मीठे लहजे में बातें करने लगी। धीरे–धीरे फोन कॉल्स का सिलसिला बढ़ा और बातचीत प्रेम प्रस्तावों तक पहुंच गई। रमेश के मुताबिक, विनीक्षा ने उन्हें यकीन दिलाया कि वह उनसे शादी करना चाहती है। इसी दौरान ग्रेटर नोएडा में रहने वाली उसकी एक दोस्त खुशी भी फोन पर रमेश से बात करने लगी।

जरूरत बताकर खाते में मंगाए पैसे

शिकायत के अनुसार, विनीक्षा और खुशी ने समय–समय पर अपनी आर्थिक परेशानी का हवाला देकर रमेश से मदद मांगी। ग्रेटर नोएडा में बैठे–बैठे ही रमेश ने भरोसा करके दोनों के खाते में किस्तों में करीब 50 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। उन्हें लगा कि वह अपनी होने वाली पत्नी और उसकी सहेली की मदद कर रहे हैं। रमेश ने बताया कि कुछ दिन पहले विनीक्षा ने उनसे कहा कि वह ग्रेटर नोएडा से शादी के बाद उन्हें गोवा घुमाने ले जाएगी। बाद में उसने प्रस्ताव रखा कि शादी से पहले ही दोनों गोवा घूमने चलेंगे और खर्च के नाम पर 5 लाख रुपये की व्यवस्था करने को कहा। विनीक्षा के कहने पर रमेश 29 नवंबर को 5 लाख रुपये लेकर ग्रेटर नोएडा के कासना स्थित निहाल देव पार्क पहुंचे। वहां पहले से विनीक्षा और खुशी मौजूद थीं। तीनों के बीच बातचीत चल ही रही थी कि तभी दो युवक भी पार्क में आ गए और रमेश की वीडियो बनाने लगे।

मारपीट, धमकी और 5 लाख की लूट

रमेश के अनुसार, जब उन्होंने वीडियो बनाते देख आपत्ति जताई तो दोनों युवकों ने उनके साथ गाली–गलौज और मारपीट शुरू कर दी। इसी बीच विनीक्षा, खुशी और दोनों युवकों ने मिलकर रमेश के पास रखे 5 लाख रुपये छीन लिए। आरोप है कि चारों ने धमकी दी कि अगर रमेश ने ग्रेटर नोएडा में कहीं शिकायत की या किसी को कुछ बताया, तो उसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर उसकी बदनामी कर देंगे। लोक–लाज के डर से रमेश दो दिन तक चुप रहे और ग्रेटर नोएडा में अपने ही घरवालों से भी सच छिपाए रखा। Greater Noida News

संबंधित खबरें